Kriti Sanon In Don 3
Kriti Sanon Replaces Kiara In Ranveer Singh's Don 3

Overview:

हाल ही रणवीर सिंह स्टारर Don 3 में लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ा बदलाव सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा के प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म से बाहर होने के बाद कृति सेनन को रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल के लिए लॉक कर लिया गया है।

Kriti Sanon Replaces Kiara in Don 3: रणवीर सिंह स्टारर ‘Don 3’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। साल 2023 में ही मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी थी कि फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते कियारा आडवाणी को इस प्रोजेक्ट से बाहर होना पड़ा था। हाल ही आई खबरों के मुताबिक, अब कृति सेनन को ‘Don 3’ की फीमेल लीड के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। ऐसे में कृति सेनन पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

Don 3 में कियारा आडवाणी की जगह नजर आएंगी कृति सेनन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर Don 3 में कियारा आडवाणी की जगह अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को कास्ट कर लिया गया है। शेरशाह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक नन्ही परी का स्वागत किया है। ऐसे में कियारा के फिल्म से बाहर होने के बाद, Don 3 के लिए कई टॉप एक्ट्रेसेज जैसे शरवरी वाघ और कृति सेनन के नाम चर्चा में थे। लेकिन अंत में फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कृति सेनन को लॉक कर दिया गया है।

विक्रांत मैसी की एग्जिट के बाद, कौन होगा Don 3 का खलनायक…?

Don 3 में लीड एक्ट्रेस के फाइनल होने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभाएगा? जी हां, आपको बता दें कि कियारा आडवाणी के साथ-साथ विक्रांत मैसी भी Don 3 से बाहर हो चुके हैं। उनके बाहर होने के बाद से सोशल मीडिया पर कई नाम चर्चा में आए हैं, लेकिन अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। विक्रांत मैसी अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, और मेकर्स फिलहाल विलेन की तलाश में हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा – “फिल्म की कास्टिंग जारी है और एक इंटेंस विलेन की तलाश अभी भी चल रही है।”

पहली बार ‘Don 3’ में साथ नजर आएंगे रणवीर और कृति

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 6 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने फिल्म का दमदार एक्शन-पैक्ड टीजर रिलीज किया था। जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिल्म में रणवीर के साथ आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। ‘धुरंधर’ इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं दूसरी ओर, कृति सेनन जल्द ही फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

इन सबके बीच, सबसे खास बात यह है कि रणवीर सिंह और कृति सेनन पहली बार फरहान अख्तर की फिल्म ‘Don 3’ में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसे में इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...