The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
मस्कारा व आई लाइनर सूख जाए या फिर खत्म होने की स्थिति में है तो उसे हल्के गर्म पानी में रखें या कॉन्टेक्ट लेंस की कुछ बूंदें डालकर आप उसको दोबारा इस्तेमाल कर सकती है।
मेकअप रिमूव करने के लिए रिमूवर व क्लीजिंग मिल्क नहीं हैं तो कोकोनेट ऑयल,बेबी ऑयल या फिर दूध से मेकअप साफ कर सकती हैं।
फाउंडेशन वाला स्पंज अगर खराब हो गया है तो ब्रश के द्वारा भी फाउंडेशन लगा सकती हैं। चेहरे पर बिंदी-बिंदी रखकर ब्रश से उसे फैलाएं, फिर टिश्यू पेपर को हल्का गीला करके उसको एकसार करें।
डार्क शेड के फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन से मैच करने के लिए फाउंडेशन और मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर इसे मिलाएं।
लिप बाम बनाने के लिए बची हुए लिपस्टिक किसी स्टिक से निकाल लें फिर उसे माइक्रोवेव में मेल्ट कर लें। फिर उसे एक बाउल में निकाल लें। फिर इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।
स्क्रब खत्म हो जाय तो स्क्रब खरीदने से अच्छा है कि ब्राउन शुगर और शहद को आपस में मिला कर स्क्रब बनाएं। गलों की ललिमा को बनाएं रखने के लिए बल्शऑन की जगह पिंक लिपस्टिक भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
टूटा हुआ आई शैडो को जोड़ने के लिए उसमें एल्कोहल की कुद बूंदें डालकर मिलाएं और उसी डिब्बी में दबा कर रखें।
टूटे कॉम्पेक्ट को एक डिब्बी में रख लें। फिर उसे इस्तेमाल करें।
टूटी हुई लिपस्टिक को जोड़ने के लिए उसे थोड़ा गर्म करे या फिर हेयरड्रायर चला कर दोबारा उसे टूटे हिस्से में रखें या फिर खाली लिपिस्टक के केस में रखें।