इन 9 संकेतों से पता चलता है कि आपके साथ हो रहा है प्यार का नाटक: Fake Relationship
Fake Relationship Symptoms

Fake Relationship: ऋतु अपने पति से बहुत प्यार करती है। यह बात अलग है कि उसे हमेशा से यह लगता रहा कि उसके पति उससे उतना प्यार नहीं करते हैं, जितना वह करती है। एक दिन उसे यह सच्चाई पता चल ही गई कि आज तक उसका पति उसके साथ प्यार का नाटक करता रहा है। सच तो यह है कि किसी भी रिश्ते में प्यार, ईमानदारी और इज्जत तब तक बनी रहती है, जब तक असली प्यार हो। इनके बिना कोई भी शादीशुदा रिश्ते का कोई मतलब नहीं है।

ऋतु की तरह अधिकतर महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उनका पति उनसे सच्चा प्यार कर रहा है या प्यार का नाटक कर रहा है। यदि आपको भी अपने पति के प्यार पर शक है और आप यह सोचती हैं कि आपका पति आपसे प्यार का नाटक कर रहा है, तो कुछ संकेत आपकी मदद कर सकते हैं। आज इस लेख में उन्हीं संकेतों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप जान सकती हैं कि आपके पति का प्यार असली है या सिर्फ नाटक। 

Fake Relationship:प्यार नहीं जताता 

यह सबसे जरूरी और ऐसी बात है, जिसे हर महिला को गांठ में बांधकर रख लेना चाहिए। यदि आपका पति आपसे सच्चा प्यार करेगा, तो वह आपसे जताएगा भी, भले ही वह कितना ही अंतर्मुखी क्यों ना हो। यह जरूर है कि वह अलग तरीके से आपको प्यार जताएगा लेकिन यदि आपसे प्यार ही नहीं करता है तो जताएगा कैसे। इसका मतलब ही है कि वह आपसे सिर्फ प्यार जताने का दिखावा कर रहा है। 

आपकी बातों में नहीं है रुचि 

Fake Relationship
Fake Relationship Symptoms

यदि आपका पति आपकी बातें नहीं सुनता है या आपकी बातों में रुचि नहीं दिखाता है, तो इसका मतलब है कि वह आपसे प्यार नहीं करता है। सिर्फ यही नहीं, वह आपके नजरिए को समझने की भी कोशिश नहीं करता है। आप जब भी उससे कुछ कहना चाहती हैं, तो वह हां हूं में सिर हिला कर आपकी बातों को रफा दफा कर देता है। इसका मतलब ही है कि आपका पति आपसे प्यार नहीं, सिर्फ प्यार दिखाने का नाटक कर रहा है। 

योजना नहीं बनाता 

यदि आपका पति आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है, तो वह आपके साथ घूमने फिरने या कुछ और करने की योजना नहीं बनाएगा। इसका मतलब है कि वह आपके साथ अपना भविष्य नहीं देखता है और आपके साथ झूठे प्यार का दिखावा कर रहा है। आपके पति को आपके साथ अपने रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है।

महत्व नहीं देता 

Fake Relationship
Fake Relationship Problem

आपका पति अपने मन से सारे निर्णय लेता है और आपसे कभी भी कुछ डिस्कस नहीं करता है। सिर्फ यही नहीं, आपका पति आपको महत्व भी नहीं देता है और आपकी राय जाने बिना कुछ भी कर लेता है। वह आपके और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की ओर भी कोई कदम नहीं उठाता है।  

भरोसा नहीं होता

आप लाख कोशिश करें लेकिन आपको अपने पति पर भरोसा नहीं होता है। आप कई बार उसे झूठ बोलते हुए पकड़ चुकी हैं। वह आपके साथ यदि कभी योजना बनाता है, तो उसे पूरा नहीं करता है। आपके साथ किए गए वादों की तो कोई महत्ता ही नहीं है उसके मन में। इसका मतलब यह है कि आपका पति आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर कमिटेड नहीं है। 

मन की बातें नहीं करता शेयर 

आपका पति मन ही मन घुट रहा है, आप यह सब देख रही हैं और पूछ भी रही हैं लेकिन वह आपसे शेयर ही नहीं करता है। आप देख रही हैं कि वह परेशान है लेकिन आपसे अपने मन की बात नहीं शेयर कर रहा है। इसका मतलब यह है कि आपका पति आपके साथ इमोशनल तरीके से इनवॉल्व नहीं है। और आपके साथ सिर्फ दिखावा कर रहा है कि आपसे प्यार करता है। 

निकालता है कमियां

Fake Relationship
Symptoms of Fake Relationship

तुम अच्छे से कपड़े नहीं पहनती हो, तुम इतनी बोरिंग दिखती हो, तुम हेल्दी हो। ऐसी कई बातें आपका पति आपसे कहता रहता है। सिर्फ यही नहीं, वह आपकी तुलना अपने दोस्तों की बीवियों से करता है। आपके दोस्तों से करता है। ये सब इशारे बताते हैं कि आपका पति आपमें रुचि नहीं लेता है और आपकी कमियों की ओर ज्यादा ध्यान देता है। 

हर समय लड़ाई 

आपके पति को सिर्फ आपसे लड़ने में अच्छा लगता है, आप कुछ भी कह लें, कुछ भी कर लें, उसे अच्छा ही नहीं लगता है। वह आपसे हमेशा चिढ़ा हुआ रहता है और आपसे लड़ने के बहाने ढूंढता रहता है। ये किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है और यह इशारा करता है कि आपका पति आपके प्यार का नाटक कर रहा है। 

दोस्तों के सामने नहीं करता तारीफ 

आप लाख अच्छे और टेस्टी डिशेज बना लें, घर को खूबसूरती से सजा लें, आपके पति के मुंह से कभी आपकी तारीफ नहीं निकलती। वह कभी भी अपने दोस्तों के सामने यह नहीं कहता कि मेरी पत्नी बहुत स्वादिष्ट खाना बनती है, कभी आओ मेरे घर। या कुछ ऐसा कि मेरा घर जो इतना खूबसूरत दिखता है, उसमें मेरी पत्नी का ही योगदान है। इस तरह की छोटी छोटी बातें पति और पत्नी के बीच प्यार को दर्शाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पति सिर्फ आपके प्यार का ढोंग कर रहा है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...