साड़ी पर भी अच्छे लगेंगे छोटे बाल, ऐसे करें स्टाइल
शॉर्ट हेयर के साथ अगर आप साड़ी में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको थोड़े से अलग लुक को अपनाने की जरूरत है। आइए जानते हैं इस बारे में-
Hairstyles for Short Hair: महिलाएं अक्सर अपने लुक में बदलाव करने की कोशिश करती रहती हैं। खासतौर पर हेयर स्टाइल अक्सर वे बदलती रहती हैं। कई बार हेयर को स्टाइलिश लुक देने के लिए महिलाएं अपने बालों को शॉर्ट कर लेती हैं, जिसमें बाद कुछ आउटफिट्स को लेकर काफी ज्यादा असमंजस महसूस होता है। मुख्यरूप से जब शॉर्ट हेयर पर इंडियन कपड़े कैरी करने की बात आती है, तो महिलाएं अक्सर कतराती है। क्योंकि उन्हें लहता है कि शॉर्ट हेयर पर इंडियन लुक अच्छा नहीं करता है। साड़ी को लेकर इस तरह की धारणाएं महिलाओं में रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप थोड़ा सा अलग लुक क्रिएट करेंगी तो आपकी साड़ी का लुक भी परफेक्ट नजर आ सकता है। आइए जानते हैं शॉर्ट हेयर के साथ साड़ी में किस तरह दिखें स्टाइलिश?
स्ट्रेट हेयर के साथ फ्रंट बेड्स

ऑफिस में अगर आप शॉर्ट हेयर के साथ साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक फ्रंट बीड्स बनाने की जरूरत होती है। इसके बाद आप इसे पिन की मदद से सेट कर लें। बाद में बालों को स्ट्रेटनर की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट कर लें। इससे साड़ी में आप बेहद की खूबसूरत नजर आएंगी।
ओपन लुक हेयर

अगर आपके बाल शॉर्ट हैं और आप साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस स्थिति में अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स यानी ओपन हेयर लुक दें। इससे आपका लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ सकता है। इसे बनाना भी काफी आसान है। ओपन लुक हेयर को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें। इसके बाद दोनों साइड अच्छी तरह से कंघी कर लें। इसके बाद आधे बालों को कर्ल मशीन की मदद से कर्ल कर लें। इस दौरान बालों के ऊपरी हिस्से को सीधा रखें। इससे आपके साड़ी का लुक शॉर्ट हेयर में भी स्टाइलिश नजर आएगा।
मेसी बन से दिखें स्टाइलिश

साड़ी के साथ शॉर्ट हेयर को आप मेसी बन का लुक दे सकती हैं। इस हेयर स्टाइल से फंक्शन में आपके ऊपर सभी की नजर रहेगी। खासतौर पर शादी या फिर किसी फैमिली फंक्शन में आप इस तरह के हेयर स्टाइल कर सकती हैं। मेसी बन को बनाना काफी ज्यादा आसान है। इसे आप हेयर पिन की मदद से अच्छी तरह से सेट कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो हेयर एक्सेसरीज का भी प्रयोग कर सकती हैं।
साइड पार्टीशन पोनी

साड़ी के साथ आप साइड पार्टीशन पोनी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आपको पोनी के साथ-साथ फेस पर साइड पॉर्टीशन करना होगा, इससे साड़ी में आपका लुक अच्छा लग सकता है। पार्टी फंक्शन में साड़ी के साथ आप इस तरह के हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करें। आप चाहें तो अपने बालों में हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।
शॉर्ट हेयर के साथ अगर आप साड़ी पहन रहती हैं, तो इस तरह से अपने बालों को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा लग सकता है। अगर आपका हमारा यह स्टाइल पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरूर शेयर करें।