Smart Money Moves
Smart Money Moves

Smart Money Moves: 20 की उम्र वो पड़ाव होता है जब ज़िंदगी एक नए मोड़ पर होती है। कॉलेज से निकल कर नौकरी की शुरुआत, खुद के फैसले, और पहली कमाई – सब कुछ नया होता है। इस दौर में हम अकसर सोचते हैं कि अभी तो बहुत वक़्त है पैसों की चिंता करने का, पर सच यही है कि जो भी आर्थिक समझ और आदतें आप 20s में बना लेते हैं, वही आगे चलकर आपकी ज़िंदगी की दिशा तय करती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि कुछ स्मार्ट मनी मूव्स अभी से किए जाएँ। आइए जानते हैं वो 7 अहम कदम जो हर युवा को अपने 20s में ज़रूर उठाने चाहिए।

जल्दी निवेश करना शुरू करें

अधिकतर लोग सोचते हैं कि निवेश तो तब करेंगे जब अच्छी खासी कमाई होने लगेगी, पर असल में जितनी जल्दी आप शुरुआत करते हैं, उतना बेहतर फायदा मिलता है। कंपाउंड इंटरेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज एक चमत्कारी चीज़ है – ये आपके पैसे को समय के साथ बढ़ाता है। SIPs, म्यूचुअल फंड्स या पीपीएफ जैसी योजनाएं आपके शुरुआती निवेश के लिए शानदार विकल्प हो सकती हैं।

अपना बजट बनाएं और उस पर टिके रहें

हर महीने कितना पैसा आ रहा है और कहां जा रहा है, इसका हिसाब रखना बेहद ज़रूरी है। एक सिंपल सा बजट बनाएं जिसमें आपकी इनकम, ज़रूरी खर्च, बचत और धन खर्च सब शामिल हो। गूगल शीट्स, मोबाइल ऐप या फिर एक नोटबुक – जो भी तरीका आपके लिए आसान हो, उसे अपनाएं। यही आदत आगे चलकर आपको कर्ज़ से दूर रखेगी।

इमरजेंसी फंड ज़रूर बनाएं

कोई मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटना या अचानक घर का खर्च बढ़ जाना – ये सब कभी भी हो सकता है। इसलिए एक ऐसा फंड बनाएं जो कम से कम 3 से 6 महीने के खर्च को कवर कर सके। इस फंड को कभी आम खर्चों में इस्तेमाल न करें। इसे अलग बैंक अकाउंट में रखें, जिससे आप बिना वजह उस पैसे को न निकालें।

क्रेडिट कार्ड से दोस्ती, लेकिन सीमाओं के साथ

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को मजबूत बनाता है, जिससे आगे लोन लेना आसान होता है। लेकिन लापरवाही से किया गया खर्च आपको कर्ज़ के जाल में भी फंसा सकता है। इसलिए हमेशा उतना ही खर्च करें जितना आप हर महीने चुका सकें और समय पर बिल भरें।

हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस को प्राथमिकता दें

युवा होने का मतलब ये नहीं कि आपको बीमा की ज़रूरत नहीं है। एक सस्ती हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अभी लेने से आप भविष्य के भारी-भरकम मेडिकल बिलों से बच सकते हैं। इसी तरह, टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी एक समझदारी भरा कदम है – खासकर अगर आप अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

फिजूलखर्च से बचें

अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, लेकिन इतना भी नहीं कि आप ज़िंदगी को इंजॉय करना ही छोड़ दें। ‘वांट्स’ और ‘नीड्स’ के बीच फर्क समझें। हर महीने एक लिमिट तय करें जिसे आप अपनी खुशी, घुमने-फिरने या शौक के लिए खर्च कर सकें – बिना अपराधबोध के।

फाइनेंशियल नॉलेज बढ़ाते रहें

हर महीने थोड़ा समय फाइनेंशियल एजुकेशन को दें। किताबें पढ़ें और भरोसेमंद यूट्यूब चैनल्स या पॉडकास्ट से सीखें। आज की दुनिया में जानकारी सबसे बड़ा हथियार है – और जितनी जल्दी आप इसे अपनाते हैं, उतनी जल्दी आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...