राखी पर ट्रेडिशनल के साथ दिखें मॉडर्न लुक में, तापसी पन्नू के इन स्टाइलिश अंदाज में पहने साड़ियां: Traditional Look for Rakhi
Traditional Look for Rakhi

Overview:

हाल ही में पेरिस ओलंपिक गेम्स देखने पहुंची तापसी का ड्रेसिंग स्टाइल सुर्खियों में छा गया है। तापसी ने अपनी इस वेकेशन पर कॉटन साड़ियों को बड़े ही अनोखे अंदाज में वियर किया। अगर इस राखी पर आप भी ट्रेडिशनल साड़ी में विदेशी लुक चाहती हैं तो तापसी की ये स्टाइल्स आपके काम आ सकती हैं।

Traditional Look for Rakhi: बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा यानी तापसी पन्नू जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी हैं। देसी साड़ी में विदेशी तड़का लगाने की अनोखी खूबी इस एक्ट्रेस में है। वे कॉटन साड़ियों को भी इतने स्टाइल के साथ कैरी करती हैं कि हर ​कोई उनकी अदाओं का दीवाना हो जाता है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक गेम्स देखने पहुंची तापसी का ड्रेसिंग स्टाइल सुर्खियों में छा गया है। तापसी ने अपनी इस वेकेशन पर कॉटन साड़ियों को बड़े ही अनोखे अंदाज में वियर किया। अगर इस राखी पर आप भी ट्रेडिशनल साड़ी में विदेशी लुक चाहती हैं तो तापसी की ये स्टाइल्स आपके काम आ सकती हैं।

पेरिस ओलंपिक गेम्स में अपने पति और बैडमिंटन कोच मैथियास बो को सपोर्ट करने पहुंची तापसी ब्रांड सूता की कॉटन साड़ियों को स्टाइल करती दिखीं। हाल ही मे तापसी ने सूता के साथ मिलकर साड़ी कलेक्शन #TAPCollection लॉन्च किया है। इन साड़ियों को तापसी ने ऐसे स्टाइल किया कि वह सुर्खियों में छा गई हैं। सनशाइन येलो कलर की साड़ी को तापसी ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स क्रॉप टीशर्ट के साथ पेयर किया। एक्ट्रेस का साड़ी पहनने का अंदाज भी अनोखा था। उन्होंने साड़ी में प्लीट्स न बनाकर उसे स्कर्ट स्टाइल में वियर किया। तापसी का यह अंदाज स्टाइलिश भी है और कंफर्टेबल भी। गोल्डन इयररिंग्स और हाथों में ढेर सारी गोल्डन बैंगल्स से तापसी ने लुक को कंप्लीट किया।

अगर आप फेस्टिवल या फिर किसी पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो तापसी का यह लुक काफी इंप्रेसिव लगेगा। तापसी ने व्हाइट कॉलर शर्ट के साथ प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी वियर की है। अपने लुक में एक्स फैक्टर जोड़ने के लिए उन्होंने व्हाइट जुराब के साथ मैरी जैम स्टाइल शूज वियर किए हैं। आपको बता दें कि ये शूज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं ।

पेरिस की गलियों में बहती रोमांस की फिजाओं में तापसी अपने ग्लैमर की रोशनी बिखेरती नजर आईं। उन्होंने नेवी ब्लू कलर की लेनिन साड़ी को फ्लावर प्रिंट क्रॉप टॉप के साथ अलग ही स्टाइल से पहना। टॉप की नूडल्स स्टेप्स के कारण तापसी का यह लुक काफी गॉर्जियस नजर आ रहा था। पल्लू का प्रिंट और रेड टेल्स साड़ी के साथ ही तापसी के लुक को भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कंफर्ट को देखते हुए तापसी ने नियोन ग्रीन और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के फुटवियर पहने।

आजतक आपने जींस की शर्ट को पेंट्स या स्कर्ट के साथ ही पेयर करते हुए देखा होगा। लेकिन तापसी ने जींस की शर्ट को येलो कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर किया। ऑक्साइड ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल भी काफी शानदार रही।

वेकेशन के दौरान अक्सर युवतियां साड़ी इसलिए नहीं वियर करती हैं, क्योंकि यह उन्हें आरामदायक नहीं लगती है। लेकिन तापसी ने इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया है। तापसी ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ  फूशिया पिंक कलर की साड़ी को धोती स्टाइल में वियर किया। तापसी का यह स्टाइल न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि बहुत ही कंफर्टेबल भी है।

प्रिंसेस वेस्ट शर्ट के साथ प्रिंटेड साड़ी को पहनना एक अलग ही सोच है और इस सोच को सच कर दिखाया तापसी ने। तापसी ने ग्रीन और व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को ​व्हाइट कलर की प्रिंसेस वेस्ट शर्ट के साथ पेयर किया। अपने अंदाज को बोल्ड दिखाने के लिए उन्होंने पल्लू को शर्ट के अंदर से लिया। साथ में प्रिंटेड स्नीकर्स वियर किए। तापसी का यह लुक भी ट्रेवल और फेस्टिवल के लिए अच्छा ऑप्शन है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...