Kajol and Twinkle Khanna are returning to the screen
Kajol and Twinkle Khanna are returning to the screen

Summary: काजोल-ट्विंकल खन्ना की वापसी, प्राइम वीडियो पर होगा हंसी और खुलासों का सफर

काजोल और ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनका नया टॉक शो ‘Too Much’ 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे भी मेहमान बनेंगे।

Kajol-Twinkle’s Talk Show: ट्विंकल खन्ना और काजोल बॉलीवुड में 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से थीं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों खूब दिल जीता है। काजोल ने ‘बाज़ीगर’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई, जबकि ट्विंकल खन्ना ने ‘बरसात’ और ‘जान’ जैसी फिल्मों से शुरुआत की और जल्दी ही टॉप एक्ट्रेसस में शुमार हो गई। अब काजोल- ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद एक साथ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। दोनों जल्द ही ओटीटी के एक शो में नजर आएंगी। टॉक शो ‘टू मच’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।अब इस शो के साथ हंसी और खुलासों का सफर शुरू होने वाला है।

दरअसल, हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने बहुप्रतीक्षित टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का आधिकारिक पोस्टर साझा किया, जिसमें काजोल और ट्विंकल खन्ना पीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही हैं और दोनों के हाथों में माइक्रोफोन हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘चीजें थोड़ी टू मच होने वाली हैं, नया टॉक शो, 25 सितंबर से शुरू और गुरुवार को इसका नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। दोनों हसीनाएं एक साथ कई राज खोलती नजर आएंगी। शो का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने उत्साह की झड़ी लगा दी।

शो के मेहमानों को लेकर खबरें है कि सलमान खान और आमिर खान साथ में शो पर शिरकत कर सकते हैं। इसके अलावा कई बड़े नाम जैसे शाह रुख खान और अक्षय कुमार भी इसकी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और आमिर खान ने इसकी शूटिंग भी खत्म कर ली है। फैंस लंबे समय के बाद अपने फेवरेट स्टार को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Fans excited as soon as the show poster is released
Fans excited as soon as the show poster is released

शो का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने उत्साह की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘हंसी का धमाल निश्चित रूप से होगा।’ दूसरे ने टिप्पणी की, ‘अनफिल्टर्ड क्वींस! यह अराजक और मजेदार होने वाला है।’ वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यह वाकई ‘टू मच’ है!’ एक और फैन ने लिखा, ‘दिग्गज यहां हैं, अब मजा आएगा।

आखिरी बार काजोल को विशाल फुरिया की फिल्म ‘मां’में देखा गया था। में नज़र आई थीं। फिल्म में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षसी शक्तियों से लड़ जाती है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था, एक्ट्रेस की ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी।एक्ट्रेस आखिरी बार ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ फिल्म में नजर आईं थीं। एक्ट्रेस की ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। ट्विंकल अब प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर हैं। ट्विंकल अभी तक कई बुक लिख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...