"HPZ टोकन" ऐप स्कैम में फंसी वेदा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जानिए क्या है पूरा मामला: Tamannaah Money Laundering Case
Tamannaah Money Laundering Case

Tamannaah Money Laundering Case: सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सुपरहिट फिल्म वेदा में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग “आज की रात”…से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन, हाल ही तमन्ना भाटिया के बारे में बात करें तो अब वे एक कठिन स्थिति में फंस चुकी हैं। और ED के लीगल केस में फंसकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिन 17 अक्टूबर को एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में आईपीएल 2023 मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ED द्वारा पूछताछ की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग का ये केस HPZ टोकन मोबाइल ऐप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आप भी HPZ टोकन मोबाइल ऐप और इस पूरे मामले से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया किस तरह जुड़ी हैं, ये जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

Also read: फरदीन खान की पत्नी नताशा कौन हैं? जिसकी वजह से इन्होंने खो दिए अपने जुड़वां बच्चे?: Fardeen Khan Wife

जानिए क्या है, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से जुड़ा HPZ टोकन स्कैम केस: Tamannaah Money Laundering Case

रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिन 17 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में मनी लांड्रिंग और HPZ टोकन स्कैम केस के सिलसिले में ED द्वारा लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें, एचपीजेड टोकन मोबाइल एप्लीकेशन ने बिटकॉइन और क्रिप्टोकरंसी माइनिंग के बहाने कई इन्वेस्टर्स को 57 हजार रुपए इन्वेस्ट करने के बदले हर रोज 4 हजार रुपए देने का वादा करके ठगा है।

एचपीजेड टोकन स्कैम केस में आखिर क्यों हुई तमन्ना भाटिया से पूछताछ : Tamanna Bhatia Money Laundering Case

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही बीते गुरुवार 17 अक्टूबर को ED ऑफिशल्स के द्वारा HPZ टोकन स्कैम केस के सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में लगभग 8 घंटो तक पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है, कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया गुवाहाटी में पूछताछ के लिए अपनी मां के साथ पेश हुई थी। जहां उनसे इस HPZ टोकन मोबाइल एप्लीकेशन को प्रमोट करने या बढ़ावा देने के लिए पूछताछ की गई थी।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के खिलाफ कोई बड़ा आरोप दर्ज नहीं है। बल्कि एक्ट्रेस से पूछताछ का विशेष मुद्दा HPZ टोकन मोबाइल एप्लीकेशन से संबंधित इवेंट में सेलिब्रिटी अपीयरेंस से जुड़ा हुआ हो सकता है। जिसके लिए तमन्ना भाटिया चार्ज कर चुकी हैं।

इस मामले में एक बार पहले भी ईडी तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुला चुके हैं। जिसमें एक्ट्रेस वर्क कमिटमेंट्स के चलते शामिल नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा आपको बता दें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार पहले भी महादेव बेटिंग ऐप स्कैम के चलते ईडी के सवालों में घिर चुकी हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...