Investment Tips
Investment Tips Credit: istock

Investment Plan: भारत जैसे प्रगतिशील समाज में पुरुष और महिला दोनों समान भागीदार हैं- चाहे वह वित्‍तीय खर्चों का प्रबंधन हो, घर चलाना हो, संपत्ति बनाना हो या सुरक्षित भविष्‍य बनाना हो। महिलाओं के लिए काम के अधिक रास्‍ते खुलने के साथ ही उनके सामने इनवेस्‍टमेंट या निवेश के भी उतने ही अधिक विकल्‍प उपलब्‍ध हो चुके हैं। इसलिए नौकरी करने के बाद महिलाओं को बचत और निवेश शुरू कर देनी चाहिए। इनवेस्‍ट करने से वह अपना और परिवार का सही ढंग से भरणपोषण कर पाएंगी। हालांकि निवेश किसी भी उम्र में किया जा सकता है लेकिन कुछ निवेश ऐसे भी हैं जिसे 20-35 वर्ष की महिलाएं अपना सकती हैं। चलिए जानते हैं महिलाओं के लिए ऐसी निवेश योजनाओं के बारे में जिससे वह अपना फ्यूचर सिक्‍योर कर सकती हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

Investment Plan
पीपीएफ में इनवेस्‍टमेंट

यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित बचत योजनाओं में से एक है, क्‍योंकि यह सरकार द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली निवेश योजना है। इसमें कोई जोखिम नहीं है और निश्‍चित अवधि के बाद निवेश पर निश्चित रिटर्न मिलता है। पीपीएफ में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्‍स छूट भी मिलती है। देश के सभी प्रमुख बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों में पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें एक वित्‍त वर्ष में न्‍यूनतम निवेश 500 रुपए और अधिकतम निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपए है। 

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में इनवेस्‍टमेंट

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को हम एफडी के नाम से जानते हैं। यह भारत में सुरक्षित बचत का सबसे लो‍कप्रिय साधन है। इसलिए एफडी महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्‍त निवेश उपकरण हो सकता है। 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए इसमें पैसा जमा किया जा सकता है। इस जमा किए गए पैसे पर बैंक निश्चित ब्‍याज दर से रिटर्न देते हैं। इसमें जोखिम एकदम शून्‍य है, जबकि रिटर्न भी पहले से सुनिश्चित होता है। इमरजेंसी के समय यदि आवश्‍यक हो तो आप मेच्‍योरिटी से पहले ही एफडी को तुड़वा भी सकते हैं, हालांकि इसके लिए प्रीमेच्‍योर फीस देनी होगी।

म्‍युचुअल फंड निवेश

इनवेस्‍टमेंट
म्‍यूचुअल फंंड में करें इनवेस्‍टमेंट

म्‍यूचुअल फंड इस समय बहुत ही लोकप्रिय निवेश विकल्‍प बन चुका है। इसमें निवेश करने के लिए सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान या एसआईपी की मदद ली जाती है। इस योजना के तहत, महिलाएं छोटी राशि, यहां तक कि न्‍यूनतम 500 रुपए भी हर महीने जमा कर सकती हैं। इससे उन्‍हें एक साथ बड़ी रकम जमा करने के झंझट से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा म्‍युचुअल फंड सेल्‍फ ट्रेडिंग के विपरीत मिनिमल रिस्‍क के अतिरिक्‍त लाभ के साथ आते हैं। म्‍यूचुअल फंड शेयर बाजार से जुड़े होते हैं इसलिए इनमें रिटर्न भी बेहतर मिलने की उम्‍मीद होती है।

