live separately
Do not force your daughter to live separately from the family

Make Husband-Wife Relationship Strong: हर रिश्ते में जरूरी है कि आप उसको किस तरह उसे निभा रहे है। क्योंकि कोई भी रिश्ता आपसी समझदारी और विश्वास पर चलता है। और यदि आपने उसको ही नहीं समझा तो आपके लिए रिश्ता निभाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसी तरह पति पत्नी का रिश्ता भी अहम होता है। अगर वह एक बार टूट जाए तो उसको जोड़ना बेहद मुश्किल होता है। और वैसे भी यह  एक ऐसा रिश्ता है जो कई उतार चढ़ाव से गुजरता है। जो हर परेशानी को साथ साथ झेलता है। तो ऐसे में जरूरी है कि हमें इस रिश्ते को बचाए रखने के लिए काफी त्याग करने पडते है। और यदि आपके बीच विश्वास टूटा है और इतनी अधिक लड़ाई हो गई है कि दोबारा से रिश्तेे को निभाना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में जरूरी है कि आप इन बातों पर ध्यान दें।

Also read: क्‍या है फबिंग, जो डाल रही है रिश्‍तों पर प्रभाव: Phubbing Effects Relationships

bhaavanaatmak roop se majaboot karana
bhaavanaatmak roop se majaboot karana

जरूरी है कि आप दोनों को भावनात्मक रूप से एक दूसरे के पास आना। क्योंकि यदि आपके रिश्ते में फिलिंग ही नहीं होगी। तो आपका रिश्ता कैसे मजबूत होगा। भावनात्मक जुड़ाव जब होगा जब आप एक दूसरे के उपर विश्वास करेंगे। साथ ही एक दूसरे से खुलकर बात करना,समय बिताना और कोई ऐसे कार्य जिसमें आप एक दूसरे का हाथ बटा सके। जिससे एक दूसरे का साथ से आप रिश्ते को मजबूत कर सकेंगे।

यदि आपको काफी अफसोस हो रहा है कि आपकी वजह से पार्टनर को काफी दिक्कत हुई है तो जरूरी है कि रिश्ते में फिर से सुधार के लिए उसे थोड़ा समय दें। क्योंकि यदि आपको उसके पीछे पड़े रहेंगे। तो शायद वह आपको सही से समझ न पाए। और उसे जबरदस्ती जैसा महसूस होने लगे। ऐसे बेहद जरूरी है कि आपस में स्पेस देना। जैसे समय बितेगा आपके पार्टनर को भी अपने रिश्ते को लेकर अहसास होने लगेगा कि उसको आपकी जरूरत है। तो आप उनको ज्यादा कॉल और मैसेज करके उनके पीछे न पड़े।

गलती को नहीं मानना किसी भी रिश्ते को किसी भी तरह मजबूत नहीं बना सकता है। रिश्ता नहीं टूटे तो इसके लिए जरूरी है कि यदि आपसे गलती हुई है तो आप उस गलती को स्वीकारे। न कि उसको नजरअंदाज करे। कई बार देखने में आता है जिसकी गलती होती है वह अपनी गलती को मानने की बजाए दूसरे पार्टनर पर उस गलती को थोपने की कोशिश करता है यदि आपको अपने रिश्ते को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रहे है तो जरूरी है कि अपनी गलती को मान लें और नई शुरूआत करें।

किसी भी रिश्ते में त्याग या समर्पण सबसे बड़ी चीज होती है। हमेशा ऐसा नहीं होता है कि आप अपने पार्टनर से ही इसकी उम्मीद लगाएं रखें कि वह ही आपके लिए किसी भी चीज का त्याग करें। रिश्ते में बैलेंस बनाए रखने के लिए जरूरी है आपस में त्याग की भावना का होना जरूरी। जैसे कि आप जिस चीज को पहले से ही करते चले आ रहे है या फिर कुछ चीजें आपकी आदत में शामिल है। और उससे आपके पार्टनर को किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो ऐसे में जरूरी है कि आप उनके लिए उसे त्याग दे। जिससे की उन्हे दिक्कत न हो। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। साथ ही यदि इसी की वजह से आपके रिश्ते में दरार बढ़ती जा रही है तो उस वजह को ही खत्म कर दें और आगे बढ़े।