Sara Ali Funky Looks : फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड के नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान बड़े से बड़े एक्टर्स पर भारी पड़ती नजर आती हैं। एक तरफ जहां फैंस सारा की बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थकते वहीं अपने बेहतरीन फैशन सेंस से वो सभी को हैरान कर देती हैं। सारा ने अपने ग्लैमरस और फंकी अटायर्स से कई बड़ी एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है। काफी वाइब्रेंट और कलरफुल वॉर्डरोब कलेक्शन वाली सारा के कैजुअल, फॉर्मल, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स बेहद खास होते हैं। आप भी सारा के इन लुक्स से इंस्पायर होकर अपनी ड्रेसेज चुन सकती हैं। साथ ही अगर आप सारा के फंकी कलेक्शन पर नजर डालें तो वो सबसे अलग और सबसे बेमिसाल है। इस आर्टिकल में जानते हैं, सारा के अजब गजब फंकी ड्रेसिंग लुक्स के बारे में।
सारा अली खान के ये फंकी लुक्स हैं सुपर हॉट और स्टाइलिश (Sara Ali Khan Funky Looks)
सिंपल और अट्रैक्टिव
सारा अली खान सिनेमा के अपने शुरुआती दिनों से ही फैंस के दिलों में एक पावरफुल स्पेस बनाने में कामयाब रही हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस के चर्चे हमेशा बाजार में गर्म रहते हैं। कुछ दिनों पहले सारा ब्लैक प्लेन क्रॉपटॉप और ग्रीन पैंट में नजर आई थी। हालांकि ये लुक काफी सिंपल था लेकिन फिर भी वो इस अंदाज में बेहद कूल, क्लासी और फंकी लग रही थी।
यह भी देखे-टॉलीवुड में बना है इन सफल बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक: Remake Films
क्रोसिया क्रॉसिंग
सारा अली खान ने बीते कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिनमे वो एक बेहद कूल ग्रीन कलर के क्रोसिया वर्क के काम में नजर आ रही थी। बता दें, सारा ने इस खास तस्वीर में लाइट ग्रीन क्रोसिया का एक बेहद खूबसूरत कॉलर्ड टॉप और एक स्कर्ट कैरी किया था जिसमे वो बेहद कूल लग रही थी।
पिंक मूड
सारा अली खान के बेहतरीन लुक्स में शुमार ये कैंडी लुक बेहद खास है। दरअसल इस लुक में वो एक पिंक कैंडी जैसी नजर आ रही थी। इस अतरंगी अटायर में सारा ने पिंक कलर का कैंडी लाइन्ड एक भी कूल और खूबसूरत वन पीस आउटफिट कैरी किया था, जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। आप भी अपने किसी खास मौके पर फंकी दिखने के लिए इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।
सिडनी बीच लुक
कुछ दिन पहले सारा अली खान ऑस्ट्रेलिया में अपनी छुट्टियां मना रही थी। इस दौरान उन्होंने अपने कई तस्वीरें शेयर किए जिनमे उनका बीच लुक काफी कूल और क्लासिक था। सारा इस बेहद खूबसूरत और हॉट अवतार में एक नियोन ग्रीन कलर की डेनिम शॉर्ट्स और बिकनी स्टाइल क्रॉपटॉप में नजर आई। सारा के इस लुक को फैंस का भरपूर प्यार मिला। अगर आप भी बीच पर घूमने जाने का प्लान बना रही हैं ,तो आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
रिप्ड जींस
सारा अली खान ने कुछ दिनों पहले अपनी खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की थी, जिनमे उन्होंने एक डेनिम ब्लू रिप्ड जीन को व्हाइट कलर के एक स्टेप टॉप के साथ पैर करके कैरी किया था। सारा के इस लुक ने फैशन की दुनिया में आग लगा दी थी। इस लुक को कॉपी करते हुए कई लोगों को देखा भी जा चुका है।