रिश्ता तय करते समय ना करें ये गलतियां
शादी एक या दो दिनों की बात नहीं है ये पूरी उम्र का साथ होता है। दोनों परिवार को एक दूसरे के बारे में सब कुछ साफ साफ पता होना चाहिए, जिससे रिश्ते मधुर बने रहें।
Before Marriage Tips: हमारे घरों में जब बच्चों की शादी की उम्र हो जाती है, तो जोरों-शोरों से रिश्ते ढूंढने शुरू कर दिए जाते हैं। किसी को उसका लाइफ पार्टनर थोड़ी बहुत कोशिश के बाद मिल जाता है और किसी को काफी मुश्किलों और लम्बे समय के बाद। ऐसे में अक्सर हमारे बड़े परेशान होने लगते हैं, उन्हें लगता है कि उनके बच्चों की तो उम्र निकली जा रही है, वो छोटी छोटी बातों को नज़रंदाज़ करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि कुछ बातें रिश्ता तय करते समय छुपी ही रहे तो अच्छा है।
बस यहीं हम सबसे बड़ी गलती कर बैठते हैं, जिसका बुरा असर हमारे बच्चों की जिंदगी पर पड़ता है। शादी एक या दो दिनों की बात नहीं है, ये पूरी उम्र का साथ होता है। दोनों परिवार को एक दूसरे के बारे में सब कुछ साफ-साफ पता होना चाहिए, जिससे रिश्ते मधुर बने रहें। आज हम आपसे शेयर करेंगे कुछ टिप्स, जिन्हें ध्यान में रख कर आप रिश्ता तय करते समय कोई भी जल्दबाजी नहीं करेंगे और दोनों परिवार के बीच मिठास हमेशा बनी रहेगी।
Before Marriage Tips: रिश्ता तय कराने वाले पर सब कुछ छोड़ देना

अगर रिश्ता किसी और ने बताया या तय करवाया है, तो हमें पूरी तरह उस पर निर्भर नहीं होना चाहिए। अपनी तरफ से सब कुछ पता करना चाहिए कि आप दोनों के परिवार का स्वभाव मिलता है या नहीं। शादी सिर्फ दो लोगों के बीच का ही रिश्ता नहीं होता है, ये दो परिवार को जोड़ता है। एक दूसरे के सामने खुल कर अपने मन की बातें रखें और फैमिली बैकग्राउंड का पता जरूर करवाएं।
मैट्रिमोनियल साइट पर आंखें मूँद कर भरोसा करना

अगर आपने मैट्रिमोनियल साइट से रिश्ता ढूंढा है, तो आपको काफी अलर्ट रहने की जरूरत है, आजकल बहुत से लोग गलत प्रोफाइल बना कर लोगों को अपनी बातों में फंसा लेते हैं और शादी की जल्दबाज़ी में अच्छे से हम एक दूसरे के बारे में पता भी नहीं करवा पाते हैं। अगर कोई जल्दी में रिश्ता तय करने की बात करें तो अलर्ट हो जाएं और समझदारी से काम लें, पता करें कि उस इंसान की दी हुई पूरी जानकारी ठीक है या नहीं।
डरकर बातें छुपाना

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अपना मनपसंद का रिश्ता मिल जाता है। इस लालच में हम कुछ बातें जो सामने वाले को बताना बहुत जरूरी है, इग्नोर कर देते हैं या डर से छुपा लेते हैं कि कहीं रिश्ता ना टूट जाए। पर ये हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। आप अभी तो कोई चीज़ छुपा सकते हैं, लेकिन आगे फ्यूचर में कभी अगर सामने वाले को आपके झूठ का पता चलेगा, तो ये शादी चल पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसा अक्सर हम तब करते हैं, जब हमारे परिवार में किसी को कोई गंभीर बीमारी होती है या लड़की और लड़के में किसी तरह की कोई हेल्थ प्रॉब्लम होती है, तो डरें ना और साफ-साफ सब कुछ सच बताएं।
बढ़ चढ़ कर बातें करना

आदत से मजबूर लोग बढ़ चढ़ कर बात करने से बाज़ नहीं आते हैं। किस तरह की बात करनी चाहिए और किस तरह की नहीं ये ध्यान में न रखते हुए कुछ लोग बड़ी बड़ी बातें करते हैं, इन बातों से आपका इंप्रेशन सामने वाले पर बहुत खराब पड़ता है। इस तरह की बातों से सामने वाला रिश्ते से इनकार कर देता है। सोच समझ कर बात करें बेकार का दिखावा ना करें।
