मेकअप करना आपको पसंद है लेकिन क्या आप अपने सौंदर्य प्रसाधन के प्रति भी उतनी ही जागरूक रहती हैं, जितना अपने मेकअप के प्रति? शायद मेकअप के बाद अधिकांश महिलाएं ये ध्यान भी नहीं रखती कि लिपस्टिक का ढक्कन खुला रह गया, आई पेन्सिल उनकी ड्रेसिंग टेबल के नीचे रह गई, फेस पाउडर का पफ बाहर रखा है आदि। पर यदि आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो आपकी कॉस्मेटिक्स किट अधिक दिनों तक सुरक्षित और टिकाऊ रहेगा और आप जब उनका पुन: प्रयोग करेंगी तो सभी सौन्दर्य प्रसाधन आपको अपनी जगह पर सुरक्षित मिलेंगे।

नेल पॉलिश :- 

  • रिमूवर से नेलपेंट साफ करने के बाद उस पर दूसरा नेलपेंट ना लगाएं।
  • यदि नेलपेंट का ब्रश सूख गया है तो उसे नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें, इससे ब्रश पुन: इस्तेमाल हो सकेगा।
  • रिमूवर का इस्तेमाल करने के बाद उसका ढक्कन अच्छी तरह से बंद कर दें।

फाउंडेशन :- 

  • फाउंडेशन को हमेशा ठंडी जगह पर रखें।
  • बॉटल को अच्छी तरह हिलाने के बाद इस्तेमाल करें।
  • यदि मेकअप कर चुकी हैं तो मेकअप पर फाउंडेशन का इस्तेमाल कभी न करें, इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और आपका मेकअप भद्दा भी लग सकता है।
  • फाउंडेशन इस्तेमाल करते समय यदि त्वचा पर कुछ अलग-सा अनुभव हो तो उसे इस्तेमाल न करें, क्योंकि खराब या पुराना हो चुका है या आपकी त्वचा के लिए अनुकूल नहीं है।

                       

मॉइश्चराइजर :-

  • मॉइश्चराइजर को कभी भी उंगली से न निकालें अन्यथा जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।
  • मॉइश्चराइजर को पानी से सदैव दूर रखें।
  • गलती से यदि मॉइश्चराइजर ज्यादा निकल आये तो उसे बॉटल में कभी न डालें।
  • यदि मॉइश्चराइजर सही मात्रा में न निकले तो इसका मतलब वो खराब हो गया है और इस्तेमाल योग्य नहीं है।
 

फेस पाउडर :- 

  • फेस पाउडर का इस्तेमाल हमेशा पफ से करें।
  • पाउडर लगाने के बाद उसका ढक्कन हमेशा बंद करके रखें।
  • सीलन वाले स्थानों पर पाउडर कदापि न रखें।
  • इस्तेमाल करते समय ज्यादा फेस पाउडर लग जाने पर ब्लशर ब्रश से अतिरिक्त पाउडर को साफ करें।

ब्लशर:-

  • आईब्रोज साफ करने के लिये ब्लशर का कभी भी इस्तेमाल न करें।
  • ब्रश से कभी आई शेडो न लगाएं।
  • ब्लशर यदि सूख जाये तो उस पर कभी भी पानी न डालें और न ही इस्तेमाल करें।

             

स्क्रब :-

  • स्क्रब पाउडर का डिब्बा हमेशा टाइट बंद रखें, नहीं तो शीघ्र खराब हो जायेगा।
  • कभी भी गीले हाथों से स्क्रब न निकालें।
  • हमेशा साफ व सूखे प्लास्टिक के चम्मच से इसे निकालें।
  • स्क्रब पाउडर की तरह स्क्रब क्रीम को हमेशा पानी से बचा कर रखें ताकि वो सुरक्षित और टिकाऊ रहे।

काजल तथा आई लाइनर :- 

  • आई पेंसिल के इस्तेमाल के बाद उसका ढक्कन हमेशा बंद रखें क्योंकि ये आपकी आंखों की सुरक्षा का प्रश्न है।
  • आई पेंसिल का इस्तेमाल दूसरों को न करने दें, क्योंकि दूसरे के इस्तेमाल से आखों में संक्रमण की आशंका रहती है।
  • अधिक पुराने आई लाइनर का प्रयोग न करें।

 मस्कारा :- 

  • मस्कारा ब्रश का प्रयोग केवल मस्कारा लगाने के लिए करें, अन्य साज-सज्जा हेतु नहीं।
  • ब्रश इस्तेमाल के बाद कुनकुने पानी में थोड़ा-सा क्लीनिंग पाउडर डालकर साफ करके रखें।
  • पार्टी से आने के बाद मस्कारा रिमूव करने के लिये आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
  • मस्कारा की बॉटल सूख जाने पर पुन: इस्तेमाल में लाने के लिये उसे 10 मिनट गर्म पानी में रखकर दोबारा प्रयोग कर सकते हैं।

                                                   

लिपलाइनर/लिप ग्लॉस :-

  • 4-5 माह के बाद लिप ग्लॉस को बदल देना चाहिये।
  • इस्तेमाल करने के दौरान यदि महक में परिवर्तन दिखाई दे, तो वो खराब हो गया है। बेहतर है कि आप इसका इस्तेमाल न करके नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
  • लिप लाइनर इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन को बंद करना ना भूलें ताकि उसकी नोंक टिकाऊ रहे।

लिपस्टिक :-

  •  लिपस्टिक इस्तेमाल करने के बाद इसका ढक्कन बंद करना न भूलें, नहीं तो इसके ऊपर धूल-कण आदि लगने से आपके होठों पर संक्रमण हो सकता है।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड कंपनी की लिपस्टिक खरीदें। चलती फिरती दुकान से सस्ती लिपस्टिक आपके होंठों के लिये हानिकारक हो सकती है।
  • अधिक से अधिक एक साल तक लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
  • अपनी यूज की जा चुकी लिपस्टिक का प्रयोग दूसरो को न करने दें।