बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान अक्सर ही अपने आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में शुमार रहती हैं। गौरतलब है कि सारा अली खान बॉलीवुड डेब्यु के बाद से ही अपने ट्रांसफॉरमेशन को लेकर खूब चर्चाओं का हिस्सा रह चुकी है। जिसके बाद अब वे अपने आउटफिट्स और गॉर्जियस लुक को लेकर सबका दिल जीतती है। कैजुअल लुक हो या एयरपोर्ट या फिर जिम आउटफिट्स सारा अली खान अपने हर लुक में जान डाल देती हैं।

 

बॉलीवुड पार्टी और फंक्शन के दौरान भी सारा का ग्लैमरस स्टाइल हमेशा से ही सुर्ख़ियों भरा रहा है। गौरतलब है कि सारा ऐसी इंडस्ट्री में है जहां अगर आप फिट रहोगे तो ही हिट हो पाओगे स्लोगन चलता है। इसीलिए साला हमेशा ही अपनी फिटनेस और अपने स्क्रीन का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं। साथ ही स्टाइल की बात की जाए तो सारा अली खान का हर लोग बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव होता है। साथी अगर आप जिम आउटफिट की तलाश में है तो आप सारा अली खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेत्री के जिम आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

 

नियॉन क्रेज़

गौरतलब है कि ज्यादातर नियॉन कलर हम पार्टी में पहनते हैं लेकिन सारा अली खान का अंदाज थोड़ा अलग है उन्होंने जिनके लिए यह नियॉन आउटफिट कैरी किया है। सारा अली खान का हर अंदाज बेहद निराला होता है साथी आप देख सकते हैं कि सारा का यह नियॉन जिम आउटफिट डे टाइम में भी काफी सूट कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और वाइट शर्ट के साथ इसे बखूबी कैरी किया है। अभिनेत्री के इस आउटफिट से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं और नियॉन कलर को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

 

लाइट वाइट

साथ ही बात की जाए सारा अली खान के इस जिम आउटफिट की बात की जाए तो ऊपर से लेकर नीचे तक सारा का जिम आउट सेट लाइट कलर का है। एप्पल में उन्होंने व्हाइट क्रॉप खुदी पहनी है और लोअर में पीच कलर का शॉर्ट्स पहना है। इसके साथ ही सारा अली खान ने अपने पूरे लुक को अपनी स्माइल से कंप्लीट किया है। सारा की स्माइल काफी ब्राइट है और वे इसी स्माइल से सब के दिलों पर काबू करती है।

 

परफेक्ट ब्लैक

गौरतलब है कि ज्यादातर लोगों को ब्लैक कलर बहुत पसंद करता है साथ ही इसकी खास बात यह है कि ब्लैक कलर आपकी बॉडी को थोड़ा पतला दिखाता है। साथ ही सादा के इस ब्लैक जींस आउटफिट की बात की जाए तो सादा में तो आप ब्लैक प्यूमा टॉप के साथ प्यूमा का ही ब्लैक लोअर कैरी किया है जो कि बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। सारा अली खान डेली लाइफ में मेकअप को अवॉइड करना ज्यादा पसंद करते हैं वह नेचुरल लुक से ही अपने आप को परफेक्ट बनाती हैं। अभी सारा अली खान के इंडियन आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं और सारा की तरह परफेक्ट देख सकते हैं।

 

सिंपली ब्यूटीफुल

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान के इस लोक की बात की जाए तो उन्होंने वाइट कलर का टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स जिम आउटफिट के रूप में कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक कलर के स्पोर्ट्स शूज पहने हैं जो उनके इस पूरी लुक को बेहद खास बना रहे हैं। आप भी साला के इस लोक से इंस्पिरेशन लेकर जिम के लिए परफेक्ट आउटफिट बना सकते हैं। हालांकि साला की इस स्टाइल को कॉपी करने के लिए आपको पूरे सेट की जरूरत नहीं है आप कलर कॉन्बिनेशन के साथ ही अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

 

ड्रिंक्स लव

गौरतलब है कि सारा अली खान जब भी अपने घर से जिम के लिए या किसी और काम के लिए बाहर निकलती है तो हर जगह से कैमरे की नजर उन पर ही रहती है। साथ ही अगर आप शाला के इस आउटफिट को ध्यान से देखें तो उनकी वाइट कलर की टी-शर्ट में अलग-अलग प्रकार के ड्रिंक्स बने हुए हैं। जो कि बेहद खास लग रहे हैं इस वाइट टॉप के साथ सारा नहीं ब्लैक जेगिंग्स कैरी की है। अभी सागर के इस लोक से आई डी अगले सकते हैं और जिम के लिए परफेक्ट लुक पा सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े।

Celebrity travelling – हॉलीडे इसके लिए यहां आते हैं बॉलीवुड के सेलिब्रिटी, जाने फेवरेट प्लेसेस

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com