Matara calling Neena by her name is the cutest video
Matara calling Neena by her name is the cutest video

Summery- मतारा ने नानी नीना संग लूट लिया शो

मसाबा गुप्ता की बेटी मतारा का नानी नीना गुप्ता संग दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, फैंस बोले—“टू क्यूट टू हैंडल!”

Matara calling Neena by her name is the cutest video: फैशन डिज़ाइनर और न्यू मॉम मसाबा गुप्ता का बर्थडे इस बार कुछ खास रहा। उन्होंने अपने 36वें जन्मदिन को परिवार और दोस्तों के साथ बेहद सादगी और प्यार से मनाया। इस मौके पर जब सबकी नज़रें उनकी मुस्कुराहट पर थीं, तभी उनकी नन्ही परी मतारा ने अपनी मासूम अदाओं से पूरी लाइमलाइट चुरा ली।

मसाबा ने अपने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की झलकियां साझा कीं, जिसमें हंसी, खुशियां और घर की सहजता झलक रही थी। उन्होंने इस दिन को “साधारण खुशियां” बताया यानी वो पल, जो किसी महंगे तोहफे से कहीं ज़्यादा कीमती होते हैं। तस्वीरों में सजे हुए केक, हल्के रंगों से भरा घर और परिवार के बीच का अपनापन हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आया।

इन्हीं पलों के बीच एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया वीडियो में नीना गुप्ता अपनी पोती मतारा के पास बैठी हैं और उसे धीरे-धीरे “ॐ” का उच्चारण सिखा रही हैं। जैसे ही मतारा ने अचानक अपनी नानी को “नीना” कहकर पुकारा, तो कमरे में मौजूद हर किसी का चेहरा खिल उठा। यह मासूम क्षण इतना प्यारा था कि जिसने भी देखा, मुस्कुराए बिना नहीं रह सका। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस वीडियो को देखकर फिदा हो गए।

मसाबा की पोस्ट के कुछ ही मिनटों में यह वीडियो वायरल हो गया। कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और प्यारे संदेशों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “यह तो पूरे दिन का मूड बना गया”, तो किसी ने कहा, “मतारा सच में नीना जी की छोटी कॉपी है।” कई सेलेब्रिटीज़ ने भी मसाबा को जन्मदिन की बधाई दी और मतारा की तारीफों में पोस्ट लिखे।

यह पहली बार नहीं है जब नीना और मतारा ने इंटरनेट पर अपनी प्यारी बॉन्डिंग से सबका ध्यान खींचा हो। कुछ महीने पहले भी मसाबा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीना गुप्ता बेबी मतारा के लिए ‘दम मारो दम’ गाना गा रही थीं। मसाबा ने मज़ेदार कैप्शन लिखा था, “बच्चों के लिए मोज़ार्ट, नानी जो मन में आए, गा रही हैं।” इस वीडियो को भी फैंस ने खूब प्यार दिया था।

मसाबा गुप्ता ने जनवरी 2023 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। उसी साल अक्टूबर में दोनों के घर बेटी मतारा का जन्म हुआ। मां बनने के बाद से मसाबा ने अपने जीवन में छोटे-छोटे पलों की खूबसूरती को और गहराई से महसूस किया है। उन्होंने कई बार कहा है कि मातृत्व ने उन्हें ज़्यादा धैर्यवान, ज़्यादा संवेदनशील और कहीं ज़्यादा ज़मीन से जुड़ा बना दिया है।

वहीं, नीना गुप्ता अब भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में वह अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ में नज़र आईं, जहां उनके साथ अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान जैसे सितारे थे। स्क्रीन पर उनकी चमक और असल ज़िंदगी में उनकी सादगी दोनों ही लोगों को बेहद प्रेरित करती हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...