इन गलतियां के चलते पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ती हैं दूरियां, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसा? : Husband Wife Relationship Tips
Husband Wife Relationship Tips

Husband-Wife Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। रिश्ते तो सभी के बनते हैं लेकिन किसी के रिलेशनशिप बहुत अच्छे होते हैं और किसी के बुरे। किसी के साथ पूरी जिंदगी गुजारना हो तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण अच्छे खासे रिश्ते में भी खटास आ जाते हैं।कई बार पार्टनर्स को एक साथ एडजस्ट करने में समस्याएं आने लगती हैं। अगर एक दूसरे के पसंद, नापसंद का ख्याल ना रखें तो छोटी-छोटी बातें रिश्ते के टूटने का कारण बन जाती हैं। आज जमाना बदल चुका है। तलाक तो बहुत आम बात हो गई है क्योंकि लड़के और लड़कियां दोनों ही इक्वलिटी और फ्रीडम में विश्वास करते हैं।

आज के समय में रिश्ते को बचाने के लिए पहले से ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां जिनसे आपकी शादीशुदा रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं।

Husband-Wife Relationship Tips
Tips For a Healthy And Strong Relationship After Marriage

कोई भी रिश्ता दो लोगों का होता है। दो अलग-अलग लोग का विचार और नेचर अलग-अलग होता है। वाद विवाद और असहमति होना तो आम बात होती है लेकिन अगर आप आपसी वाद विवाद में किसी तीसरे को शामिल करते हैं तो यह रिश्ते की सबसे बड़ी कमजोरी हो जाती है। जिन दो लोगो को साथ में रहना है उन दोनों को आपस में ही यह सब सुलझा लेना चाहिए। क्योंकि तीसरा इंसान आपके रिश्ते को इतनी गहराई से नहीं समझ सकता और उसके विचार कभी भी आप दोनों के रिश्ते के लिए हंड्रेड परसेंट सही नहीं हो सकते।

अगर शादीशुदा कपल्स एक दूसरे की बात को ना समझ कर अपनी बात ही ऊपर रखते हैं तो यह भी रिश्ते में दूरियां पैदा करता है। रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की बातों को सुनना और समझना चाहिए और जहां तक पॉसिबल हो अपने पार्टनर की सही बात की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। यह भावना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए कि सिर्फ मेरी ही बात सही है।

space in relationships
Importance of space in relationships

शादी के बाद भी दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखना चाहिए। सभी की अलग पर्सनालिटी होती है। सबके अलग ड्रीम्स और एम्स होते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को अपना पर्सनल स्पेस देना होता है। पर्सनल स्पेस का मतलब यह नहीं होता है कि आप अपने पार्टनर के साथ समय न बिताएं पर उनके पर्सनल स्पेस, जिसमें उनके खुद की फैमिली और फ्रेंड्स आते हैं उसकी भी इज्जत करनी चाहिए।

शादीशुदा रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी होता है एक दूसरे से बातों को खुलकर कहना। कई बार पार्टनर्स अपनी बातों को खुलकर नहीं कह पाते हैं और मन ही मन चीज पायलट होने लगती है। फिर अचानक किसी दिन गुस्सा फूट जाता है, जिसकी वजह से गुस्से में हम ऐसी बातें बोल देते हैं जो कि दूसरे व्यक्ति को काफी हर्ट कर सकता है। किसी भी रिश्ते को बेहतर तरीके से चलने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कम्युनिकेशन। कम्युनिकेशन गैप होने के कारण रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग की कमी होती है और दूरियां बढ़ती चली जाती हैं।