Sara Ali Birthday Special: सारा अली खान बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जो अभी बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं। अपनी बॉलीवुड जर्नी उन्होंने फ़िल्म केदारनाथ से शुरू की। जो कि एक बेहतरीन फ़िल्म मानी गयी। इसके अलावा सारा अली खान ने अतरंगी रे, सिम्बा , गैसलाइट में बेहतरीन काम किया। उनकी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये देखना होगा। सारा अली खान अपनी फ़िल्मों की वजह से तो जानी ही जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसी बातें हैं जो हमें सारा से सीखनी चाहिए। अगर आप भी सारा अली खान के फैन हैं तो जानिए उनसे क्या सीखना चाहिए।
बिंदास रहना
यूं तो हर किसी का स्वभाव अलग अलग होता है जो कि उसे औरों से अलग रखता है। लेकिन तो भी ज़रूरी है कि थोड़ा बिंदास रहा जाए। अगर आप बिंदास रहेंगे तो ज़ाहिर है कि आपके आसपास का माहौल भी बिंदास रहेगा। सारा हमें यही सिखाती हैं कि हमेशा खुश रहिये बिंदास रहिये। मीडिया से जिस हँसते खेलते बिंदास तरीके से सारा मिलती हैं वो हम सभी के सामने हैं और उनका यही अंदाज़ उन्हें औरों से अलग बनाता है।
ट्रेवल करना
कहते हैं व्यक्ति के स्वस्थ तन के लिए जिस तरह अच्छा खाना पीना ज़रूरी है वैसे ही उसके स्वस्थ मन के लिए ट्रेवल करना ज़रूरी है। कई बार ऐसा होता है हम एक जगह एक दिनचर्या को दोहराते दोहराते ऊबने लगते हैं। यही कारण है की किसी भी काम में मन नहीं लगता है। तो ज़रूरी है कि सारा की तरह ही हम भी अपने मन को स्वस्थ रखने के लिए घूमें-फिरें। सारा को ट्रेवल करना बहुत पसंद है ये तो हम सभी जानते हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर अकसर ही अपने ट्रेवल की पिक्स शेयर करती रहती हैं।
आत्मविश्वास है ज़रूरी
सारा हर कपड़े में खूबसूरत दिखती हैं। फिर चाहे वो वेस्टर्न पहनें या इंडियन हर कपड़े में सारा बेहद आकर्षक दिखती हैं। इसका एकमात्र कारण है उनका आत्मविश्वास। अगर आप किसी ड्रेस को आत्मविश्वास के साथ नहीं पहनते तो आप पर वो बिलकुल नहीं जचती। इसलिए ज़रूरी है कि जो भी कपड़ा पहन रही हैं उसे आत्मविश्वास के साथ पहनें।