भूलकर भी न लें रिश्तेदारों की ये सलाह, पति-पत्नी का अटूट रिश्ता भी हो सकता है खराब: Strong Relationship Tips
Strong relationship tips

Strong Relationship Tips: हमारे रिश्तेदारों की सलाह अक्सर उनके व्यक्तिगत अनुभव और प्राथमिकताओं पर आधारित होती है। रिश्तेदारों की हर सलाह को मानना कई बार पति-पत्नी के रिश्ते के लिए सही नहीं होता। जब बात पति-पत्नी के रिश्ते की हो तो सबसे महत्वपूर्ण होता है आपसी समझ, आदर और विश्वास। रिश्तेदारों की सलाह को सुनना और उसका सम्मान करना जरूरी हो सकता है, लेकिन आपके रिश्ते की स्थिरता और ताकत दोनों ही आप दोनों के बीच की समझ और सामंजस्य पर निर्भर करती है। अपनी समस्याओं को एक दूसरे के साथ मिलकर हल करना सबसे अच्छा होता है। ना कि रिश्तेदारों की सलाह मानकर अपने रिश्ते को खराब करना।रिश्तेदारों की सलाहों को सुन लेना चाहिए, लेकिन अपने रिश्ते पर इतना ज्यादा हावी नहीं होने देना चाहिए कि उसकी वजह से रिश्ता ही टूटने के कगार पर आ जाए। आज हम जानेंगे कि पति पत्नी को रिश्तेदारों के किन सलाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए वरना उनके रिश्ते भी टूट सकते हैं।

Strong Relationship Tips-Toxic Family Members Affecting Your Marriage
Toxic Family Members Affecting Your Marriage

रिश्तेदार अक्सर आर्थिक मामलों में अपनी राय देते हैं लेकिन आपके फाइनेंशियल डिसीजन आपके परिवार की स्थिति के आधार पर किए जाने चाहिए ना कि रिश्तेदार की सलाह पर। अगर आपके रिश्तेदार आपको आर्थिक मुद्दे पर दबाव डालते हैं तो आप अपने दिमाग से काम लें और अपने तरीके से अपने आर्थिक मुद्दों को हल करें।

अगर रिश्तेदार आपकी व्यक्तिगत विवादों में हस्तक्षेप कर रहे हैं तो आपको उनसे बचना चाहिए। रिश्तेदारों के लिए आपके निजी व्यवहार और समस्याएं केवल उनकी राय हो सकती है। वह बात को उतनी नहीं समझ सकते। जितने आप दोनों समझते हैं। उनके बताए गए सलाह आपकी पूरी स्थिति को समझ कर नहीं दिए जाते हैं बल्कि वह उनका एक नजरिया होता है। पति-पत्नी को अपने मुद्दों को खुद ही हल करना चाहिए।

कभी-कभी हमारे रिश्तेदार हमारे समाज के अपेक्षाओं को लेकर सलाह देते हैं। जरूरी नहीं कि उनकी सलाह आपकी व्यक्तिगत खुशी और संतोष के अनुकूल हो। इसलिए रिश्तेदारों की ऐसी सलाहों से दूर ही रहें, जिसमें आपको कोई खुशी नहीं मिल रही। एक पति पत्नी को आपस में मिलकर यह फैसला लेन चाहिए कि वह किस हद तक अपने रिश्ते में समाज की अपेक्षाओं को पूरी कर सकते हैं और उनके लिए उनके व्यक्तिगत खुशी ज्यादा जरूरी है या सामाजिक अपेक्षाएं।

relationship tips Husband and wife
relationship tips Husband and wife

अगर कोई रिश्तेदार आपके व्यक्तिगत आदतों और दिनचर्या में हस्तक्षेप करता हो तो आपको ऐसी सलाह से बचकर रहना है। ऐसी सलाह से आपकी और आपके साथी की खुशहाली पर असर डाल सकते हैं। अपने दिनचर्या और अपनी आदतों को एक दूसरे से डिस्कस करें। अगर दोनों में से किसी पार्टनर को दिक्कत हो तो सुधार लाएं। लेकिन रिश्तेदारों की सलाह पर अपने रिश्ते में समस्याएं ना पैदा करें।

अगर कोई रिश्तेदार आपके रिश्ते में बदलाव की सलाह देता है। जैसे कि पति पत्नी के बीच अनावश्यक बदलाव करने की सलाह देना। यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है। रिश्तेदारों का सम्मान करें लेकिन उनके हर सलाह पर अंधा विश्वास ना करें। हर रिश्ते में अलग-अलग समस्या होती है। आपके रिश्तेदार समस्याओं को अपने नजरिए से देख कर आपको समझाएंगे लेकिन आपको अपने समस्याओं को एक दूसरे के साथ डिस्कस कर सॉल्व करना चाहिए।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...