Summary: नीना गुप्ता के कपड़ों पर फिर से उन्हें किया गया ट्रोल
नीना गुप्ता ने एयरपोर्ट पर शेयर किए एक वीडियो पर आई बॉडी-शेमिंग टिप्पणी का करारा जवाब देकर फिर साबित कर दिया कि वह अपनी शर्तों पर जीने वाली महिला हैं। ट्रोलिंग के बावजूद वह आत्मविश्वास से भरपूर रहती हैं और अपनी पसंद-नापसंद को बिना किसी झिझक के अपनाती हैं।
Neena Gupta Trolling: नीना गुप्ता को उनकी सादगी, बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास के लिए जाना जाता है। चाहे बात फैशन की हो या फिर जीवन के फैसलों की, उन्होंने कभी समाज के तय किए हुए पैमानों में खुद को सीमित नहीं किया। कल उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उनके पहनावे पर एक यूजर ने कमेन्ट किया, जिसका जवाब उन्होंने उतने ही आत्मविश्वास और बेबाकी से दिया।
एयरपोर्ट पर शेयर किया वीडियो, मिली ट्रोलिंग
नीना गुप्ता ने कल ही एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह एक साधारण सी रोटी रोल खाते हुए नजर आईं और अपने फैंस को उसका छोटा सा रेसिपी आइडिया भी दिया। वीडियो में वह घुटनों तक की एक सिंपल ड्रेस पहने दिख रही थीं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, ज्यादातर लोगों ने उनकी सहजता और अपनापन देखकर तारीफ की। लेकिन, इसी बीच एक यूजर ने उनकी टांगों को लेकर कमेन्ट करते हुए लिखा— “प्लीज अपने पैर मत दिखाइए, ये अच्छे नहीं लगते। दादी-नानी को हमने ऐसे कपड़ों में नहीं देखा। उम्र के साथ गरिमामयी तरीके से जीना जरूरी है।” यह कमेन्ट महज आलोचना नहीं थी, बल्कि एक तरह की बॉडी शेमिंग थी, जिसे अक्सर सोशल मीडिया पर महिलाएं ही महिलाओं के लिए करती नजर आती हैं।
फैन और नीना गुप्ता का करारा जवाब
इस कमेन्ट को देखकर एक महिला फैन ने तुरंत जवाब दिया और लिखा, “क्या शर्मनाक कमेन्ट है। एक महिला होकर दूसरी महिला के लिए ऐसा कहना बहुत गलत है। यह सीधे-सीधे बॉडी शेमिंग है और इसी सोच के कारण समाज में समस्याएं बढ़ती हैं।” नीना गुप्ता ने भी इस फैन का समर्थन करते हुए बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया, “चिंता मत करो। ऐसी बातें करने वाले लोग दरअसल जलते हैं, क्योंकि उनके पास ऐसी अच्छी बॉडी नहीं होती। इसलिए इन्हें नजरअंदाज करो।” उनका यह रीएक्शन साफ बताता है कि नीना गुप्ता दूसरों की सोच से प्रभावित नहीं होतीं और खुद को जैसी हैं, वैसा ही स्वीकार करती हैं। यही उनका सबसे बड़ा आकर्षण है।
पहले भी झेल चुकी हैं आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब नीना गुप्ता को उनके कपड़ों या लाइफस्टाइल को लेकर ट्रोल किया गया हो। अक्सर जब वह वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं, तो कुछ लोग उनकी उम्र का हवाला देकर आलोचना करने लगते हैं। लेकिन नीना हर बार इन कमेंट्स को मुस्कुराहट और आत्मविश्वास से किनारे कर देती हैं। कुछ समय पहले एक बातचीत में उन्होंने साफ कहा था, “अगर मेरी किसी पोस्ट पर 500 अच्छे कमेंट आते हैं और सिर्फ 2 लोग मुझे गलत कहते हैं, तो मैं क्यों उन दो लोगों की परवाह करूं? यह एक आजाद देश है, हर किसी को अपनी राय कहने का हक है। लेकिन मुझे जो अच्छा लगेगा, वही मैं करूंगी।”
फैशन और एक्टिंग का बेजोड़ मेल
हाल ही में फिल्म “मेट्रो इन दिनों” के ट्रेलर लॉन्च पर नीना गुप्ता अपने अनोखे स्टाइल में दिखीं। उन्होंने व्हाइट काफ्तान और बेज ब्रालेट पहना था, जिसे देखकर लोग उनकी आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी के कायल हो गए। उन्होंने उम्र और समाज की रूढ़ियों को कभी अपने रास्ते की रुकावट नहीं बनने दिया।
