साड़ी में दिखें ​दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी जैसी सुपर हॉट, सेक्सी फिटिंग के लिए पहनें साड़ी शेपर: Saree Shape Wear
Saree Shape Wear

Saree Shape Wear:त्योहार हों या फिर शादी, फंक्शन, साड़ी हमेशा ही आपको परफेक्ट और शानदार लुक देती है। हालांकि अब यह ट्रेडिशनल वियर बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में पहना जाने लगा है। शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, नोरा फतेही, दिशा पटानी जैसी एक्ट्रेस ने साड़ी को अलग ही स्टाइलिश लुक दिया है। यही कारण है कि अब गर्ल्स भी इसे पहनना काफी पसंद करने लगी हैं। हालांकि सबके लिए यह आसान नहीं है। अगर कोशिश करके आप साड़ी पहन भी लें तो वो गॉर्जियस फिटिंग वाली बात नहीं बन पाती। इसी परेशानी का हल आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

सेलिब्रिटी वाली साड़ी फिटिंग देगा ये

Saree Shape Wear
Saree Shape Wear-Saree shaper will not only give celebrity fitting to your saree, but it will also make wearing the saree much easier.

साड़ी किसी भी फैब्रिक की हो, जब तक उसे ठीक से पहना न जाए उसका लुक खराब हो जाता है। अकसर महिलाओं और गर्ल्स की साड़ी कुछ समय बाद ही ढीली होने लगती है। ऐसे में न सिर्फ साड़ी की प्लेट्स खराब हो जाती हैं, बल्कि साड़ी नीचे से फैली हुई सी नजर आती है। जिससे आपका और साड़ी का, दोनों का पूरा लुक खराब हो जाता है। इस परेशानी का हल है ‘साड़ी शेपर’। साड़ी शेपर न सिर्फ आपकी साड़ी को सेलिब्रिटी वाली फिटिंग देगा, बल्कि यह साड़ी पहनने को काफी आसान भी बना देगा। ऐेसे में इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं तो साड़ी शेपर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ भी वियर किया जा सकता है।  

जानिए आखिर क्या है साड़ी शेपर

साड़ी शेपर एक तरह से पेटीकोट का बेहतर विकल्प है।
Saree shaper is a better alternative to petticoat.

साड़ी शेपर एक तरह से पेटीकोट का बेहतर विकल्प है। यह एक लॉन्ग स्ट्रेचेबल स्कर्ट की तरह होता है। ये काफी फिटिंग वाला होता है। आप आसानी से चल और बैठ पाएं इसके लिए इसमें साइड स्लिट दी जाती हैं। फिश कट स्टाइल में होने के कारण इससे साड़ी को शानदार फिटिंग मिलती है। पारंपरिक पेटीकोट आमतौर पर काफी घेर वाले बनाए जाते हैं। ऐसे में उनमें साड़ी की टाइट फिटिंग लाना मुश्किल होता है।

ऐसे करें सही साड़ी शेपर का उपयोग

साड़ी शेपर आजकल बहुत ही आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाते हैं। सही साड़ी शेपर को चुनना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। साड़ी शेपर को आप हमेशा साड़ी के रंग से मैच करके ही लें। जिससे आपकी साड़ी अच्छी लगेगी। इसके साथ ही यह कई साइज में आता है। आप अपनी बॉडी के अनुसार साइज चुन सकती हैं। इसे बहुत ज्यादा ढीला या टाइट न लें। ऐसा करने से यह कंफर्टेबल नहीं लगेगा। इसमें स्मॉल साइज से लेकर थ्री एक्सएल साइज उपलब्ध होती है।

पतली नजर आएगी कमर

साड़ी शेपर आपको एक शेप देगा, जिससे साड़ी को आप अपने अनुसार फिटिंग दे सकती हैं।
Saree Shape Wear-The saree shaper will give you a shape, through which you can give fitting to the saree as per your choice.

साड़ी शेपर आपको एक शेप देगा, जिससे साड़ी को आप अपने अनुसार फिटिंग दे सकती हैं। इससे आपकी कमर भी पतली नजर आएगी। दरअसल, नॉर्मल कॉटन पेटीकोट में काफी घेर होने के कारण कमर पर काफी सिलवटें आती हैं, जिससे कमर मोटी नजर आती है। जो गर्ल्स और महिलाएं बहुत ज्यादा पतली होती हैं, उनके लिए ये सिलवटें और भी बड़ी समस्या हो जाती हैं। इनके कारण साड़ी शेप में नहीं आ पाती। लेकिन साड़ी शेपर में ये समस्या नहीं होती। स्ट्रेचेबल होने के कारण इसमें कमर पर कोई अतिरिक्त कपड़ा नहीं रहता और ऐसे में कमर पतली दिखती है।

प्लेट्स बिगड़ने का डर खत्म

अक्सर गर्ल्स को यही टेंशन रहती है कि कहीं उनकी साड़ी की प्लेट्स बिगड़ न जाएं। लेकिन साड़ी शेपर में ये परेशानी भी आसानी से हल हो जाती है। क्योंकि इसमें प्लेट्स को मैनेज करना आसान होता है। फिश कट शेप में होने के कारण यह आपको शानदार लुक देगा।