ये नज़ारा है ऑस्ट्रेलिया की उस पिक्सल बिलडिंग का, जिसे पहली ज़ीरो कार्बन बिल्डिंग का खिताब हासिल हुआ है। दूर से झंडियो की तरह लगने वाली ये रंगबिरंगे पैनल्स ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में बनी इस बिल्डिंग को और भी खूबसूरत बना देते हैं। दरअसल रिसाईकल किए गए इन पैनल्स का इस्तेमाल सूरज की रोशनी को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इनकी मदद से केवल ज़रूरत के मुताबिक रोषनी ही इमारत के अंदर आ पाती है। इस इमारत को लीड लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिज़ाईन प्लेटिनम सर्टिफिकेट भी मिला है।
यह भी पढ़ें –बहुत कुछ कहता है आपकी चाय का प्याला
