Love Relationship: जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको अपनी पूरी दुनिया उसी इंसान में दिखने लगती है। प्यार के मामले में लड़कियां थोड़ा ज्यादा इमोशनल होती हैं। वे जिसके साथ रिलेशन में जुड़ती हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि वह इंसान उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करता है। लेकिन वास्तव में हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं, यह जानना थोड़ा कठिन हो सकता है और अगर आप एक गलत इंसान के साथ रिलेशन में रहती हैं तो ऐसे में आपको हमेशा ही परेशानी व दुख का सामना करना पड़ सकता है।
चूंकि हर इंसान अलग होता है, इसलिए उसकी सोच, व्यवहार व प्यार जताने का तरीका अलग हो सकता है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो ये बताते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपको सच में प्यार करता है या फिर वह सिर्फ आपको प्यार करने का दिखावा कर रहा है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
Also read: इंसान की कीमत— लघु कहानी
कम्युनिकेशन को महत्व देना

जब कोई आपसे सच्चा प्यार करता है तो वह आपसे रेग्युलर कम्युनिकेट करने की इच्छा रखता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड लगातार संपर्क में रहता है, चाहे कॉल, टेक्स्ट या आमने-सामने की मीटिंग के ज़रिए, तो यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि वह भी आपसे प्यार करता है। वहीं, जो लोग सिर्फ प्यार का दिखावा करते हैं, वे आपको अक्सर बिजी होने का बहाना देते हैं। यकीनन आपके बॉयफ्रेंड को कई तरह की जिम्मेदारियों को निभाना है, लेकिन अगर वह आपसे प्यार करता है तो वह अपने बिजी शेड्यूल में से आपके लिए वक्त निकाल लेता है। अगर कॉल करना संभव नहीं है तो वह मैसेज जरूर भेजता है। इतना ही नहीं, सिर्फ़ बार-बार बातचीत करने से ज़्यादा वह डीप कम्युनिकेशन पर अधिक फोकस करता है।
सम्मान करना
एक प्यार करने वाला बॉयफ्रेंड हमेशा ही अपने पार्टनर का सम्मान करता है। वह ना सिर्फ आपका बल्कि आपके पर्सनल स्पेस, बाउंड्रीज व निर्णयों का भी सम्मान करता है। वह यह समझता है कि आप एक व्यक्ति हैं और आपकी भी अपनी ज़रूरतें हैं। जब एक लड़का प्यार में होता है तो वह अपने पार्टनर को सुनना भी पसंद करता है। जब आप बात करते हैं, तो क्या वह वास्तव में सुनता है और आप जो कह रहे हैं, उसे समझने की कोशिश करता है। वास्तव में, उसकी यही कोशिश होती है कि हर गुजरते दिन के साथ आप दोनों का रिश्ता बेहतर होता चला जाए और यह उसके द्वारा किए कार्यों में साफतौर पर झलकता है।
हमेशा सपोर्ट करना

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है, तो वही आपका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनकर सामने आता है। किसी भी मुश्किल या विपरीत परिस्थिति में एक प्यार करने वाला बॉयफ्रेंड इमोशनल रूप से आपको हमेशा सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहेगा। इतना ही नहीं, वह आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में प्रोग्रेस करते हुए देखकर उसे काफी अच्छा लगेगा। वह कभी भी आपकी सफलता की राह में बाधा नहीं बनेगा, बल्कि आपकी हर सफलता का जश्न पूरे जोश के साथ मनाएगा।
क्वालिटी टाइम बिताना
एक प्यार करने वाला बॉयफ्रेंड की सबसे बड़ी पहचान यह होती है कि वह आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भरसक प्रयास करेगा, भले ही उसका शेड्यूल व्यस्त हो। इससे पता चलता है कि वह आपके साथ अपने रिश्ते को महत्व देता है। जरूरी नहीं है कि वह पूरा दिन आपके साथ बिता पाए, लेकिन फिर भी वह कुछ ऐसी एक्टिविटीज जरूर करना चाहेगा, जिसमें आप दोनों एक-दूसरे का साथ पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएं और अपने उन पलों को यादगार बना पाएं। फिर चाहे वह फिल्म देखना हो, साथ में खाना बनाना हो, या टहलने जाना हो।
भविष्य की योजनाएं बनाना

एक बॉयफ्रेंड जो आपसे प्यार करता है, वह हमेशा आपको अपनी भविष्य की योजनाओं में शामिल करेगा। अपने लाइफ गोल्स से लेकर लॉन्ग टर्म प्लॉन वह आपके साथ शेयर करेगा और उसमें आपको अपना हिस्सा बनाएगा। यह दर्शाता है कि आपका पार्टनर सच में आपको प्यार करता है और आपको लेकर काफी सीरियस है। हो सकता है कि वह अक्सर बातचीत के दौरान शादी, बच्चे और लाइफ गोल्स को लेकर आपसे बात करे।
कॉन्फ्लिक्ट को समझदारी से हैंडल करना
किसी से प्यार करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि दोनों पार्टनर के बीच मतभेद नहीं होंगे। अक्सर कुछ चीजों या बातों को लेकर आपके बीच भी लड़ाई हो सकती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर सच में आपसे प्यार करता है तो वह इन कॉन्फ्लिक्ट को भी बेहद ही समझदारी से हैंडल करता है। लड़ाई की स्थिति को भी वह बेहद ही सम्मानजनक तरीके से संभालता है। वह कभी भी अपने प्यार को डिसरिस्पेक्ट नहीं करता है। वह आपसी मतभेदों को बढ़ाने के बजाय बातचीत करने और उसे सुलझाने की कोशिश करता है। यह दर्शाता है कि वह अपने प्यार व रिश्ते को महत्व देता है। लड़ाई-झगड़े के बाद माफ़ी मांगने और माफ़ करने की इच्छा परिपक्वता और प्यार का संकेत है। यह दर्शाता है कि वह हमेशा खुद को सही साबित करने के बजाय रिश्ते को सुधारने को लेकर अधिक परवाह करता है।
