सेविंग है एवरग्रीन सेफ्टी: Saving Safety
Saving Evergreen Safety

Saving Safety: जिस तरह कमाना एक कला है, उसी तरह बचाना भी एक कला है। इसे आप किस तरह ज़्यादा से ज़्यादा कारगर बनाएं, जानिए इसी बारे में-

आजकल जब महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं, ऐसे में उन्हें अपनी कमाई और बचत को सही तरीके से निवेश करने की कला भी सीखनी चाहिए। घरेलू महिलाओं को भी अपनी बचत को रसोई में यहां-वहां डिब्बों में छिपाकर रखने की बजाय ऐसी जगह निवेश करना चाहिए, जिससे उनका धन न केवल सुरक्षित रहे, बल्कि उसमें वृद्धि भी होती रहे।

Also read: इन स्मॉल कैप फंड्स में निवेश में मिल रहा सबसे अच्छा रिटर्न: Investment Return

किसी अच्छे राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता खुलवा लें। उसमें समय-समय पर बचत किए हुए पैसे जमा करवाती रहें। इस जमा रकम पर बैंक ब्याज भी देते हैं। जब यही बचत बड़ी राशि बन जाए तो उसकी एफडी बनवाई जा सकती है, जिस पर ज्यादा ब्याज मिलता है। खाते की पासबुक अपने पास संभालकर रखें और उसमें एंट्रीज करवाती रहें।

डाकघर में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, एफडी तथा मासिक आय जैसी कई योजनाएं हैं, जिसमें निवेश करके महिलाएं अपने धन की सुरक्षा व वृद्धि कर सकती हैं। आजकल कुछ डाकघर इंश्योरेंस प्लान भी लाए हैं, जिनमें ज्यादा रिटर्न मिलता है।

बैंक अथवा डाकघर में भी खोले जा सकने वाला यह खाता लंबे समय के लिहाज से बचत का श्रेष्ठ विकल्प है, जिसमें अच्छा ब्याज मिलता है और पैसा भी सुरक्षित
रहता है।

इनमें रिस्क ज्यादा रहता है, इसलिए सोच-समझकर निवेश करना उचित रहता है। किसी विश्वस्त व्यक्ति से सलाह लेकर ही इनमें पैसा लगाएं। रिटर्न ज्यादा तो मिलता है, पर रिस्क बहुत होता है।
इस तरह बाजार में मौजूद निवेश विकल्पों से अनजान
न रहें। पूरी जानकारी जुटाकर अपनी कमाई, बचत
को निवेश करने की कला सीखें और समझदार गृहिणी कहलाएं।