Tehran's Turbosealtech
Tehran


Tehran के पारडिस सांइस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में टर्बोसीलकेट नाम की ये इमारत हाल ही में बनकर तैयार हुई है। जो अपने अनूठे और खूबसूरत डिज़ाइन के लिए समस्त तेहरान के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दूर से देखने में ऐसा प्रतीत होता है, मानो आधी इमारत ज़मीन में धंसी हुई है। इस हैरत अंगेज मंजर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। इस इमारत को बनाने में कांच का खूब इस्तेमाल किया गया है। इसे ग्लास एनवल्प के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा इसमें पर्याप्त नेचुरल लाईट भी मिलती है। इस पांच मंजिला ऑफिस बिल्डिंग की दो मंज़िलें जमीन के अंदर हैं। 26ए909 वर्गफीट एरिया में बनी इमारत में स्टील का भी खूब इस्तेमाल किया गया है

Leave a comment