Husband -wife Relationship
Husband -wife Relationship

Husband-Wife Relationship: रिश्ते की गाड़ी को चलाने के लिए कई एफर्ट लगाने की जरूरत पड़ती है। रिलेशनशिप में प्यार, भरोसा, मजबूती और नजदीकियां बनी रहे, इसके लिए कपल्स को बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत है। रिश्ते में हल्की-फुल्की नोकझोंक होना आम बात है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नोकझोंक इतनी न बढ़ जाए कि आप एक ही घर में एक साथ रहकर भी अलग-थलग रहने लगे। अगर ऐसी कुछ स्थिति आपके रिश्ते में भी बनती दिख रही है तो सही समय पर कदम उठाने की जरूरत है, जिससे की पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो और रिश्ता टूटने से बच सके। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिसे फॉलो कर आप अपने खूबसूरत रिश्ते में फिर ने प्यार का नयापन ला सकते हैं और नीरस रिलेशनशिप को खुशनुमा बना सकते हैं।


एक ही समय पर साथ सोएं

Husband Wife Relationship
Husband Wife Relationship

मॉर्डन लाइफस्टाइल में ज्यादातर पति-पत्नी दोनों कामकाजी होते हैं। जॉब टाइमिंग के कारण एक साथ समय बिताना जैसे एक साथ शॉपिंग पर जाना, एक साथ खाना खाना, बच्चों को संभालना, घर के अन्य काम नहीं हो पाते। क्योंकि दोनों को अपने-अपने काम के लिए समय निकालना पड़ता है। ऐसे में कई चीजों का हल निकालना या इसमें बदलाव करना संभव तो नहीं है। लेकिन यह कोशिश करें कि कम से कम आप दोनों के सोने का समय सेम हो। क्योंकि पति-पत्नी का अलग-अलग समय पर सोना ही रिश्ते में खटास का कारण बनता है। अलग-अलग समय पर सोने के कारण कपल्स के बीच बातचीत कम होने लगती है, रोमांस कम होता है और झगड़े बढ़ने लगते हैं।


मन में न रखें कोई शिकवा-शिकायत

 Relationship tips
Relationship tips

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता कि आप किसी भी विषय पर अपने पार्टनर से खुलकर बात कर सकते हैं। हालांकि कई बार पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करना मुश्किल भी होता है। लेकिन मन में शिकवा, शिकायत या कोई भी बात रखने से समस्या का हल भी नहीं होता। इसलिए पार्टनर को अपने साथ हमेशा सजह महसूस कराएं, जिससे कि वह अपने भावनाओं और विचारों को खुलकर आपके साथ व्यक्त कर सके।


एक कमरे में अजनबी की तरह न रहें

Strong Relationship Tips
Strong Relationship Tips

रिश्ते में नजदीकियां तभी आएंगी जब आप अपने पार्टनर को यह अहसास दिलाएंगे कि वो आपके लिए कितने स्पेशल है। अगर आप एक कमरे में रहकर भी अजनबी की तरह रहेंगे, पार्टनर के साथ रहने पर भी घंटो फोन या टीवी पर बिताएंगे, मुंह फेरकर रहेंगे तो ऐसे रिश्ते में दूरियां बढ़ना संभव है। इसलिए आप जब पार्टनर के साथ कमरे में रहें तो उन्हें टच करें, आई कॉन्टैक्ट करें और उन्हें अपनी मौजदूगी का अहसास दिलाएं।


इन बातों का भी रखें ध्यान

  1. इस बात का ध्यान रखें कि अच्छा संवाद ही रिश्ते को अच्छा बनाता है। इसलिए जब कभी पार्टनर के साथ हल्की फुल्की लड़ाई हो तो गलत टोन में बात न करें। साथ ही न ही कोई ऐसी बात करें जिससे उनके ईगो को चोट पहुंचे।
  2. पार्टनर जब घर आए तो उनसे बात करें और उनकी बात सुनें। आप पूछ सकते हैं कि आज का दिन कैसा रहा। अगर वो कुछ बताए तो उसे सुनने में अपना इंट्रेस्ट दिखाएं। इससे पार्टनर और आपके बीच कनेक्शन अच्छा रहता है।
  3. आप न्यूली मैरिड कपल हैं, नए-नए माता पिता बने हैं या आपकी शादी को 10-15 साल हो चुके हैं। क्लाविटी टाइम बिताने का उम्र से कोई कनेक्शन नही है। इसलिए आपस में क्वालिटी टाइम बिताएं। यह आपके मजबूत रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...