Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

Kareena Kapoor भले ही आज दो बच्चों की मां बन गई हो लेकिन उनके स्टाइलिश अंदाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखी गई है। करीना कपूर स्टाइल आइकन के रुप में हमेशा से अपने फैंस का दिल जीतती आई है। करीना के फैशन सेंस के कई लोग मुरीद है। आज भी यंग ऐज की लड़कियां करीना के फैशन को फॉलो करने से नहीं चुकती है। ऐसे में आज हम भी आप लोगोें के लिए करीना के कुछ ऐसे फोटोज लेकर आए हैैं जिन्हें आप भी अपना स्टाइल बना सकती है। कोई त्योहार हो या ट्रैडिशनल फंक्शन लड़कियां सलवार सूट तो पहनती ही हैै। ऐसे में सलवार सूट में भी स्टाइलिश दिखने के लिए आप करीना कपूर के कुछ लुक्स से इंस्पायर हो सकती है।

रेड सूट

kareena kapoor
Red Suit

करीना का यह लाल रंग का सलवार सूट उनके फेंस को काफी पसंद आया था। इस चुड़ीदार सलवार सूट में गोल्डन जरी से एम्ब्रॉयडरी की गई है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए करीना ने आंचल सयाल का डिजइन किया हुआ गोल्डन पोटली बैग कैरी किया हुआ है।

दिवाली लुक

kareena kapoor
Diwali Look

करीना का यह दिवाली लुक तो आपको अच्छे से ही याद होगा। अपने दिवाली लुक में करीना जब फेैंस के सामने इस सलवार सूट में बाहर आई तो सबकी निगाहे बस उन्हीं पर ठहर गई। दिवाली के दौरान करीना कपूर ने व्हाइट कलर की सलवार सूट के साथ रेड कलर के दूपट्टे को पहना था। इस व्हाइट रेड के कांबीनेशन में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

ब्लू-व्हाइट सूट

kareena kapoor
Blue and White Suit

डेली बेसिस पर या फिर ऑफिस के लिए आप सूट के कुछ अच्छे डिजाइन तलाश रही है तो करीना कपूर का यह लुक परफेक्ट हैं। इस फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ते में करीना काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ करीना ने सिल्वर जूती और गोल्डन गोटा चंदेरी व्हाइट दुपट्टे को कैरी किया हैै। इस लुक केे लिए करीना ने न्यूड मेकअप अप्लाई किया है।

सफेद सूट

kareena kapoor
White Suit

गर्मीयों के सीजन में लाइट कलर ही पहनना पसंद किए जाते हैं। ऐसे में आप करीना के इस व्हाइट कलर के सूट से भी इंस्पायर हो सकती हैं। इसके लिए आप सफेद कुर्ते के साथ व्हाइट सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं। व्हाइट सूट के साथ सिल्वर ज्वैलरी का कांबीनेशन अच्छा लगता है।

सफेद जैकेट सूट

kareena kapoor
Suit with jacket

अपने सूट को एक नया लुक देने की कोशिश में अगर आप लगी हुई है तो आपके लिए करीना का यह लुक एक दम सही रहेगा। करीना के इस लुक की तरह आप सफेद कुर्ता, सफेद सलवार या पैंट के साथ सफेद लंबी जैकेट या श्रग पहनें। करीना ने इस जैकेट सूट के साथ जूतियों के लिए भी गोल्डन और सिल्वर जूती को चुना है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment