ज्यादा निवेश का जोखिम नहीं लेना है तो ये स्मॉल सेविंग स्कीम हैं आपके बहुत काम की: Small Savings Schemes
Small Savings Schemes

Summary: कम उम्र में सेविंग शुरू करें, भविष्य को बनाएं सुरक्षित

25 की उम्र में सेविंग की आदत डालना आसान और फायदेमंद होता है क्योंकि जिम्मेदारियां कम होती हैं। सही बजट, छोटे निवेश और स्मार्ट प्लानिंग से आप आर्थिक रूप से मजबूत भविष्य की नींव रख सकते हैं।

Saving Habit: आज के समय में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी सेविंग जरूरी है। हालांकि, अक्सर लोग सोचते हैं कि सेविंग यानी बचत करना तो 30 या 40 की उम्र में भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन, वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि जितना जल्दी आप सेविंग शुरू करते हैं, भविष्य उतना ही सुरक्षित और मजबूत होता है। अगर आप 25 साल की उम्र में हैं या इससे आसपास, तो यही सही समय है जब आपको सेविंग की आदत डाल लेनी चाहिए। इस उम्र में भले ही कमाई सीमित हो, लेकिन जिम्मेदारियां कम होने के कारण बचत शुरू करने का यह आदर्श समय होता है। आइए जानते हैं कि 25 की उम्र में कैसे सेविंग शुरू करें और उसे जीवनभर की आदत बना लें।

खुद को वित्तीय रूप से जागरूक बनाएं

सेविंग की शुरुआत सोच और समझ से होती है। सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि पैसा सिर्फ खर्च करने के लिए नहीं, बल्कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भी होता है। खुद फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट और बजटिंग के बारे में पढ़ें या वीडियो देखें। आप फाइनेंस से जुड़े यूट्यूब चैनल्स देख सकते हैं। खर्च करने से पहले सोचें कि क्या यह जरूरत है या चाहत?

बजट बनाएं

25   की उम्र में बहुत से लोग अपनी पहली या दूसरी नौकरी में होते हैं। भले ही सैलरी कम हो, लेकिन सही योजना से आप बचत कर सकते हैं। 50-30-20 रूल फॉलो करके बजट बनाएं। जिसमें 50% — जरूरी खर्च (रेंट, खाना, यात्रा आदि), 30% — शौक के लिए (खाना बाहर, घूमना, शॉपिंग) और 20% — बचत और निवेश

सेविंग को ऑटोमैटिक बनाएं

बहुत से लोग सेविंग की सोच तो रखते हैं, लेकिन महीने के अंत में पैसा बचता ही नहीं। इसका समाधान है — सेविंग को ऑटो बनाना। इसके लिए हर महीने की सैलरी आते ही एक तय राशि अलग खाते में ट्रांसफर करें SIP या RD जैसी योजनाओं में ऑटो डेबिट सेट करें। निवेश को खर्च से पहले की प्राथमिकता बनाएं।

छोटे निवेश से शुरुआत करें

Savings for Future
Savings for Future

कई बार लोग बड़े निवेश के आपको सेविंग शुरू करने के लिए बड़ी राशि की जरूरत नहीं। आप 500 या 1000 रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं। जरूरी है लगातार बने रहना।

 शुरुआती निवेश के विकल्प:

  • ₹500 की मंथली SIP (Mutual Fund)
  • पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit
  • डिजिटल गोल्ड या सोवरेन गोल्ड बॉन्ड
  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

लक्ष्य तय करें

जब हम किसी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने आप ही उसके लिए रास्ते बनते जाते हैं। ऐसा ही सेविंग के लिए करें, इससे सेविंग में स्थिरता आती है। जैसे 2 साल बाद गाड़ी खरीदना हो, 5 साल में घर की डाउन पेमेंट हो या विदेश यात्रा, अपने लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार प्लानिंग करें।

अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें

25 की उम्र में लाइफस्टाइल इंफ्लुएंस ज्यादा होता है महंगे गैजेट्स, आउटिंग्स, ऑनलाइन शॉपिंग आदि। लेकिन सेविंग के लिए ख़ुद पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए महीने में 2 बार “नो स्पेंड डे” रखें, क्रेडिट कार्ड का सीमित उपयोग करें और इम्पुल्सिव बाइंग यानी बिना सोच-समझे खरीदारी से बचें।

कम उम्र में सेविंग से मिलेंगे ये फायदे

  • आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे
  • इमरजेंसी में घबराएंगे नहीं

अपने सपनों को बिना कर्ज के पूरा कर सकेंगे

याद रखिए, सेविंग का मतलब सिर्फ पैसे बचाना नहीं, बल्कि खुद को भविष्य के लिए तैयार करना है। तो, अभी से सेविंग की आदत डालिए और अपने लिए एक मजबूत और खुशहाल कल बनाइए।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...