Summary:रक्षाबंधन 2025 पर भाई-बहन जरूर देखें ये 5 फिल्में, हर पल बनेगा यादगार
रक्षाबंधन पर अगर आप अपने भाई या बहन के साथ घर पर क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो ये फिल्में देखें। भावनाओं से भरपूर ये कहानियां आपके रिश्ते को और भी गहरा बना देंगी।
Brother and Sister Based Movies: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस दिन के लिए दोनों ही उत्साहित रहते हैं। बहन अपने भाई को राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को पैसे देते हैं या उनकी मनपसंदीदा गिफ्ट से खुश करते हैं। रक्षाबंधन वाले दिन अपने भाई को राखी बांधने के बाद बहन को समझ नहीं आता है कि दोनों साथ समय बिताने के लिए और मस्ती करने के लिए क्या करें, ताकि बिना कहीं बाहर गए भी उनका दिन खास बन सके।
आप रक्षाबंधन के दिन को खास बनाने के लिए अपने भाई के साथ घर में आराम से फिल्में देख सकती हैं और एन्जॉय कर सकती हैं। आइए जानते हैं भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित कुछ खास फिल्में। आपको बता दें इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।
कभी खुशी कभी गम

कभी खुशी कभी गम, रक्षाबंधन के दिन देखने के लिए एक अच्छी फिल्म है। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी दो सौतेले भाइयों राहुल (शाहरुख खान) और रोहन (ऋतिक रोशन) पर आधारित है। ये दोनों भाइयों में खून का रिश्ता नहीं है, लेकिन उनके बीच का प्यार अनमोल है। वे भाई होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं। इनके बीच का प्यार इतना गहरा है कि दोनों बिना कहे ही एक-दूसरे की बात समझ लेते हैं। फिल्म में काजोल अंजलि की भूमिका में हैं, जबकि करीना कपूर पू के किरदार में हैं।
दिल धड़कने दो

रक्षाबंधन के दिन भाई के साथ देखने के लिए ‘दिल धड़कने दो’ एक बेहतरीन है। इस फिल्म में आयशा का किरदार प्रियंका चोपड़ा और कबीर का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भाई-बहन बने हैं। इस फिल्म की कहानी नई दिल्ली के एक पॉश इलाके में पले-बढ़े भाई-बहन की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के सबसे करीबी और विश्वासपात्र हैं। यह फिल्म परिवार के भीतर और बाहर के रिश्तों पर आधारित कहानी है। इस फिल्म को देखने के बाद यकीनन आप भाई-बहन एकदूसरे का और भी ज्यादा सपोर्ट करना शुरू कर देंगे।
भाग मिल्खा भाग

‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म मुख्य रूप से भारतीय ओलंपियन मिल्खा सिंह की के जीवन पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म में उनकी बड़ी बहन इसरी कौर, जिसका किरदार दिव्या दत्ता ने निभाया है, इस भाग को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद आँखों में आंसू आना तय है।
सरबजीत

रक्षाबंधन के दिन भाई के साथ देखने के लिए सरबजीत से अच्छी दूसरी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती। फिल्म में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं और वे इस फिल्म में भाई-बहन बने हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बहन अकेले अपने भाई की रक्षा कर सकती है और उसे बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है।
धनक
धनक फिल्म की कहानी दस वर्षीय शाहरुख खान की फैन परी और आठ वर्षीय सलमान खान के फैन छोटू की कहानी है। इस फिल्म में परी और छोटू भाई-बहन बने हैं और इनकी कहानी दिल छू लेने वाली है।
