Anupama Latest Update: सीरियल अनुपमा हमेशा किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बना रहता है। शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को हमेशा बांधे रखते हैं। हाल ही में दिखाया गया है कि एपिसोड का सीन दर्शकों को खटक गया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यहां पर सभी लोग डाइनिंग टेबल पर बैठे होते हैं अनुपमा सब को खाना दे रही होती है लेकिन यह दिख रहा है कि पाखी और अनुज पहले से ही खाना खा रहे हैं।
क्योंभड़क गए दर्शक
इस सीन के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने कहा यह क्या देख रहे हैं अनुपमा खाना परोस रही है घर के सारे नौकर कहां चले गए हैं। यह सब देखकर पुराना वक्त याद आ रहा है। वही अनुज उसे यह सब करने दे रहा है वह उसे आराम से बैठने को बोल सकता है। एक तरफ दर्शक गुस्सा कर रहे हैं वहीं कुछ ट्वीट ऐसे भी हैं जो यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सीन गलत नहीं है।
फैंस ने किया सपोर्ट
जो ट्विटर यूजर इस सीन को गलत बता रहे हैं शो के कुछ फैंस ने उन्हें जवाब दिया है और कहा है कि अनुज पहले से खाना खा रहा था और अनुपमा ने उसे प्यार से और परोस दिया और उसने शुक्रिया कहा। अगर आपको लगता है कि आप अनुपमा को समझ चुके हैं तो जरा ध्यान से देखिए वह अपनी मर्जी से खाना परोस रही है।
अंकुश के नाजायज बेटे की एंट्री
बता दें शो में अंकुश के नाजायज बेटे की एंट्री भी हो चुकी है। जिसके बाद कई सारे परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। वहीं जब अनुपमा के खाना परोसने वाले सीन पर ट्विटर यूजर्स ने बवाल करना शुरू किया तो फैंस का यही कहना था कि उसे शांति के साथ बिना किसी को कुछ बोले यह सब किया है इसमें गलत कुछ भी नहीं है।