Summary: करीना कपूर ने Prada का उड़ाया मजाक, पहना देसी कोल्हापुरी चप्पल
हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों के पक्ष में स्टाइलिश बयान दिया। उन्होंने विदेशी फैशन ब्रांड प्राडा के उस कदम पर तंज कसा, जिसमें कोल्हापुरी चप्पलों जैसी डिज़ाइन को उनके नए कलेक्शन में दिखाया गया, लेकिन भारतीय कारीगरों और परंपरा का कोई ज़िक्र नहीं किया गया।
Kareena Kolhapuri Chappal: बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह जो पहनती हैं, वही ट्रेंड बन जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैशन से कुछ और ही मैसेज दिया है। एक ऐसा संदेश जिसमें देसी गर्व है, अपनी परंपरा के लिए सम्मान है, और विदेशी ब्रांड प्राडा को एक हल्की-फुल्की ‘टोक’ भी। आइए जानते हैं कि करीना कपूर ने कौन सी फोटो पोस्ट की।
करीना कपूर ने उड़ाया Prada का मजाक

हाल ही में करीना ने अपनी छुट्टियों की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उनके पैर सन लाउंजर पर टिके हुए दिख रहे थे। खास बात यह थी कि उन्होंने अपने पैरों में ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पलें पहन रखी थीं, वह भी एक शाइनिंग सिल्वर फिनिश में। इस फोटो के साथ करीना ने बेहद ही चुटीला कैप्शन लिखा, “सॉरी, नॉट प्राडा … लेकिन मेरी OG कोल्हापुरी”।
करीना कपूर की मस्ती और Prada की कमी
करीना कपूर की इस लाइन में मजाक भी है, स्टाइल भी और अपने देशी हुनर के लिए प्यार भी। दरअसल पिछले दिनों इटली के लग्जरी ब्रांड ‘प्राडा’ ने अपने नए कलेक्शन में कोल्हापुरी जैसी दिखने वाली चप्पलें लॉन्च कीं, जो उनके मिलान में फोंडाजियोन प्राडा के डेपोजिटो में पुरुषों के स्प्रिंग/समर 2026 कलेक्शन शो का हिस्सा थीं। लेकिन ब्रांड ने न तो इस डिजाइन की भारतीय जड़ों का कोई जिक्र किया, और न ही उन हुनरमंद कारीगरों का, जो पीढ़ियों से इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर बहस
प्राडा की इस कॉपी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कई लोगों ने इसे ‘कल्चरल अप्रोप्रिएशन करार दिया और कहा कि केवल डिजाइन लेकर उसे महंगे टैग्स में बेचना, असली कला और कारीगरों के साथ नाइंसाफी है। ऐसे में करीना का यह देसी स्टाइल स्टेटमेंट सिर्फ फैशन नहीं था, बल्कि एक सपोर्ट था उन हजारों कारीगरों के लिए जो अपने हाथ से कोल्हापुरी चप्पलें बनाते हैं।
क्यों खास हैं कोल्हापुरी चप्पलें?
कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से ताल्लुक रखती हैं और इन्हें बनाने में लेदर की ट्रेडिशनल प्रोसेसिंग टेक्निक का इस्तेमाल होता है। ये चप्पलें न सिर्फ कम्फर्टेबल होती हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और कारीगरी का शानदार उदाहरण भी हैं। करीना की पोस्ट ने यह दिखा दिया कि असली क्लास वही है, जो अपने देश की मिट्टी से जुड़ा हो। उन्होंने ना तो कोई बड़ा भाषण दिया, ना ही किसी को टैग किया, बस एक फोटो पोस्ट की और एक लाइन से ही सब कुछ कह डाला और दिल जीत लिया।
कोल्हापुर का है तो नाम उनका क्यों?
देश के छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक, महिलाएं इस बात से खूब वाकिफ हैं कि असली कोल्हापुरी चप्पल क्या होती है। चाहे शादी हो या कोई पूजा-पाठ का मौका, इन चप्पलों को पहनकर हम न सिर्फ आराम महसूस करती हैं बल्कि पूरे दिन बेझिझक चल भी सकते हैं। 500 रुपये में हाथ से बनी बढ़िया क्वालिटी की कोल्हापुरी चप्पल मिल जाती है, जो सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि टिकाऊपन में भी शानदार होती है। लेकिन दिल तब दुखता है जब यही हमारी जानी-पहचानी देसी चप्पल विदेशी फैशन शोज़ में दिखाई जाती है, और उसका दाम 1.6 लाख रुपये के आसपास बताया जाता है। ऊपर से कहा जाता है कि इसकी प्रेरणा कहीं इटली से मिली है, तो ऐसे में नाराज़गी होना बिल्कुल जायज़ है।
