Money Saving Tips: आजकल इस महंगाई के दौर में हम सभी थोड़े-थोड़े पैसे जहां से हो सकता है, उसे बचाना चाहते हैं। चाहे वो सब्जी वाले से सब्जी खरीदते वक्त पैसे कम कराना हो या फिर घरेलू सामानों की खरीदारी करते वक्त पैसे बचाना हो। हम हमेशा से ही पैसों को जितना हो सके इन छोटी छोटी कोशिशों से बचाते हैं। साथ ही सभी महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले यह गुण ज्यादा होता है, महिलाओं को ये अच्छे से पता होता है कि कैसे पैसों को बचाया जा सकता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे आसान टिप्स (Money Saving Tips) बताने जा रहे हैं, जिनका यूज करके आप अब और ज्यादा पैसे बचाने लगेंगी। तो आइये नीचे हम इस आर्टिकल में पढ़ते हैं कि कैसे हम घर के खर्च आदि में से बड़ी आसानी से पैसे बचा सकते हैं जो हमारी जरूरत के समय काम आ सकते हैं-
यह भी देखे-घरेलू महिलाओं के हौसलों को पंख दे रहे हैं ये 4 बिजनेस: Business for Women
रोजमर्रा के खर्च का हिसाब रखें

अगर आपको पैसे बचाने (Money Saving Tips) हैं तो सबसे पहले ये बेहद जरूरी है जानना कि आप घर में जो पैसे आ रहे हैं उनका इस्तेमाल कहाँ करती हैं। इसके लिए आप घर में जितना भी रोज खर्च हो रहा है उसका हिसाब रखें चाहे वो सब्जी लाने से लेकर हो या फिर अपने बच्चों को दी गई पॉकेट मनी हो।
आप हिसाब रखेंगी तो ही आप समझ पाएंगी कि कहां आप ज्यादा खर्च कर रही हैं और कहां आप अपने खर्चों की कटौती कर सकती हैं। और जब आपको इतना सब पता होगा तभी आप पैसों को आने वाले समय के लिए बेहद आसानी से बचा सकती हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग करें
फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए आपको जरूरी है ये समझना कि पैसों की बचत (Money Saving Tips) कैसे होगी। जिसके लिए आपको अपनी सोच में जरा सा बदलाव लाना होगा, क्योंकि जब तक आपको वित्तीय मामलों की समझ नहीं होगी तब तक आप पैसे नहीं बचा (Money Saving Tips) सकती हैं।
जब आप एक बार वित्तीय मामले समझ जाएंगी उसके बाद अब आपको केवल अपने घर में आने और जाने वाले पैसों की प्लानिंग करनी होगी। और फिर आपको कई रास्ते मिल जाएंगे जहां से आप अच्छी खासी सेविंग (Money Saving Tips) आने वाले समय के लिए कर सकेंगी।
फिजूलखर्ची से आज ही बचें
इस महंगाई के जमाने में लोग दिखाने के लिए फिजूलखर्ची करने लगते है, जैसे घर में सोफा होते हुए भी नए मॉडल के सोफे लाना। ऐसे में आपके लिए दिक्कत ये होगी कि कई बार समाज को दिखाने के लिए आप खर्च तो कर देते हैं। पर इन्ही खर्चों से आपका बैलेंस बिगड़ जाता है और उसके बाद इसी समाज में से कोई भी आपकी सहायता नहीं करता है। इसलिए आपको ये बेहद ध्यान रखना जरूरी है कि घर में फिजूलखर्च न हो, जिससे कभी भी घर में फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं आएगी। और आप जो फिजूलखर्ची कर रहे हों, उन्हें अपने आने वाले समय के लिए बचाकर रख सकते हैं।
निवेश करके बचाएं पैसे

आपके घर में अगर ज्यादा पैसे नहीं आते तो भी आप निवेश के जरिए बड़ी आसानी से आने वाले समय के लिए बचत (Money Saving Tips) कर सकती हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे फिक्स्ड डिपोसिट या फिर एसआईपी शुरू हो गए हैं जो मात्र 500 रुपए से शुरू होते हैं और केवल एक से दो सालों में आपको बेहतर रिटर्न दे जायेंगे।
आप इन रिटर्न का यूज किसी भी जगह कर सकेंगी चाहे वो नया बिजनेस शुरू करना हो या फिर घर में कोई जरूरी काम कराना हो। आप इन एफडी या फिर एसआईपी में हर महीने इन्वेस्ट करके बड़ी आसानी से ढेर सारी बचत कर सकती हैं। ध्यान रहे एफडी या फिर एसआईपी में इन्वेस्ट करने से पहले एक बार जांच परख अवश्य कर लें कि कंपनी कितने परसेंट रिटर्न देगी साथ ही इसके साथ रिस्क कितना रहेगा।
अगर आप इन सभी उपायों का उपयोग अच्छे से करेंगी तो हमे पूरी उम्मीद है कि आप अपने घर में आने वाले समय के लिए ज्यादा से ज्यादा बचत (Money Saving Tips) कर सकेंगी, साथ ही आप अपने बच्चों को भी फिजूलखर्ची आदि से दूर रखेंगी और आपको देखकर आपके बच्चे भी पैसे को बचाना (Money Saving Tips) सीखेंगे।
