नेल पॉलिश लगाना एक आर्ट है। यदि आप नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका नहीं जानती, तो आपके हाथों की खूबसूरती कम हो सकती है। नेल पॉलिश लगान ही काफी नहीं, नेल पॉलिश को सही तरीके से लगाकर निखारिए अपने हाथों की खूबसूरती।

  • पुराना नेल पेंट निकालने के लिए नॉन एसिटोन रिमूवर का इस्तेमाल करें। एसिटोन से नाखून बहुत रूखे हो जाते हैं। उसके बाद नाखूनों को फाइलर से शेप करें। अप्लाई करने से पहले नेल पेंट की बॉटल हथेलियों के बीच रखकर रोल करते हुए हिलाएं।
  • बेस कोट लगाना बहुत ज़रूरी है, इससे नेल पॉलिश ज़्यादा दिनों तक टिकती है। बेस कोट के लिए ट्रान्सपेरेंट या व्हाइट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। नाखूनों पर बेस कोट का 2-3 स्ट्रोक मारें और उसे सूखने दें।
  • ब्रश को नेल पेंट के बॉटल में डुबोकर उतना ही पेंट निकालें, जितने में पतला कोट लग सके, यानी सबसे पहले पतला कोट अप्लाई करें और उसे सूखने दें। फिर नेल पॉलिश की दूसरा कोट अप्लाई करें। इसके लिए नाखूनों के बीचोंबीच स्ट्रेट लाइन लगाएं और फिर दोनों तरफ फिल करें। इसके बाद दो-तीन लाइट स्ट्रोक देकर फाइनल टच दें। अगर आपको गाढ़ा शेड चाहिए तो तीसरा कोट अप्लाई करें। नहीं तो दो कोट्स काफी हैं।
  • नेलपेंट अप्लाई करते समय नाखून से आसपास यानी क्यूटिकल्स पर लग गई हो, तो उसे पुराने मेकअप ब्रश या ईयर बड से साफ करें। इसके लिए ब्रश को नेलपॉलिश रिमूवर में डुबोकर धीरे-धीरे सावधानी से नाखून के आस-पास लगे नेलपेंट को क्लीन कर दें।
  • उसके बाद टॉप कोट अप्लाई करें। इसके लिए नाखूनों पर ट्रांस्पेरेंट नेल पेंट के दो-तीन स्ट्रोक्स लगाएं। टॉप कोट के पूरी तरह सूखने का इंतज़ार करें। टॉप कोट लगाने से नेल पेंट ज़्यादा समय तक टिकता है।
  • अगर आप नेल पॉलिश को जल्दी सुखाना चाहती हैं तो नाखूनों को ठंडे पानी में डुबो दें। उसके बाद उन्हें सुखाकर बेबी ऑयल अप्लाई करें।
  • नेल पॉलिश उतारने के बाद नाखूनों के क्युटिकल पर क्रीम या ऑलिव ऑयल से मसाज करें। नींबू के छिलके पर थोड़ी मलाई लगाकर नाखूनों पर रगड़ें। इससे नाखून खूबसूरत व चमकदार दिखाई देते हैं।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी की लेड रहित नेलपॉलिश खरीदें। सस्ती नेलपॉलिश में अक्सर लेड होता है, जो खाने के साथ पेट में जाकर नुकसान पहुंचा सकता है। इससे नाखूनों पर भी धब्बे पड़ जाते हैं।
  • नेल पॉलिश हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी का रिमूवर ही चुनें, वरना एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।
  • नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। इससे नेल पॉलिश जल्दी निकलती है।
  • नेलपॉलिश रिमूवर को तेज़ रोशनी, धूप आदि से बचा कर रखें।

नेल पॉलिश लगाते समय ध्यान रखें ये बातें-

  • नाखूनों के ऊपरी भाग को गोलाकार काटें ताकि वो जल्दी टूटे नहीं।
  • ब्रश की सहायता से नाखूनों को नियमित रूप से अच्छी तरह साफ करते रहें।
  • क्यूटिकल पुशर से नाखूनों के चारों तरफ की मृत त्वचा को धीरे-धीरे पीछे सरकाते रहें। इससे नाखून बड़े व लंबे दिखेंगे।
  • नेल पेंट जल्दी नहीं सूख रहा हो, तो कुछ देर बर्फ के पानी में नेल्स को डुबोकर रखें। इससे नेलपॉलिश जल्दी सूखेगी।
  • अपनी नेलपॉलिश को हाईलाइट करने के लिए नेल्स पर पहले व्हाइट पॉलिश का कोट लगाएं। इसके ऊपर जो भी कलर लगाएंगे, वो और भी ब्राइट दिखेगा।
  • चिप्ड नेल्स को छिपाने का सबसे बेहतर तरीका है कि उस पर ग्लिटर पॉलिश लगा लिया जाए।
  • नेल पॉलिश को कभी भी हिलाएं नहीं, इससे नेल पॉलिश में बबल्स पड़ जाते हैं। इसके बजाय बॉटल को दोनों हाथों के बीच रोल करें।
  • नेल पॉलिश रोशनीदार कमरे में ही अप्लाई करें।
  • बाएं हाथ से लगाते समय ब्रश को नाखूनों पर घूमाने के बजाय उंगलियों को ज़्यादा मूव करें।
  • नेल पॉलिश को अंधेरे व ठंडे स्थान पर स्टोर करें। नेल पॉलिश को लाइट व हीट के संपर्क में रखने से उसका कलर व थिकनेस कम हो सकता है।
  • नेल पॉलिश को फैलने से बचाने के लिए अप्लाई करने से पहले अपने नाखूनों के आसपास स्किन पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। इससे आपकी स्किन और नेल पेंट के बीच एक बैरियर बन जाएगा और नेल पॉलिश फैलेगा नहीं। नेल पॉलिश लगाने के बाद इसे कॉटन से पोंछ लें।

यह भी पढ़ें – 10 टिप्स आजमाएं और सिल्क की साड़ियों को बनाएं सिल्की सिल्की