Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

Summary: करीना कपूर का लुंगी स्कर्ट लुक बना स्टाइल की नई परिभाषा

करीना कपूर ने ग्रीस में लुंगी स्कर्ट पहनकर लुंगी को एक नई स्टाइल डेफ़िनिशन दे दिया। लुंगी को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जो ट्रेंडी भी दिखेगा।

Kareena Lungi Look: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान को स्टाइल क्वीन कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने हमेशा ही अपने कम्फर्टेबल लेकिन अट्रैक्टिव फैशन से एक अलग मिसाल कायम की है। कभी बिंदी और साड़ी में, तो कभी ट्रैकसूट और काफ्तान में करीना जानती हैं कि कैसे अपने लुक से सबका ध्यान खींचना है। इस बार ग्रीस के बीच हॉलिडेज़ से उनका लुंगी वाला बीच लुक फैशन जगत में नया ट्रेंड सेट कर रहा है।

हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने यलो कलर का स्विम वियर टॉप और उसके साथ लुंगी स्कर्ट पहनी है। जी हां लुंगी, वह ट्रेडिशनल ड्रेस जिसे अक्सर पुरुषों का कम्फर्टेबल ड्रेस माना जाता है। लेकिन करीना ने इसे इतने स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया कि यह लुंगी फैशन का नया चेहरा बन गई। उनका यलो हॉल्टर नेक स्विम टॉप पीछे से टाई अप स्टाइल में था, जो लुक में प्लेफुल फील ला रहा था। लेकिन असली शोस्टॉपर थी उनकी बॉटल ग्रीन और रेड व्हाइट चेक्स वाली हाई वेस्ट लुंगी स्कर्ट। यह लुंगी स्कर्ट न केवल ट्रेडिशन को दिखा रही थी, बल्कि करीना के कैजुअल ग्लैम लुक में एक शानदार कंट्रास्ट भी ऐड कर रही थी। करीना ने कैप्शन में लिखा – “मैंने ग्रीस में लुंगी डांस किया। बहुत मजा आया”।

लुंगी अब फैशन के फलक पर एक नया अध्याय लिख रही है। ट्रेडिशनल रूप से कॉटन फैब्रिक में बनी यह ड्रेस आमतौर पर चेक पैटर्न में होती है और पुरुषों द्वारा पहनी जाती है। करीना ने यह साबित कर दिया कि लुंगी सिर्फ पुरुषों के लिए या घर के भीतर पहनने वाली चीज नहीं है। सही स्टाइलिंग और कॉन्फिडेंस के साथ इसे कोई भी और कहीं भी कैरी कर सकता है। और यदि आपको लगता है कि लुंगी सिर्फ नॉर्मल ड्रेसिंग के लिए है, तो करीना का यह बीचवियर लुक आपकी सोच को बदल देगा।

Styling Lungi Skirt in Various Ways
Styling Lungi Skirt in Various Ways

अगर आप भी करीना से इंस्पिरेशन लेकर लुंगी को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। 

लुंगी को पिन अप करके या बेल्ट के साथ हाई वेस्ट स्कर्ट की तरह पहनें। यह न सिर्फ आपके लुक को एलीगेंट बनाएगा, बल्कि कमर को हाइलाइट भी करेगा।

लुंगी का ट्रेडिशनल पैटर्न जब वेस्टर्न क्रॉप टॉप से मिलता है, तो वह एक नया फ्यूजन स्टेटमेंट बन जाता है।

लुंगी का कम्फर्टेबल वाइब फुटवियर के साथ भी मैच करता है। स्नीकर्स इसे स्ट्रीट लुक देंगे और स्लिप-ऑन बीच लुक के लिए परफेक्ट हैं।

करीना की तरह ही लुंगी लुक को सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ पेयर करें। यह लुक को और भी फ्रेश बनाएगा।

लुंगी को स्कर्ट की तरह ड्रेस की तरह या ओवर लेयर की तरह भी स्टाइल किया जा सकता है। थोड़ी क्रिएटिविटी और एक्सपेरिमेंट करने की हिम्मत चाहिए।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...