Summary: नीना गुप्ता ने खुलासा किया मसाब के जन्म प्रमाण पत्र के चोर का नाम

नीना गुप्ता ने अपने निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने हमेशा डटकर परिस्थितियों का सामना किया। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के जन्म के समय एक पत्रकार द्वारा चोरी किया गया जन्म प्रमाण पत्र और उसका प्रकाशन उस दौर का बड़ा विवाद बना।

Masaba Birth Certificate: फिल्म और टीवी की दुनिया में नीना गुप्ता का नाम उस एक्ट्रेस के रूप में लिया जाता है, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, बल्कि निजी जीवन में भी अपने फैसलों से समाज के सामने एक नई मिसाल कायम की। 1980 के दशक में वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। हाल ही में नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का बर्थ सर्टिफिकेट एक पत्रकार ने चुराकर प्रकाशित कर दिया था।

नीना गुप्ता और मसाबा के जीवन से जुड़ा एक वाकया लंबे समय तक चर्चा में रहा। मसाबा के जन्म के बाद एक पत्रकार ने उनका बर्थ सर्टिफिकेट चोरी करके प्रकाशित कर दिया। इसमें पिता का नाम उजागर कर दिया गया था। उस दौर में यह घटना बेहद सनसनीखेज मानी गई, क्योंकि समाज पहले ही नीना को एक सिंगल मदर होने पर कठघरे में खड़ा कर रहा था।

एक पुराने इंटरव्यू में नीना ने बताया था कि किस तरह उनके रिश्तेदार के झूठे नाम से चालाकी से प्रमाणपत्र हासिल किया गया और बाद में उसका उपयोग एक आर्टिकल लिखने में किया गया। यह उनके लिए बेहद तकलीफदेह अनुभव था। बाद में सोशल मीडिया पर भी उन्होंने खुलकर कहा कि पत्रकार ने उनके विश्वास को तोड़ा।

हाल ही में जनवरी 2025 में नामी पत्रकार, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी के निधन के बाद यह वाकया फिर चर्चा में आया। नीना ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वही व्यक्ति थे जिन्होंने मसाबा का जन्म प्रमाण पत्र चुराया और प्रकाशित किया था। उनकी नाराजगी और दुख आज भी उतना ही है, क्योंकि यह केवल एक कागज नहीं था बल्कि एक मां की प्राइवसी और गरिमा से जुड़ा मामला था। उन्होंने सालों बाद सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया था। उसी पत्रकार के बारे में अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेन्ट  करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या आपको पता है, उसने मेरे साथ क्या किया, और मैंने उसे खुलेआम कमीना कहा। उसने मेरे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे प्रकाशित कर दिया था।”

ऐसे समय में जब अविवाहित मां होना समाज के लिए “कलंक” माना जाता था, नीना गुप्ता ने डटकर सभी का सामना किया। नकारात्मक कमेन्ट्स, आलोचनाएं और ताने उन्हें रोक नहीं पाए। उन्होंने काम करना जारी रखा और मसाबा को अच्छी परवरिश दी। यही कारण है कि आज मसाबा एक सफल फैशन डिजाइनर हैं।

साल 2008 में नीना ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की। इस रिश्ते ने उनके जीवन में स्थिरता और संतुलन को लाया। लेकिन नीना की पहचान केवल एक पत्नी या मां तक सीमित नहीं रही। उन्होंने बार-बार अपने काम और साहस से साबित किया कि महिलाएं हर भूमिका बखूबी निभा सकती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उनके कपड़ों की चॉइस को लेकर भी उन्हें कई बार ट्रोल किया है लेकिन वह हर बार डटकर सामना करती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...