Overview:
सोशल मीडिया पर अब लोग कॉफी से बालों को कलर करने का तरीका बता रहे हैं। लोगों का दावा है कि कॉफी की मदद से सफेद बालों को छुपाना आसान है। लेकिन क्या सच में यह ट्रेंड काम का है।
Coffee Rinse for Grey Hair: सोशल मीडिया आज के समय में ब्यूटी और हैक का स्कूल बन गया है। यहां खूबसूरत बनने के लिए आए दिन नए हैक्स और ट्रेंड आ जाते हैं। इसी लंबी लिस्ट में अब ताजा नाम शामिल हुआ है ‘कॉफी‘ का। सोशल मीडिया पर अब लोग कॉफी से बालों को कलर करने का तरीका बता रहे हैं। लोगों का दावा है कि कॉफी की मदद से सफेद बालों को छुपाना आसान है। लेकिन क्या सच में यह ट्रेंड काम का है। चलिए जानते हैं साइंस की नजर से।
असरदार, आसान, लेकिन…

इस नए डीआईवाई के अनुसार ब्लैक कॉफी को ठंडा करके बालों में लगाने से या कंडीशनर के साथ मिलाकर लगाने से बाल नेचुरल ब्राउन कलर के हो जाते हैं। ये हैक असल में काम आता है। इससे सफेद बाल हल्के भूरे रंग के हो जाते हैं, जिससे ग्रे हेयर कम नजर आते हैं। लेकिन सफेद बालों के लिए यह डाई जैसा कोई लंबा समाधान नहीं है। एक बार शैंपू करने के साथ ही यह रंग गायब भी हो जाएगा।
स्कैल्प के लिए अच्छी है कॉफी
कॉफी को हमेशा से ही बालों के लिए अच्छा माना जाता है। लेबोरेटरी रिसर्च बताती है कि कॉफी में मौजूद कैफीन बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। खास कर ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। कैफीन डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन यानी डीएचटी नामक हार्मोन को ब्लॉक करता है। इस हार्मोन के कारण बाल झड़ने लगते हैं। एक अन्य स्टडी के अनुसार कैफीन से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। ऐसे में बालों को भरपूर पोषण और मजबूती मिलती है। साथ ही उनकी ग्रोथ तेज होती है।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। इसमें फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो बालों को ऑक्सीडेटिव तनाव और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। कैफीन साइक्लिक एडेनोसिन मोनोफॉस्फेट का स्तर को बढ़ाता है। जिसके कारण बालों के रोम छिद्रों में कोशिका प्रसार बढ़ता है और हेयर ग्रोथ तेज होती है। कॉफी बालों को मॉइस्चराइज भी करती है। इसकी मदद से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।
इस बात का भी रखें ध्यान
यह बात सही है कि कॉफी आपके बालों के लिए अच्छी है। लेकिन रिसर्च के अनुसार कॉफी से बाल धोने के साथ ही स्कैल्प में कैफीन एक्सट्रैक्ट लगाना ज्यादा असरदार हो सकता है। रिसर्च बताती है कि इससे बाल ज्यादा मजबूत होते हैं और उनके झड़ने की आशंका भी कम होती है।
नुकसान को न करें नजरअंदाज
बालों और स्कैल्प पर कॉफी लगाने के काफी फायदे हैं। हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। बार-बार कॉफी लगाने से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। वहीं कॉफी के ज्यादा उपयोग से बालों पर इसके जमने का डर रहता है। यह चिपचिपाहट का कारण भी बन सकती है। स्कैल्प पर कॉफी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। क्योंकि कुछ लोगों को इससे खुजली या एलर्जी हो सकती है।
ऐसे करें कॉफी का इस्तेमाल
बालों पर कॉफी का उपयोग करना आसान है। सबसे पहले आप बालों की लंबाई के अनुसार दो कप पानी में 2-3 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर उबाल लें। और इसका एक घोल बना लें। अब इसे ठंडा करें। इसे आप ऐप्लिकेटर बोतल में डालें। या कटोरी में लें। अब बालों पर कॉफी लगाएं। शॉवर कैप लगा लें और 20 मिनट इसे रहने दें। इसके बाद बालों को सामान्य तरीके से वॉश करें और कंडीशनर लगाएं।
