लाइफस्टाइल से समझौता किए बिना भी पैसे बचा सकते हैं
आजकल लोगों की जिस तरह की लाइफस्टाइल है उसमें वो सेविंग के नाम पर समझौता नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, अगर आप थोड़ी सी समझदारी से काम लें तो आप अपनी लाइफ़स्टलाइल में किसी भी तरह की कमी किए बिना भी सेविंग कर सकते हैं।
Saving Money: सेविंग करना हर किसी के लिये ज़रूरी है। चाहें आपकी आमदनी कम हो या ज्यादा लेकिन अगर आप इसमें से कुछ पैसा जमा नहीं करते है तो किसी भी समय आवश्यकता होने पर आप मुश्किल में फँस सकते हैं। हालाँकि, आजकल लोगों की जिस तरह की लाइफस्टाइल है उसमें वो सेविंग के नाम पर समझौता नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, अगर आप थोड़ी सी समझदारी से काम लें तो आप अपनी लाइफ़स्टलाइल में किसी भी तरह की कमी किए बिना भी सेविंग कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको ऐसे तरीक़े बताते है कि जिनसे आप अपनी इच्छाओं में कमी किए बिना भी कर पायेंगे अच्छी-ख़ासी बचत।
Also read: सेविंग है एवरग्रीन सेफ्टी: Saving Safety
बजट बनायें

सबसे पहले अपना महीने भर का बजट बना लें। उसमें आमदनी, खर्चे सही-सही लिखें। इसके लिए आप डायरी, किसी मोबाइल ऐप या स्प्रेडशीट का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप कहाँ ज्यादा खर्चा कर रहे हैं और आप ज़रूरी चीज़ों में कटौती किए बिना बचत कर सकेंगे।
बेकार के सब्सक्रिप्शन को करें बंद
हम लोग ओटीटी, प्ले स्टोर और दूसरे ऐसे बहुत से सब्सक्रिप्शन लेकर रख लेते हैं जिनकी हमें ज़रूरत नहीं होती। अक्सर हम इनको बंद करना भूल जाते हैं और फिर हर महीने इनमें फ़ालतू में पैसा जाता रहता है। आप एक बार बैठकर देख लें कि कौन से सब्सक्रिप्शन आपके काम के नहीं हैं और तुरंत ही उन्हें बंद कर दें।
इमोशनल शॉपिंग से बचें

कई बार हम लोग भावनाओं में बहकर ऐसी शॉपिंग कर लेते हैं जिनकी ज़रूरत ही नहीं होती। कई बार बच्चों की ज़िद से या फिर किसी ख़ास मौके पर हम बिना सोचे समझे खर्च कर लेते हैं। बाद में अहसास होता है कि इन चीज़ों को कोई ज़रूरत ही नहीं थी। इसलिए शॉपिंग से पहले अच्छे से सोच लें।
ऑफर का फ़ायदा लें
जब भी आप कोई ख़रीददारी कर रहे हैं यह देखें कि आपके पास कहीं कोई ऑफर है या नहीं। कई बार कार्ड पर ऑफर आते रहते हैं इनका लाभ उठायें। डिस्काउंट कूपन, कैशबैक का भी फ़ायदा लें।
बाहर खाना कम करें
जितना हो सके घर में ही खाना खाने की कोशिश करें। अपनी पसंद की चीज़ें यूट्यूब से देखकर ख़ुद ही बनाने की कोशिश करें। इससे फ़ैमिली के साथ मील इंजॉय भी करेंगे और आपका पैसा भी बचेगा।
हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट ट्रांसफ़र कर दें
जब आपकी सैलरी आती है तो पहले ही एक फिक्स्ड अमाउंट सेविंग्स में ट्रांसफ़र कर दें। इससे आपकी सेविंग्स की आदत बन जाएगी। शुरुआत आप कम अमाउंट से ही कर सकते हैं। धीरे-धीरे इसको बढ़ाते जायें।
आउटिंग्स को बजट में रखें

ऐसा नहीं है कि सेविंग के चलते आप बाहर इवेंट्स में जाना या आउटिंग बिलकुल बंद कर दें। बस इसको अपने बजट कर अंदर रखें। आस-पास इवेंट्स में जायें, मूवी देखने का ऐसा समय चुनें जब टिकट कॉस्ट कम हो।
बिजली की खपत करें कम
अक्सर हम लाइट और फैन का स्विच बंद करना भूल जाते हैं और इसी वजह से बिना ज़रूरत के भी हमारा बिल बढ़ता जाता है। कोशिश करें कि जब भी बिजली की आवश्यकता नहीं हो तो उसको बंद करके रखें।
तो, आप भी इस तरह छोटी-छोटी बचत करके अपनी लाइफस्टाइल में समझौता किए बिना अच्छी ख़ासी बचत कर सकते हैं।
