EMI Relief Loans: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून में रेपो रेट में 0.50% की कटौती करते हुए इसे घटाकर 5.5% कर दिया है। ब्याज दरों के कम होने से अब होम, ऑटो और पर्सनल लोन पहले से सस्ते हो गए हैं। आरबीआई के बाद अब देश के प्रमुख सार्वजनिक बैंकों ने भी रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। इससे उन लाखों ग्राहकों को राहत मिलेगी जो पहले से लोन की EMI चुका रहे हैं या नया लोन लेने की योजना बना रहे हैं।
इन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है। इसके बाद अब पीएनबी से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 7.45% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर लोन मिलेगा। ऑटो लोन की दरें भी 7.80% तक पहुंच गई हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपना RLLR 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है, जिससे पुराने और नए दोनों तरह के ग्राहकों को राहत मिलेगी।
यूको बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। अब इसका ओवरनाइट MCLR 8.15%, एक महीने का 8.35%, तीन महीने का 8.50% और एक साल का 9.00% हो गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी चुनिंदा अवधियों के लिए RLLR में 0.50% की कटौती की है। हालांकि, इसकी वेबसाइट पर अपडेटेड ब्याज दरें अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन होम लोन की शुरुआती दर लगभग 8% है।
एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी टेन्योर की MCLR दरों में 10 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। नई दरें 8.90% से 9.10% के बीच हैं।
EMI में सीधे कटौती का लाभ
यदि आपका लोन रेपो रेट से लिंक्ड है, तो EMI में कटौती अपने आप हो जाएगी। बैंक या तो आपकी मासिक किस्त कम करेंगे या लोन की अवधि को घटाएंगे। यदि आप EMI को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
पुराने लोन धारकों को अधिक लाभ
जो ग्राहक पहले से लोन चुका रहे हैं, उन्हें इस बार ज्यादा फायदा मिलेगा। अब तक ब्याज दरों में बदलाव का लाभ केवल नए ग्राहकों को मिलता था, लेकिन इस बार कई बैंकों ने पुराने ग्राहकों के लिए भी दरें कम कर दी हैं। स्प्रेड चार्जेस में भी राहत दी गई है। इससे पुराने होम लोन की EMI पहले से कम हो सकती है। इससे रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर फाइनेंस सेक्टर को भी बूस्ट मिलेगा।
नया लोन लेने का सुनहरा मौका
यदि आप होम लोन या ऑटो लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय है। ब्याज दरों में गिरावट के चलते लोन अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं, जिससे आपकी EMI भी कम होगी और लोन चुकाना आसान हो जाएगा।
रेपो रेट में कटौती का सीधा लाभ आम लोगों को हो रहा है। अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से किसी लोन की किस्त चुका रहे हैं, तो इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं।
