रिश्तेदारों से मिले ये सलाह अपनाने से बचें
रिश्तेदारों से मिले कुछ ऐसे सलाह भी होते हैं, जो आपके रिश्ते में जहर घोल सकते हैंI जिसकी वजह से पति के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होने के बजाए ख़राब हो सकती है और रिश्ता टूट भी सकता हैI
Relationship Advice Effects: अक्सर आपको भी अपने रिश्तेदारों से अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के सलाह मिलते होंगे कि ऐसा करो या ऐसा ना करोI हो सकता है कि कभी-कभी ये सलाह आपके लिए काम भी कर जाती होंगी, लेकिन रिश्तेदारों से मिले कुछ ऐसे सलाह भी होते हैं, जो आपके रिश्ते में जहर घोल सकते हैंI जिसकी वजह से पति के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होने के बजाए ख़राब हो सकती है और रिश्ता टूट भी सकता हैI इसलिए ऐसे हालात से बचने के लिए रिश्तेदारों से मिले ये 5 सलाह कभी भी ना अपनाएंI
बच्चा कर लो सब ठीक हो जाएगा

जब रिश्तेदारों को इस बात की जरा सी भी भनक लगती है कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो रिश्तेदार तुरंत उन्हें सलाह देने लगते हैं कि जल्दी से बच्चा कर लो, जिम्मेदारी आएगी तो सब ठीक हो जाएगाI यकीन मानिए उनकी इस सलाह से पति-पत्नी के बीच दूरियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैI बच्चा कब करना है ये निर्णय आप दोनों का होना चाहिए ना कि रिश्तेदारों का, इसलिए उनकी इस सलाह को आँख बंद करके मानने से बचेंI
घर का काम मर्दों का नहीं होता है

अगर आप रिश्तेदारों के सामने पति को काम में मदद करने के लिए कहती हैं तो ये जाहिर सी बात है कि वे जरूर आपको ये ताना मारेंगे कि घर का काम मर्दों का नहीं होता है और ऐसा भी हो सकता है कि वे ये बात बाकि सभी रिश्तेदारों को भी बताएंI इसलिए इस बात का असर अपने रिश्ते पर ना पड़ने देंI अगर उनके इस ताने से पति के व्यवहार में भी बदलाव आता है तो आप उनसे भी बिना हिचक के खुलकर बात करें, क्योंकि रिश्ता आप दोनों का हैI इसे कैसे बेहतर तरीके से चलाना है आप और आपके पार्टनर बेहतर जानते हैंI
सेल्फ रिस्पेक्ट है तो झुकना मत

रिश्तेदार आपको ये भी कह सकते हैं कि सेल्फ रिस्पेक्ट है तो झुकना मत, उनकी इस तरह की बात पर बिलकुल भी ध्यान न दें क्योंकि उनकी ऐसी सलाह भी आपके अच्छे भले रिश्ते को बिगाड़ने का काम करते हैI रिश्ते को बनाए रखने के लिए कई बार छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना जरूरी होता हैI
सास-ससुर से अलग रहो, सब ठीक हो जाएगा

अगर आप कभी अपने रिश्तेदारों से अपनी कोई समस्या शेयर करती हैं तो हो सकता है कि वो आपसे ये भी कहें कि सास-ससुर से अलग रहो सब ठीक हो जाएगाI तुम जैसे चाहो वैसे रह सकती हो, वहां तुम्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं होगाI कभी भूलकर भी रिश्तेदारों की इस तरह की सलाह को ना मानें क्योंकि ऐसा करने से आप अपनों से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगीI
पति को कंट्रोल में रखना सीखो

कभी भी रिश्तेदारों के सुझाव पर अपने पति को कंट्रोल में रखने की कोशिश न करेंI जरा सोचिये अगर कोई आपको कंट्रोल में रखने की कोशिश करेगा तो आपको कैसा लगेगाI यक़ीनन आपको ये अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए पति के साथ भी ऐसा करने की कोशिश ना करेंI
