सोने में निवेश की योजना है, तो पहले इन बातों को जान लें
आज भी आर्थिक अनिश्चितता के दौर में यह सबसे अच्छा रिटर्न देता है। इसलिए इसमें निवेश करना बेहतर माना जाता है क्योंकि यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है। लेकिन हमेशा जल्दबाजी में कोई भी निवेश नहीं करें।
Gold Investment: आज सोना सिर्फ ज्वेलरी के रूप में ही महिलाओं की पहली पसंद नहीं रही है, बल्कि अधिकांश महिलाएं निवेश के लिए भी सोने को पहला आप्शन मान रही हैं। दरअसल, आज भी आर्थिक अनिश्चितता के दौर में यह सबसे अच्छा रिटर्न देता है। इसलिए इसमें निवेश करना बेहतर माना जाता है क्योंकि यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी निवेश नहीं करें। अगर आपको सोने में निवेश करना है, तो उसके पहले ये बातें जान लें।
कितना निवेश करना उचित होगा
आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि कितना पैसा गोल्ड में निवेश करना चाहिए। विशेषज्ञों की राय माने, तो यह निवेश आपके पोर्टफोलियो का 5% तक होना चाहिए या यदि इसके लिए आपकी जोखिम उठाने की क्षमता अधिक है, तो 10% तक होना चाहिए। निवेश करते समय यह ध्यान रखें कि अपनी क्षमता से बाहर जाकर इसमें इन्वेस्ट न करें या गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए अपने अन्य लक्ष्यों के साथ समझौता न करें।
लंबे समय के लिए निवेश करना बेहतर

अगर आपका उद्देश्य कम समय में बेहतर रिटर्न पाना है, तो फिर सोने में निवेश आपके लिए उचित नहीं है, क्योंकि इतनी जल्दी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं होता है, लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो इसमें आपको निश्चित रूप से अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे। सोने में निवेश करें, तो समय ज्यादा लेकर चलें।
सोने की शुद्धता जांच लें

सोने का सामान खरीदना आसान लगता जरूर है, लेकिन उसकी शुद्धता को सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसलिए कोशिश करें कि किसी परिचित दूृुकान से ही खरीददारी करें या फिर किसी जानकार को एक बार दिखा लें। वैसे तो आप सोने का कितना भी सामन खरीद सकते हैं, लेकिन टैक्स के उद्देश्य से इसकी रसीद और टैक्स इनवॉइस को संभाल कर रखना जरूरी है।
जेवरों से ज्यादा फायदा है दूसरी चीज़ों में

अगर आप निवेश के उद्देश्य से सोना लेना चाहती हैं, तो जेवरों की जगह सिक्के खरीदें, क्योंकि बेचने पर आपको इनसे ज्यादा फायदा होगा। अगर आप 15 ग्राम की चैन और 15 ग्राम के सिक्के को बेचेंगे, तो निश्चित रूप से ज्यादा फायदा 15 ग्राम के सिक्के को बेचकर ही होगा, क्योंकि एक तो ये 24 केरेट का ही होगा जबकि चेन 22 या 23 केरेट की, साथ ही इसमें मेकिंग चार्जेज भी नहीं देने होते हैं।
ये भी विकल्प जान लें

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के दो और सुरक्षित और आसान विकल्प भी है। आप कम से कम 1 ग्राम की रकम के बराबर ‘गोल्ड ईटीएफ’ में निवेश कर सकते हैं। इसमें सोने की शुद्धता की चिंता नहीं रहती है क्योंकि इन्हें डीमैट रूप में खरीदा जाता है। इसमें आप 50 रूपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स ऐसे गवर्नमेंट सिक्यॉरिटीज हैं, जिन्हें रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया जाता है। इस पर 2.5% प्रति वर्ष की दर से इंटरेस्ट मिलता है। इमरजेंसी में, इसको जमानत के रूप में गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है। इसके मैच्योरिटी अमाउंट पर कोई टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स यानी टीडीएस भी नहीं लगता है।
तो आप भी अगर सोने में निवेश करना पसंद करते हैं, तो एक बार इन बातों पर जरूर ध्यान दें।
