गर्मियों की छुट्टियों के लिए भारत में घूमने की 8 ठंडी जगहें, आंखों को मिलेगा सुकून: Hill Stations in India
Hill Stations in India

Hill Stations in India: मई जून की भीषण गर्मी में हम सभी हिल स्टेशनों पर जाकर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं ताकि इस जानलेवा गर्मी से बच सके और सुकून के पल अपने परिवार के साथ बिता सके। वैसे तो भारत में कई हिल स्टेशन हैं, जहां गर्मियों में भी बहुत सुहावना मौसम होता है। इसीलिए भारत में देश-विदेश से लोग इन हिल स्टेशनों पर आते हैं। हिमालय की निचली श्रेणी यानी शिवालिक में बहुत ही आकर्षक हिल स्टेशन्स हैं। जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वांचल तक इन हिल स्टेशन्स का विस्तार है। ऐसे ही हमारे प्रायद्वीपीय भारत में भी बहुत सारी सुंदर पहाड़ियां हैं। आईए जानते हैं कुछ हिल स्टेशन्स के बारे में, जहां गर्मियों की छुट्टियां बिताने आपको अपने परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए।

नैनीताल हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में स्थित है। नैनीताल में नैना देवी का प्रसिद्ध मंदिर है, जिस वजह से इसे नैनीताल कहा जाता है। इसके अलावा यहां पर नैनी झील भी देखने को मिलती है। बेहद सुंदर नजारों भरा यह टूरिस्ट स्पॉट हनीमून के लिए भी बहुत प्रसिद्ध स्पॉट है। दिल्ली से ज्यादा दूरी न होने के कारण टूरिज्म के बेस्ट प्लेस में से यह एक है।

Hill Stations in India
Ladakh, India

दुनिया के सबसे खूबसूरत जगह में से एक लेह का क्षेत्र भी है। वर्ष भर बर्फ से ढका रहने वाला यह स्पॉट ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए बेस्ट है। लद्दाख में स्थित यह हिल स्टेशन बौद्ध लामाओं के लिए भी विश्व विख्यात है, जो भी पर्यटक प्रकृति की सुंदर छटा देखना चाहते हैं वह लेह जरूर जाएं।

शिमला से थोड़ी ही दूर पर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ मनाली हिल स्टेशन बेहद रोमांचित कर देने वाली जगह है। एडवेंचर पसंद करने वाले लोग यहां राफ्टिंग, स्कीइंग करने के लिए आना बहुत पसंद करते हैं। व्यास नदी और सोलंग वैली के अद्भुत नजारे भी यहां से देखे जाते हैं।

Darjeeling Hill Station
Darjeeling Hill Station

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग हिल स्टेशन पर दूर-दूर तक फैले चाय के बागान अत्यंत सुंदर लगते हैं। मसाले और चाय के बागानों के लिए यह विश्व प्रसिद्ध प्लेस है। गर्मी के मौसम में भी यहां टेंपरेचर काफी काम होता है। गर्मियों में दार्जिलिंग हिल स्टेशन अपने परिवार के साथ जरूर जाएं।

तमिलनाडु के नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित ऊटी हिल स्टेशन दक्षिण का बेहद सुंदर टूरिस्ट स्पॉट है। ऊटी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। यहां से दूर-दूर तक फैले चाय के बागानों को देखा जा सकता है। यहां पर किस्म किस्म के फूल पाए जाते हैं, जो और कहीं नहीं मिलते।

munnar kerala india
munnar kerala india

केरल में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन तीन पहाड़ियों के मिलने वाली जगह पर स्थित है, जिस कारण यह बेहद आकर्षक लगता है। अंग्रेजों के द्वारा बनाए हुए खास बंगले और चाय के बागान यहां दूर-दूर तक देखने को मिलते हैं। यह हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

उत्तराखंड का औली क्षेत्र हिल स्टेशन से भरा हुआ है। बर्फ से लदी हुई पहाड़ियां इसे ट्रैकिंग और स्कीइंग के लिए एडवेंचरस लोगों को अट्रैक्ट करती है। प्रकृति प्रेमी और साहसिक लोग यहां आकर इस सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं। यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक रूप में भी प्रसिद्ध है। नंदा देवी पर्वत को भी का नजार भी आप यहां आकर देख सकते हैं।

Explore Kashmir During summer
Explore Kashmir During summer

जम्मू-कश्मीर प्रसिद्ध क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता के कारण धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह धरती पर सबसे सुंदर जगहों में से एक है। डल झील की सुंदरता देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं। यह प्लेस ट्यूलिप गार्डन के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां जाने वाले लोग तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स, केसर और कश्मीरी सेब भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...