ट्रेडिशनल साड़ी में मॉडर्न लुक के लिए लें,खुशी कपूर से हेयर स्टाइलिंग आइडियाज: Khushi Kapoor Hairstyles
Khushi Kapoor Hairstyles

Khushi Kapoor Hairstyles: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा श्रीदेवी कपूर और बोनी कपूर की छोटी लाडली एक्ट्रेस खुशी कपूर अक्सर अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बड़ी बहन जाह्नवी कपूर की तरह खुशी भी फिल्म “द आर्चीज” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। खुशी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर सोशल मीडिया पर लाइम लाइट बटोरती नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस खुशी के बेहतरीन हेयर स्टाइल जानते हैं। जो आपके साड़ी लुक्स को टाइमलेस और एफर्टलेस बना सकते हैं। आइए खुशी के ट्रेडिशनल लुक्स से हेयर स्टाइलिंग आइडियाज जानते हैं।

Also read: राधिका-अनंत की वेडिंग में सबसे स्टाइलिश दिखी बहन ईशा अंबानी, देखें सभी स्टाइलिश लुक्स: Isha Ambani Stunning Looks

स्टाइलिश एक्ट्रेस खुशी कपूर के ट्रेडिशनल लुक्स से लें, यूनिक और ट्रेंडी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज: Khushi Kapoor Hair Styles

हाफ टाय ओपन हेयर

एक्ट्रेस खुशी कपूर का ये बेहद खूबसूरत स्टाइलिश लुक हाल ही में अंबानी परिवार के एक खास इवेंट का है। जिसे सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है। इस लुक में खुशी ने वाइब्रेंट मर्जेंटा पिंक कलर के खूबसूरत आउटफिट के साथ बालों को हाफ टाय ओपन हेयर स्टाइल में कैरी किया है। आप भी इस तरह के इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खुशी का ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक ओपन पोनीटेल हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस खुशी कपूर ने इस लुक में काफी खूबसूरत ऑफ व्हाइट ट्रेडिशनल लहंगा कैरी किया है। इस लुक में खुशी ने मिडल पार्टीशन के साथ चिक और एलिगेंट ओपन पोनीटेल हेयरस्टाइल को कैरी किया है। खुशी का ये हेयर स्टाइल देखने में बेहद खूबसूरत लगने के साथ स्टाइल करने में काफी आसान है। आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ये स्लीक हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

खास गजरा स्टाइल हेयर बन

एक्ट्रेस खुशी कपूर अक्सर मां श्रीदेवी कपूर के जाने के बाद उनकी तरह साउथ इंडियन ट्रेडीशनल आउटफिट्स को स्टाइल करती नजर आती हैं। इस लुक में खुशी ने काफी खूबसूरत साउथ इंडियन ट्रेडीशनल साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल और फ्रेश गजरे को कैरी किया है। इस सिंपल और सटल लुक में खुशी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह के आउटफिट के साथ बन और गजरा कैरी कर सकती हैं।

एफर्टलेस ओपन हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस खुशी कपूर एक जेन जी एक्ट्रेस हैं। जो हर आउटफिट को बड़े स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं। इस लुक में खुशी ने डस्की पिंक साड़ी के साथ बालों को एफर्टलेस क्लासिक ओपन हेयर स्टाइल में कैरी किया है। आजकल ये मैसी ओपन हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडी है। आप भी इस ट्रेंडी और स्टाइलिश ओपन हेयर स्टाइल को मैसी कर्ल्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

सेंटर पार्टीशन स्लीक बन

एक्ट्रेस खुशी कपूर ने इस लुक में काफी स्टाइलिश आउटफिट को खूबसूरत ज्वेलरी और मेकअप के साथ कैरी किया है। इस लुक में खुशी के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में टाय किया है। खुशी कपूर का ये विंटेज हेयर स्टाइल किसी भी साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...