लाइफ पार्टनर को बनाएं डांस पार्टनर, साथ डांस करने से होते हैं कई फायदे: Dance Benefits
Couple Dance Benefits

पार्टनर के साथ डांस करने से मिलते हैं कई फायदे

हर कपल को थोड़ा समय निकाल कर अपने लाइफ पार्टनर को डांस पार्टनर भी बनाना चाहिए, ताकि उनका रिश्ता प्यारा और मजबूत बन सकेI

Dance Benefits: जब भी डांस करने की बारी आती है तो हम डांस को केवल मनोरंजन का माध्यम ही समझते हैं या फिर डांस को शारीरिक फिटनेस से जोड़ कर देखते हैंI लेकिन सिर्फ यही नहीं, बल्कि डांस करने से शरीर को और भी कई फायदे होते हैंI साथ ही डांस से कपल्स के बीच की कैमेस्ट्री भी अच्छी होती है और उन्हें एकदूसरे के करीब आने में मदद मिलती हैI इसलिए हर कपल को थोड़ा समय निकाल कर अपने लाइफ पार्टनर को डांस पार्टनर भी बनाना चाहिए, ताकि उनका रिश्ता प्यारा और मजबूत बन सकेI

Also read: अगर रहना है फिट तो रोजाना करें दिल खोलकर डांस: International Dance Day

Dance Benefits
Stress level is reduced

आज किसी ना किसी कारण से हम सभी के जीवन में स्ट्रेस है और इस स्ट्रेस का सीधा असर हमारे रिश्तों पर पड़ता हैI अध्ययनों की मानें तो डांस करने से स्ट्रेस को काफी हद तक दूर किया जा सकता हैI बस कुछ देर डांस करने से स्ट्रेस कम होता है और पहले से ज्यादा खुशी महसूस होने लगती हैI दरअसल डांस करने से हार्मोन सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है, जिससे मूड में सुधार होता है और ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ डांस करते हैं तो आपको उनके साथ ख़ुशी महसूस होती है और आप उस पल को अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैंI

closer to each other
couples come closer to each other

डांस करने से स्ट्रेस लेवल कम होने के साथ-साथ कपल्स को एकदूसरे के करीब आने में भी मदद मिलती हैI दरअसल कपल्स जब किसी गाने पर डांस करते हैं तो गाने के बोल के साथ वे भी रोमांटिक फील करने लगते हैं और पार्टनर के करीब आने की कोशिश करते हैंI

Sexual Life
sex life gets better

पार्टनर के साथ डांस करने से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती हैI डांस से कपल्स फिट रहते हैंI उनकी शारीरिक बनावट भी अच्छी होती है और पार्टनर के प्रति उनका आकर्षण बढ़ता हैI डांस से शरीर लचीला बनता है जिससे उनकी सेक्‍स लाइफ बेहतर होती हैI

अगर पार्टनर का वजन बहुत ज्यादा होता है तो कपल्स को साथ चलने में या दूसरों के सामने पार्टनर का परिचय देने में हिचक महसूस होती हैI इसे लेकर कई बार कपल्स के बीच लड़ाईयाँ भी हो जाती हैंI इसलिए जरूरी है कि वजन को नियंत्रण में रखा जाए और शरीर को फिट व शेप में रखने के लिए डांस से बेहतर कुछ भी नहीं हैI डांस करने से वजन नियंत्रण में रहता है, जिससे आप अच्छे और आकर्षक नज़र आते हैं और पार्टनर को आपके साथ कॉन्फिडेंस फील होता हैI

spend time together
get a chance to spend time together

कई बार घर और ऑफिस के बीच कपल्स को साथ समय बिताने का ज्यादा मौका ही नहीं मिल पाता हैI ऐसे में वे थोड़ा समय निकाल कर एकदूसरे के साथ डांस करके प्यार भरा समय साथ बिता सकते हैं और अपने रिश्ते को खूबसूरत और रोमांटिक बना सकते हैंI