Strong Relationship Tips: किसी भी रिश्ते की मजबूती भरोसा, प्रेम, सम्मान और वफादारी की नींव पर टिकी होती है। अगर आपमें और आपके पार्टनर में भी ये क्वालिटी है तो यकीन मानिए रिलेशनशिप कभी नहीं टूट सकता है। लेकिन दूसरी ओर ये बात भी ध्यान रखें कि रिश्ते की डोर काफी नाजुक होती है और अगर एक बार ये नाजुक डोर टूट जाए तो धीरे-धीरे रिश्ता भी कमजोर पड़ने लगता है। यह भी हो सकता है एक समय बाद रिश्ता टूट जाए। ऐसे में रिश्ते को बनाए और बचाए रखने के लिए अपने पार्टनर से कुछ बातों को छिपाने में ही भलाई है। आइए जानते हैं मजबूत रिलेशनशिप के लिए पार्टनर से किन बातों को रखें सीक्रेट।
Also read: पार्टनर की चीटिंग को डील करने के लिए अपनाएं ये तरीके: Deal with Partner’s Cheating
पास्ट अफेयर का न करें जिक्र

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं या शादीशुदा हैं तब भी आपको अपने पास्ट के रिलेशनशिप के बारे में पार्टनर के साथ बार-बार जिक्र नहीं करना चाहिए। अगर आप मजाक में भी इन बातों को करेंगे तो ये आपके पार्टनर को हर्ट कर सकता है। लड़का हो या लड़की कोई भी पास्ट रिलेशनशिप या एक्स के बारे में बातें सुनना बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप कभी भी पुराने रिलेशनशिप का जिक्र न करें।
परिवार के किसी सदस्य की नापसंदगी
परिवार की आलोचना सुनना किसी भी शख्स को पसंद नहीं। अगर आपको पार्टनर के परिवार का कोई शख्स नापसंद है तो इस बात का जिक्र भी उनके सामने न करें। ऐसा करना आपके रिलेशनशिप में खटास पैदा कर सकता है, क्योंकि किसी को भी अपने परिवार के बारे में ये बातें सुनना पसंद नहीं होता। अगर आपको पार्टनर के परिवार के किसी सदस्य से परेशानी हो रही है तो आप इस बारे में उनसे खुलकर बात जरूर कर सकते हैं। लेकिन आलोचना करने से आपको बचना चाहिए।
पार्टनर की कमियों को रखें सीक्रेट

हर व्यक्ति पूरी तरह के परफेक्ट नहीं होता। सभी में किसी न किसी चीज की कमी होती है। आपमें या आपके पार्टनर में भी किसी चीज की कमी होगी। लेकिन हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको पार्टनर की कमियां निकालने और उनकी आलोचना करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है, जिसका असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ सकता है।
दोस्तों और परिवार वालों की पार्टनर के प्रति राय

आपका पार्टनर आपके लिए दुनिया का सबसे खास शख्स हो सकता है। लेकिन यह भी हो सकता है आपके दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को उसकी कोई आदत पसंद न हो। आपको इन बातों को पार्टनर को बिल्कुल नहीं बताना चाहिए। इन बातों को अपने तक ही सीक्रेट रखना आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छा रहेगा।
बेझिझक छिपाएं ये बात और कहें झूठ

प्यार जताने या पैंपरिंग करने के लिए जब आपके पार्टनर आपके लिए कोई गिफ्ट लाएं तो बेझिझक आपको ये झूठ बोलना चाहिए कि ये तोहफा बहुत अच्छा है और आपको पसंद आया। फिर चाहे गिफ्ट आपको पसंद आए या नहीं। लेकिन अगर आप सच न बताकर झूठी तारीफ करेंगे तो यह आपके रिलेशनशिप को मजबूत बनाएगा और पार्नटर भी खुश होंगे।
