Neena Gupta Kolhapuri Chappal
Neena Gupta Kolhapuri Chappal

Summary: नीना गुप्ता ने दिखाई कोल्हापुरी चप्पल की शान, पोस्ट की शानदार वीडियो

नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी वर्षों पुरानी कोल्हापुरी चप्पल को गर्व से पहना और दिखाया, जो उन्हें दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ने भेंट की थी। इससे पहले करीना कपूर भी अपनी सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।

Neena Gupta Kolhapuri Chappal: फैशन का मतलब सिर्फ महंगे ब्रांड्स या बड़े डिजाइनर्स के कपड़े पहनना नहीं होता, बल्कि यह एक सोच है,  अपनी जड़ों से जुड़कर भी स्टाइलिश दिखना। इसी सोच को हाल ही में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बड़ी ही खूबसूरती से सबके सामने रखा, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कोल्हापुरी चप्पलों को गर्व से पहनकर दिखाया। गौरतलब है कि इससे पहले करीना कपूर खान भी अपनी सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। 

नीना गुप्ता का अंदाज हमेशा से अलग और बेबाक रहा है। चाहे वह अपनी फिल्मी भूमिकाएं हों या पर्सनल लाइफ के चुनाव, नीना हमेशा अपनी शर्तों पर जीती आई हैं। इस बार उन्होंने फैशन की दुनिया में एक नया संदेश दिया है, देसी पहनावे और परंपरा में भी वही आत्मविश्वास और ग्लैमर हो सकता है, जो किसी विदेशी ब्रांड में नजर आता है।

Neena Gupta Kolhapuri Chappal Gifted by Lakshmikant Berde
Neena Gupta Kolhapuri Chappal Gifted by Lakshmikant Berde

नीना गुप्ता ने कोल्हापुरी चप्पल पहने हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, “रियल तो रियल होता है..”। साथ ही वह वीडियो में बोलती नजर आ रही हैं कि उन्हें यह चप्पल लक्ष्मीकांत बेर्डे ने दी है। उन्होंने लक्ष्मीकांत से कहा था कि वह उन्हें कोल्हापुर से एक कोल्हापुरी चप्पल लाकर दें। यह हाथ से बनी एक कोल्हापुरी चप्पल है। नीना गुप्ता ने गर्व से यह भी बताया कि यह चप्पलें आज भी उतनी ही मजबूत और खूबसूरत हैं, जितनी सालों पहले थीं।

दरअसल हाल ही में लग्जरी ब्रांड ‘प्राडा’ की ओर से कोल्हापुरी चप्पलों जैसे डिजाइन की एक फुटवियर रेंज लॉन्च की गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हो गई। लोग इस बात पर हैरान थे कि जो चीजें हमारे देश में सदियों से आम हैं, वही अब इंटरनैशनल ब्रांड्स द्वारा “ट्रेंडी” बताई जा रही हैं और वह भी भारी कीमतों पर। प्राडा इन कोल्हापुरी चप्पलों को एक लाख रुपयों से अधिक की कीमत पर बेच रहा है। 

नीना गुप्ता की इस वीडियो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं, उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। कई यूजर्स ने लिखा कि नीना गुप्ता हमेशा से ही इंस्पिरेशन रही हैं, और यह कदम भी उसी प्रेरणा की एक मिसाल है। एक ने लिखा, “नीना जी इस पल ने हमारे दिलों को छू लिया। लक्ष्मीकांत बेर्डे द्वारा गिफ्ट की गई यह कोल्हापुरी चप्पल सिर्फ फुटवियर नहीं बल्कि प्यार से जुड़ी एक याद है।

आपने जो चप्पल पहनी है, उसका नाम ‘चेपली कोल्हापुरी’ है, यह एक आइकनिक और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कोल्हापुरी चप्पलों में से एक है। हमारी कला को जीवित रखने के लिए शुक्रिया। आपके शब्द हमारे कलाकारों के लिए अमूल्य हैं”।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोल्हापुरी चप्पलों की सुंदरता को आपने जिस आत्मीयता से दिखाया है, वह किसी इंटरनैशनल ब्रांड से कम नहीं।” वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “ये चप्पलें समय के साथ और भी निखर गई हैं, जैसे नीना जी खुद।”

Kareena Kapoor Posted Kolhapuri Chappal Picture
Kareena Kapoor Posted Kolhapuri Chappal Picture

कल की बात है, जब करीना कपूर ने भी प्राडा की उतारते हुए अपनी कोल्हापुरी चप्पलों को फ्लॉन्ट किया था। उनकी कोल्हापुरी चप्पलें सिल्वर कलर में थी। उन्होंने इस फोटो के साथ बेहद ही चुटीले अंदाज में कैप्शन लिखा था, “सॉरी, नॉट प्राडा … लेकिन मेरी OG कोल्हापुरी”।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...