दीवाली के पावन अवसर पर इस बार आप अपने ड्रीम होम को अपने हाथों से बने सुंदर और आकर्षक डेकोरेशन पीस से सजा सकते हैं। तो आइए जानें इन्हें बनाने के ईजी स्टेप्स।
सामग्री:
- फेविक्रिल एक्रेलिक कलर्स पर्ल
- मैटेलिक- गोल्ड 352
- फेविक्रिल वॉटर
- बेस्ड-ग्लास कलर किट
- फेविक्रिल फैब्रिक
- ग्लू
- फाइन आर्ट कैनवास शीट
तरीका:
स्टेप 1.-
- ए-4 आकार का सफेद कागज लें और उस पर फूलों जैसा डिजाइन चित्रांकित करें।
- केनवास शीट लें और उसके 4 पैनल (10″&12″) काटें।
- इन पैनल्स के चारों तरफ 1″ का आयताकार बॉर्डर तैयार करें।
- इस प्रकार आपको एक इनर विन्डो प्राप्त होगी
- जिसका आकार 8″X10″ होगा। बाकी तीन
- पैनल्स भी इसी प्रकार तैयार करें। एक फूलों वाली आकृति लें और इसे आयत के मध्य में रखें और कार्बन पेपर से इसे ट्रेस करें।
- पैनल पर तैयार यह फ्लोरल आकृति इस प्रकार दिखेगी।
- बाकी तीन पैनल्स पर भी इसी प्रकार की आकृति बनाएं।
स्टेप 2.-
- जैसा कि चित्र में बताया गया है इस फ्लोरल पैटर्न को काट लें, बाकी तीन पैनल्स के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं।
स्टेप 3.-
- आपके पास जो स्पॉन्ज डेब है उसे पर्ल मैटेलिक- गोल्ड में डुबा कर पूरे पैनल पर फेर दें।
- अब इसे सूखने दें, और शेष तीन पैनल्स को भी इसी प्रकार रंगें।
स्टेप 4.-
- चार ए-4 आकार की ओएचपी शीट लें। और प्रत्येक को वॉटर बेस्ड ग्लास कलर्स -टॉमेटो रेड, अल्ट्रामरीन ब्लू, क्रिस्टल ग्रीन और ऑरेन्ज से रंगें। अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
स्टेप 5.-
- एक माउन्ट बोर्ड लें, और उसमें एक फ्रेम (खिड़की) काटें, जो कि ठीक उसी आकार की होनी चाहिए जैसी कि कैनवास कटवर्क डिजाइन की गई है।
- यह माउन्ट बोर्ड पैनल्स को मजबूती प्रदान करेगा अब लैन्टर्न को जोडऩा शुरू कीजिए।
- इसके लिए कैनवास पैनल को किसी सपाट सतह पर रखें।
- इन पर फैब्रिक ग्लू फैलाएं और फिर पेन्टेड ओएचपी पैनल्स को इस पर चिपकाएं
- इसके बाद फ्रेम आकार के माउन्टेड बोर्ड को फेब्रिक ग्लू की मदद से इस पर चिपका दें।
स्टेप 6.-
- चौड़ी मास्किंग टेप लें, जिसके द्वारा इन पैनल्स को सही कोण पर जोड़ें और लैन्टर्न की आकृति को पूरा करें।
- दीवाली कंदील अंतिम आकार पा चुकी है अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
स्टेप 7.-
- इसे और फिनिश्ड लुक देने के लिए इसके चारों खड़े कोशों पर गोल्डन लेंस फैब्रिक ग्लू की मदद से चिपका दें।
स्टेप 8.-
- हर फूल के बीच में हाफ कट पर्ल के फैब्रिक ग्लू से चिपकाएं आपकी इस लैन्टर्न को लटकाने के लिए इसके चारों कोनों पर बहुरंगी धागों का प्रयोग करें।
- लैन्टर्न को और सजावटी बनाने और त्योहारी लुक देने के लिए इसके चारों निचले किनारों पर लटकन बांध दें।
ये भी पढ़ें-
