Saving Tips for Future: अक्सर हम ऐसा सुनते हैं कि प्राइवेट नौकरी में क्या ही बच पाता है, महीने की अंतिम तारीख आते आते पैसे खत्म हो जाते हैं, बेहतरीन सैलरी होने के बावजूद बचत नहीं हो पाती है। जिसका मुख्यतः एक ही कारण होता है और उसको हम युवा अक्सर समझ नहीं पाते हैं या फिर जान बूझकर अनदेखा कर देते हैं, जिससे आगे हमें और ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।
अगर हम इस समस्या की बात करें तो यह है फिजूलखर्ची (Saving Tips for Future), जो आजकल की युवा पीढ़ी ज्यादा करती है और इसके चक्कर में सेविंग पर ध्यान नहीं देती जिससे कभी अचानक से कोई विकट परिस्थिति आने पर हमें पैसे को लेकर काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
दरअसल इसमें हमारी गलती नहीं है हम युवाओं को अक्सर ये बात समझ नहीं आती कि हम जो खर्च कर रहे हैं वो जरूरी है या फिर फिजूलखर्च। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश का हर आदमी अपनी सैलरी का लगभग 15 से 20 प्रतिशत धन फिजूलखर्ची (Saving Tips for Future) में उड़ा देता है, अब आप जरा सोचिये अगर आप यही फिजूलखर्ची आगे आने वाले समय के लिए बचा लें तो आपके भविष्य के लिए कितना अच्छा होगा।
आज हम आपको इस अर्टिकल के जरिए ये बताएंगे कि कैसे आप फिजूलखर्च (Saving Tips for Future) को पहचान सकते हैं उसके साथ आप कैसे उस फिजूलखर्च को कम करके लखपति बन सकते हैं, तो आइये नीचे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं:-
ये हैं आपके फिजूलखर्च

कई बार ऐसा होता है कि हम समझ नहीं पाते कि हम जो खर्च कर रहे हैं वो फिजूलखर्च है या नहीं और इस चक्कर में हम खर्च कर देते हैं।
जैसे अगर मैं बात करूं तो आजकल घर से बाहर खाने (Saving Tips for Future) का चलन ज्यादा हो गया है, जबसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आये हैं तब से लोगों को और आसानी होती है बाहर के खाने को मांगने में और ऑनलाइन कंपनियां तरह-तरह के विज्ञापन और डिस्काउंट के जरिये आपको अपनी तरफ खींचती हैं, अगर आप महीने में कई बार घर से बाहर का खाना खाते हैं तो महीने इसे कम करके आप हरलगभग पांच हजार तक बचा सकते हैं, जो आपके लिए आगे कारगार साबित होगा।
वहीं दूसरी ओर आजकल लोगों को घूमने का शौक ज्यादा हो गया है, छुट्टी हुई नहीं लोग बिना वजह के घूमने (Saving Tips for Future) चले जाते हैं या फिर आसपास की बेहतरीन जगहों, इन जगहों पर जाते वक़्त इनके मन में खर्च करने का प्लान नहीं होता है, पर वहां पहुंचकर मन नहीं होते हुए भी ऐसे सामान या कपड़े की शॉपिंग हो जाती है जो आपके मंथली बजट को बिगाड़ देती है।

वहीं फिजूलखर्च का एक अन्य उदाहरण ये है कि आजकल लोग दिखावे के चक्कर में सिगरेट और शराब पीने (Saving Tips for Future) लगे हैं जबकि उनका बजट उन्हें ऐसा करने की बिल्कुल अनुमति नहीं देता है, फिर भी वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पीते हैं या फिर किसी अन्य नशे का सेवन करते हैं, नशे का सेवन करने से उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव तो पड़ता ही है इसके साथ उनके पॉकेट पर भी इसका गहरा असर देखने को मिलता है और ऐसे लोगों के पास अक्सर पैसे की कमी होती है।
इसके साथ कई बार ऐसा होता है कि जब हम सैलून में सिर्फ बाल कटवाने के लिए जाते हैं, लेकिन आप नाई की बातों में आकर फेशियल, स्पा और मसाज भी करा लेते हैं, जिसकी वजह से बजट बिगड़ जाता है। इन सबसे बचने का सबसे आसान तरीका है अपनी जरूरतों को समझें और जो आपके लिए जरूरी हों वहीं काम करें अन्यथा बजट के हिसाब से करें तो आप भविष्य के लिए अच्छी खासी सेविंग कर सकती हैं।
फिजूलखर्च रोकें और बनें लखपति

अगर आप ऊपर बताई गई फिजूलखर्च को रोकने में कामयाब होते हैं तो निश्चित ही अब आपके पास महीने के अंत में हजारों रूपये होंगे जिन्हे आप कई तरह से इन्वेस्ट (Saving Tips for Future) करके अपनी सेविंग को दुगना कर सकते हैं और जिससे लखपति भी बन सकते हैं।
एसआईपी
अगर आपकी सेविंग को इन्वेस्ट करने की बात करूं तो हमारे मन में सबसे पहले एसआईपी का नाम आता है जो आजकल काफ़ी ज्यादा चल रहा है, एसआईपी थोड़ा जोखिम भरा होता है पर ये आपको सबसे ज्यादा रिटर्न की गारंटी भी देता है, जिससे आप छोटी सी बचत को भी लाखों बना सकती हैं।
एक अनुमान के मुताबिक लगभग पांच हजार रूपये प्रति महीने निवेश करने पर आपको एसआईपी के जरिये पंद्रह प्रतिशत तक का रिटर्न (Saving Tips for Future) मिलता है जो कि आपके साठ हजार रूपये को करीब एक साल में एक लाख रुपए कर देगा। इसके अलावा आप एफडी या फिर आरडी के जरिये अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकती हैं, एफडी और आरडी में आपको पांच से आठ प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है और ये बिना किसी जोखिम के होता है।
वहीं अगर आपके अंदर बचत की आदत आ जाएगी तो आपके भविष्य के लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा और आपके पास कोई मुसीबत आने पर पैसे को लेकर समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इन बचत किये हुए पैसों से आप अपना कोई भी कारोबार शुरू कर सकते हैं, जिससे आपकी एक मंथली इनकम तो होगी ही इसके साथ आप अन्य लोगों को रोजगार भी देंगे।
हमें उम्मीद है कि आप इन पैसे बचाने (Saving Tips for Future) के टिप्स को फॉलो करेंगे और अपने भविष्य के लिए एक अच्छी खासी सेविंग करेंगे।