Kareena Kapoor Outfit
Kareena Kapoor Outfit

Overview:

44 साल की उम्र में भी बेबो का जादू फैंस के दिलों में कायम है। उनकी हर अदा पर लोग फिदा होते हैं और हर आउटफिट व स्टाइल नया ट्रेंड सेट करता है। हाल ही में बर्मिंघम में हुए एक इवेंट में करीना कपूर फिर से दिखा दिया कि स्टाइल और कॉन्फिडेंस में उनका कोई मुकाबला नहीं।

Kareena Kapoor Outfits: करीना कपूर खान बॉलीवुड का वो नाम है जो अपने आप में फैशन आइकन है। 44 साल की उम्र में भी बेबो का जादू फैंस के दिलों में कायम है। उनकी हर अदा पर लोग फिदा होते हैं और हर आउटफिट व स्टाइल नया ट्रेंड सेट करता है। हाल ही में बर्मिंघम में हुए एक इवेंट में करीना कपूर फिर से दिखा दिया कि स्टाइल और कॉन्फिडेंस में उनका कोई मुकाबला नहीं।

स्टेज पर छाईं अदाएं

इस खास मौके पर करीना स्टेज पर सिर्फ बैठी नहीं रहीं, बल्कि अपनी बातों और हंसी-मजाक से सबका दिन बना दिया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस का कहना है कि बेबो कभी भी बोर नहीं कर सकती। वह आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

अनामिका खन्ना ने दिया रॉयल टच

करीना ने इस मौके के लिए चुना फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ रेड आउटफिट। पूरे लुक की स्टाइलिंग लक्ष्मी लहर ने की। रेड कलर का ये आउटफिट करीना पर ऐसा लग रहा था जैसे कोई लाल परी चलती हुई आई हो। इस फेस्टिव सीजन में यह कलर, आउटफिट और स्टाइल तीनों ही काफी ट्रेंड करने वाले हो सकते हैं।

वन शोल्डर टॉप विद पेंट

इस इवेंट में करीना कपूर ने वन शोल्डर टॉप पहना था। इसमें एक तरफ शॉर्ट और दूसरी तरफ लॉन्ग स्लीव डिजाइन था। एक्ट्रेस का यह लुक एकदम मॉर्डन टच दे रहा था। टॉप पर की गई फ्लॉवर एम्ब्रॉयडरी और लाल मोती की डीटेलिंग इसे रॉयल लुक दे रही थी। स्मूद फैब्रिक के कारण आउटफिट स्लिम लुक भी दे रहा था। टॉप के साथ करीना ने मैचिंग वाइड लेग पैंट्स पहनी। इस पर भी फ्लावर एम्ब्रॉयडरी की गई थी। पैंट्स का हाई वेस्ट डिजाइन न सिर्फ करीना को ट्रेंडी लुक दे रहा था, बल्कि यह काफी ग्रेसफुल भी लग रहा था। ये पैंट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। क्योंकि यह काफी आरामदायक रहती हैं।

ज्वेलरी में था क्लास और एलिगेंस

करीना ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी से कंप्लीट किया। उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स पहने थे, जो रेड ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। हाथों में दो खूबसूरत कंगन थे। लेकिन चूंकि टॉप वन शोल्डर था, इसलिए उन्होंने नेकलेस नहीं पहना, जिससे उन्हें क्लासी और एलीगेंट लुक मिला।

फुटवियर भी रहे शो-स्टीलर

आउटफिट, ज्वेलरी के साथ ही करीना की स्टाइलिश ने उनके फुटवियर पर भी पूरा ध्यान दिया। एक्ट्रेस ने रेड स्ट्रैपी हील्स पहनी थीं। ये हील्स न सिर्फ पार्टी ड्रेस, बल्कि जींस-टॉप के साथ भी परफेक्ट लग सकती हैं।

नया फैशन ट्रेंड बनेगा यह लुक!

करीना का यह नया लुक जल्द ही ट्रेंड में शामिल हो सकता है। अगर आप किसी पार्टी, वेडिंग फंक्शन या फेस्टिवल इवेंट में जाना चाहती हैं तो करीना का ये लुक आपके लिए आइडिया बन सकता है। टॉप और वाइड पैंट्स का कॉम्बिनेशन खासकर उन युवतियों और महिलाओं के लिए एक शानदार विकल्प है जो स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं। रेड कलर वैसे भी फेस्टिवल सीजन में काफी ट्रेंड में रहता है। वहीं फैंसी ज्वेलरी से लुक में चार चांद लग सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...