रिश्तेदारों से मिली ये 5 सलाह कभी ना करें फॉलो, रिश्ता हो सकता है खराब: Relationship Advice Effects
Free Relationship Advice Effects

रिश्तेदारों से मिले ये सलाह अपनाने से बचें

रिश्तेदारों से मिले कुछ ऐसे सलाह भी होते हैं, जो आपके रिश्ते में जहर घोल सकते हैंI जिसकी वजह से पति के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होने के बजाए ख़राब हो सकती है और रिश्ता टूट भी सकता हैI

Relationship Advice Effects: अक्सर आपको भी अपने रिश्तेदारों से अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के सलाह मिलते होंगे कि ऐसा करो या ऐसा ना करोI हो सकता है कि कभी-कभी ये सलाह आपके लिए काम भी कर जाती होंगी, लेकिन रिश्तेदारों से मिले कुछ ऐसे सलाह भी होते हैं, जो आपके रिश्ते में जहर घोल सकते हैंI जिसकी वजह से पति के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होने के बजाए  ख़राब हो सकती है और रिश्ता टूट भी सकता हैI इसलिए ऐसे हालात से बचने के लिए रिश्तेदारों से मिले ये 5 सलाह कभी भी ना अपनाएंI

बच्चा कर लो सब ठीक हो जाएगा

Relationship Advice Effects
Relationship Advice Effects-Plan Baby

जब रिश्तेदारों को इस बात की जरा सी भी भनक लगती है कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो रिश्तेदार तुरंत उन्हें सलाह देने लगते हैं कि जल्दी से बच्चा कर लो, जिम्मेदारी आएगी तो सब ठीक हो जाएगाI यकीन मानिए उनकी इस सलाह से पति-पत्नी के बीच दूरियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैI बच्चा कब करना है ये निर्णय आप दोनों का होना चाहिए ना कि रिश्तेदारों का, इसलिए उनकी इस सलाह को आँख बंद करके मानने से बचेंI

घर का काम मर्दों का नहीं होता है

housework is not for men
housework is not for men

अगर आप रिश्तेदारों के सामने पति को काम में मदद करने के लिए कहती हैं तो ये जाहिर सी बात है कि वे जरूर आपको ये ताना मारेंगे कि घर का काम मर्दों का नहीं होता है और ऐसा भी हो सकता है कि वे ये बात बाकि सभी रिश्तेदारों को भी बताएंI इसलिए इस बात का असर अपने रिश्ते पर ना पड़ने देंI अगर उनके इस ताने से पति के व्यवहार में भी बदलाव आता है तो आप उनसे भी बिना हिचक के खुलकर बात करें, क्योंकि रिश्ता आप दोनों का हैI इसे कैसे बेहतर तरीके से चलाना है आप और आपके पार्टनर बेहतर जानते हैंI

सेल्‍फ रिस्‍पेक्‍ट है तो झुकना मत

self respect
self respect

रिश्तेदार आपको ये भी कह सकते हैं कि सेल्‍फ रिस्‍पेक्‍ट है तो झुकना मत, उनकी इस तरह की बात पर बिलकुल भी ध्यान न दें क्योंकि उनकी ऐसी सलाह भी आपके अच्‍छे भले रिश्‍ते को बिगाड़ने का काम करते हैI रिश्ते को बनाए रखने के लिए कई बार छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना जरूरी होता हैI

सास-ससुर से अलग रहो, सब ठीक हो जाएगा

Don't live with in-laws
Relationship Advice Effects-Don’t live with in-laws

अगर आप कभी अपने रिश्तेदारों से अपनी कोई समस्या शेयर करती हैं तो हो सकता है कि वो आपसे ये भी कहें कि सास-ससुर से अलग रहो सब ठीक हो जाएगाI तुम जैसे चाहो वैसे रह सकती हो, वहां तुम्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं होगाI कभी भूलकर भी रिश्तेदारों की इस तरह की सलाह को ना मानें क्योंकि ऐसा करने से आप अपनों से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगीI

पति को कंट्रोल में रखना सीखो

Control Your Husband
Relationship Advice Effects-Control Your Husband

कभी भी रिश्तेदारों के सुझाव पर अपने पति को कंट्रोल में रखने की कोशिश न करेंI जरा सोचिये अगर कोई आपको कंट्रोल में रखने की कोशिश करेगा तो आपको कैसा लगेगाI यक़ीनन आपको ये अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए पति के साथ भी ऐसा करने की कोशिश ना करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...