Summary: फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं? इन 10 मनी मिस्टेक्स से बचें
युवा अक्सर बिना बजट, बचत और निवेश के अपने फाइनेंस को हल्के में ले लेते हैं, जिससे भविष्य में परेशानियां बढ़ सकती हैं। सही मनी मैनेजमेंट और समय पर प्लानिंग से इन गलतियों से बचा जा सकता है।
Money Mistakes: पैसा कमाने के साथ ही उसको बचाना और सही जगह निवेश करना भी जरूरी है। सही मनी मैनेजमेंट ही आपको वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है। लेकिन, कम उम्र में युवा अपने फाइनेंस को लेकर सचेत नहीं होते हैं, और यही उनकी भविष्य की मुश्किल का कारण बनता है। चलिए आज जानते हैं उन 10 आम वित्तीय गलतियों के बारे में जो ज़्यादातर युवा करते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
बजट न बनाना
अधिकांश युवा अपने खर्चों का हिसाब नहीं रखते। वो सोचते हैं कि अभी तो कमा ही रहे हैं, बाद में देख लेंगे, लेकिन यह सोच ठीक नहीं है। हर महीने के लिए एक सिंपल बजट बनाना जरूरी है। इससे आपको पता चलेगा कि कहां ज्यादा खर्च हो रहा है और आप कहां कटौती कर सकते हैं।
जरूरत और चाहत में फर्क
महंगे कपड़े, गैजेट्स, डाइनआउट—युवा अक्सर जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं, इससे सिर्फ तात्कालिक खुशी मिलती है। जरूरत और इच्छा में अंतर समझें। ‘चाहत’ को टालना एक कला है।
बचत की आदत न बनाना
कमाई शुरू होते ही खर्च तो शुरू हो जाता है लेकिन, अधिकांश लोग लंबे समय तक बचत पर ध्यान नहीं देते हैं। हर महीने कम से कम 20% इनकम बचत के लिए अलग रखें—चाहे छोटी रकम ही क्यों न हो।
निवेश से डरना
कई युवा सोचते हैं कि निवेश करना रिस्की है। इसलिए वे फिक्स्ड डिपॉजिट या सेविंग अकाउंट तक ही सीमित रहते हैं। लेकिन, एसइपी, म्यूचुअल फंड्स, और PPF जैसे विकल्पों से शुरुआत करें। कम जोखिम वाले विकल्प से निवेश की आदत डालें।
शॉर्ट टर्म सोच
अधिकांश युवा सिर्फ आज के खर्चों की चिंता करते हैं, भविष्य की नहीं। रिटायरमेंट प्लानिंग, इमरजेंसी फंड और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी दीर्घकालिक जरूरतों की अभी से तैयारी करें।
क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल
आजकल क्रेडिट कार्ड के भरोसे रहना आम बात हो चुकी है। कई बार लोग क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग नहीं करते और इसके ट्रैप में उलझ जाते हैं। इससे बचने के लिए शुरू से ही क्रेडिट कार्ड का सही तरीक़े से इस्तेमाल करें।
कर्ज को हल्के में लेना
आजकल लोन मिलना इतना आसान हो गया है कि कम उम्र में ही लोग जल्दी घर, गाड़ी सब चीज़ें खरदीना चाहते हैं। लेकिन यही आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। कभी भी सिर्फ सुविधा के लिए लोन न लें। जरूरत, रीपेमेंट क्षमता और ब्याज दर को ध्यान में रखकर ही लोन लें।
हेल्थ इंश्योरेंस को टालना
युवा सोचते हैं कि उन्हें बीमा की जरूरत नहीं क्योंकि वे स्वस्थ हैं। लेकिन मेडिकल इमरजेंसी उम्र देखकर नहीं आती। कम प्रीमियम पर शुरुआती उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लें। यह भविष्य में बड़ी राहत देगा।
तो, अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी ग़लतियों को करने से बचें।