यह भी देखे-शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

गोल्‍ड इंवेस्‍टमेंट

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
गोल्‍ड में इनवेस्‍टमेंट

हमारी दादी-नानी के जमाने से चली आ रही यह सदियों पुरानी प्रथा रिटर्न देने में कभी विफल नहीं होती है। निवेश के उद्देश्‍य से सोना खरीदना महिलाओं के बीच हमेशा लोकप्रिय रहा है और अब भी है। इसे महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छे निवेश विकल्‍पों में से एक माना जाता है, जो उन्‍हें भविष्‍य में कठिन समय के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है। सोने का निवेश बैंकों से सोने के सिक्‍के खरीदने या प्रतिष्ठित ज्‍वेलर्स से गहने के रूप में भी किया जा सकता है। जब बाजार में सोने की कीमत बढ़ जाती है,तो इन उत्‍पादों के बदले पैसे का अच्‍छा सौदा हो सकता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट इनवेस्‍टमेंट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी सबसे सुरक्षित निवेश स्‍कीम है। इसमें आप एक निश्‍चित राशि एक निश्‍चित समय के लिए निवेश कर सकती हैं। इस बचत राशि पर सरकार द्वारा तय ब्‍याज मिलता है। इन ब्‍याज दरों में हर तिमाही बदलाव होता है। अभी एनएससी पर सात प्रतिशत इंटरेस्‍ट रेट मिल रहा है। स्‍कीम मेच्‍योर होने के बाद आपको पूरा पैसा रिटर्न के साथ मिलता है। राष्‍ट्रीय विकास पत्र में निवेश कर महिलाएं इनकम टैक्‍स से छूट भी प्राप्‍त कर सकती हैं।

पोस्‍ट ऑफिस मंथली स्‍कीम

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम के करें इनवेस्‍टमेंट

पोस्‍ट ऑफिस मंथली स्‍कीम गृहिणियों के लिए एक लोकप्रिय और बेहद सुरक्षित निवेश ऑप्‍शन में से एक‍ है। यह योजना पूरी तरह से जोखिम मुक्‍त है और इसे 500 रुपए की छोटी राशि से भी शुरू किया जा सकता है। यह योजना भारतीय पोस्‍ट ऑफिस द्वारा हर महीने इंट्रेस्‍ट के रूप में गृहिणियों के लिए मंथली आय को प्रोत्‍साहित करने के लिए चलाई जाती है।

रेकरिंग डिपोजिट या आरडी

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
इनवेस्‍टमेंट

आरडी स्‍कीम में निवेश बचत करने का एक बहुत बढि़या विकल्‍प है। क्‍योंकि इसमें एक बार में एकमुश्‍त राशि का निवेश नहीं करना पड़ता, जैसा कि फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट में होता है। आरडी में महिलाएं हर महीने अपनी क्षमतानुसार राशि खाते में जमा कर सकती हैं। आरडी की अवधि कम से कम पांच साल की होती है और इस पर ब्‍याज की दर पहले ही निर्धारित होती है। मेच्‍योरिटी पर ब्‍याज सहित पूरा मूलधन वापस मिल जाता है। इस पैसे का इस्‍तेमाल छोटी जरूरतों जैसे छुट्टियों पर जानें, बच्‍चों की ट्यूशन फीस, हायर एजुकेशन आदि के लिए किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र

इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन
महिलाएं करें इनवेस्‍टमेंट

किसान विकास पत्र भारत सरकार की लघु बचत योजनाओं का एक हिस्‍सा है। किसान विकास पत्रों को किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। ये एक निश्चित ब्‍याज दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसे आपके निवेश को तय अवधि के बाद दोगुना करने के लिए बनाया गया है। इस योजना को लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टमेंट और बचत को प्रोत्‍साहित करने के लिए तैयार किया गया है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतर बचत योजना है जो जोखिम लेने से डरते हैं और अपने निवेश पर सुनिश्‍चित रिटर्न चाहते हैं। इसकी जानकारी ऑनलाइन या पोस्‍ट ऑफिस से प्राप्‍त की जा सकती है।

रियल एस्‍टेट

इनवेस्‍टमेंट के कई विकल्‍प
इनवेस्‍टमेंट से बड़ा फायदा

रियल एस्‍टेट सेक्‍टर भी इंवेस्‍टमेंट के लिहाज से सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। अब महिलाएं भी इस फील्‍ड में अपना धन लगा सकती हैं और अपने भविष्‍य को सिक्‍योर कर सकती हैं। 500-1000 रुपए लगाकर भी रियल एस्‍टेट में इंवेस्‍ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकों के एफडी रेट से ज्‍यादा रिटर्न पा सकती हैं। ये म्‍यूचुअल फंड की तरह काम करते हैं। इसके लिए रीट की मदद ली जा सकती है। महिलाएं अपना थोड़ा पैसा लगाकर भी बड़ा अमाउंट बना सकती हैं। इसके लिए किसी बिल्‍डर या मीडिएटर की आवश्‍यकता नहीं होती डायरेक्‍ट एसोसिएशन से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a comment