Sequence Work-गोटा पत्ती और जरदोजी, एक समय था जब किसी भी फंक्शन में वियर की जाने वाली हर ड्रेस में ये दो वर्क रॉयल माने जाते थे। लेकिन समय के साथ साथ फैशन और ट्रेंड्स भी बदल जाते हैं। अब फैशन का नया ट्रेंड है सीक्वेंस वर्क। जी हां, बॉलीवुड दीवाज इन दिनों सीक्वेंस वर्क की दीवानी हैं। हर शादी, पार्टी या बड़े इवेंट में आप बॉलीवुड ब्यूटीज को Sequence Work की ड्रेसेस और इंडियन वेयर में देखेंगे। अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने वालों में से हैं तो जानें फैशन के नए रंग।

दिशा का हाॅट अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी हमेशा ही हर पार्टी में अपनी स्टनिंग अपीरियंस से सबको चौंका देती हैं। पिछले दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पर पहुंची दिशा ने खूबसूरत सिल्वर सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी। इस साड़ी में दिशा बहुत ही ग्लैमरस और हाॅट नजर आई। कारण था उनका डीपकट ऑफ शोल्डर ब्लाउज। साड़ी के साथ दिशा ने मिनिमम ज्वेलरी वियर की। साथ में डेवी मेकअप लुक चुना। दिशा इस सीक्वेंस साड़ी में इतनी ब्यूटिफुल लग रही थी कि उनका यह लुक इंटरनेट पर छा गया। दिशा के लाखों फैंस ने उनकी इन तस्वीरों और वीडियो को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइक किया है।

शिल्पा की फ्यूजन साड़ी

बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हमेशा ही अपने अनोखे ड्रेसिंग स्टाइल के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ग्रैंड रिसेप्शन में शिल्पा ने ग्रे कलर की  बॉडी हगिंग साड़ी वियर की। इस फ्यूजन साड़ी के फ्रंट स्लिट ने इसे बहुत ही ग्लैमरस लुक दिया। शिल्पा ने साड़ी के साथ बेस्टियर ब्लाउज पहना, जिससे साड़ी का ओवरऑल लुक काफी बढ़ गया। स्मोकी आइज के साथ शिल्पा ने अपने लुक को कंपलीट किया। अगर आप भी किसी पार्टी के लिए डिफरेंट लुक की तलाश में हैं तो शिल्पा शेट्टी को जरूर फॉलो करें।

कृति का परफेक्ट पार्टी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा ही अपने आउटफिट्स बहुत ही सोच समझकर चुनती हैं। अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति ने दुबई बेस्ट ब्रांड अलीना अनवर कॉउचर की ऑरेंज कलर की डिजाइन की सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस पहनी। उन्होंने अपना लुक गोल्ड इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया। इसी के साथ कृति रेड, ब्लैक, ग्रे जैसे शेड्स में भी सीक्वेंस वर्क को पसंद करती हैं। अगर आप भी किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो कृति की तरह बोल्ड सीक्वेंस कलर चुनें। क्योंकि बोल्ड और नियाॅन कलर्स आपको अलग लुक देंगे और आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

अनन्या पांडे का स्टेटमेंट ड्रेस

बॉलीवुड की हाॅट एक्ट्रेस में से एक अनन्या पांडे अपने शानदार ड्रेसिंग अंदाज से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुए एक फैशन वीक में अनन्या शिमरी पिंक टेल ड्रेस में नजर आई। फाल्गुनी शाने पीकॉक शो में शामिल शामिल हुई स्टार का यह गॉर्जियस लुक सोशल मीडिया पर छा गया। अनन्या ने आंखों को हाईलाइट करने के लिए विंग्ड लाइनर के साथ ही सिल्वर शिमर यूज़ किया। अगर आप भी पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं तो इस टाइप का आई मेकअप सीक्वेंस वर्क के साथ बहुत ही अच्छा लगेगा।

परिणीति चोपड़ा का ऑन प्वाइंट स्टाइल

परिणीति चोपड़ा उन एक्ट्रेस में से हैं जो हमेशा अपने लुक को ऑन पॉइंट रखती हैं। परिणीति अक्सर ऐसे कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं जो हर आम यंग गर्ल वियर कर सकती है। कुल मिलाकर वह यंग जनरेशन को बहुत ही खूबसूरती से रिप्रेजेंट करती हैं। इसी कड़ी में शामिल है परिणीति की यह रूबी रेड सीक्वेंस ड्रेस। स्टाइलिश तान्या घावरी की यह ड्रेस परिणीति को परफेक्ट लुक दे रही है। अपने लुक को एक्सेसराइज करते हुए परी ने डायमंड ज्वेलरी और पॉइंटेड हिल्स पहनी। ड्रेस का काॅलर नेक इसे डिफरेंट बना रहा है। आप भी ऐसी ड्रेस किसी पार्टी में वियर कर सकती हैं।

फैबुलस कंगना रनौत

अक्सर साड़ी और सूट से नजर आने वाली  कंगना रनौत  भी सीक्वेंस वर्क के ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं रही। कंगना ने यह ब्यूटीफुल सीक्वेंस वैलेंटिनो गाउन पहना। इस गाउन में कंगना बेहद ग्लैमरस नजर आई। पर्पल कलर की इस गाउन के साथ कंगना ने अपनी आईज पर हाईलाइट  मेकअप किया। साथ में गोल्डन नेकलेस और ग्लैडिएटर सैंडल वियर किए, जिन्होंने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। अगर आप भी किसी पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो कंगना रनौत का यह लुक अपनाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

जाह्नवी को बेहद पसंद है सीक्वेंस वर्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा ही सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस रही हैं। वे हमेशा से ही लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स फाॅलो करती हैं। जाह्नवी कपूर अक्सर सीक्वेंस वर्क ड्रेसेज और साड़ीज में नजर आती हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हो या फिर फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन की ड्रेसेज, जाह्नवी अक्सर सीक्वेंस वर्क को वियर करती नजर आती हैं। अगर आप भी जाह्नवी की तरह ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो उनकी तरह बाॅडीकाॅन ड्रेस वियर कर सकती हैं। इसी के साथ जाह्नवी सीक्वेंस साड़ी और लहंगों में भी अक्सर दिखती हैं।

दीपिका का कान्स लुक

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपने फैशन के कारण हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। इस खूबसूरत अदाकार की पहनी हर ड्रेस एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती है। दीपिका भी सीक्वेंस वर्क की चमक से दूर नहीं रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी आज भी उनके फैंस भूल नहीं पाए हैं। यह साड़ी आज भी ट्रेंड में है। दीपिका के बोल्ड आई मेकअप ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। कुछ बोल्ड एंड डिफरेंट करना है तो इससे बेहतर और क्या है।

 दिखें सारा की तरह सुपर हाॅट

एक्ट्रेस सारा अली खान फैशन फिएस्टा हैं। वो हमेशा कुछ न कुछ डिफरेंट ही ट्राई करती हैं। सीक्वेंस के पेस्टल और इंग्लिश शेड्स के बीच सारा ने चुना मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क का शाॅर्ट ड्रेस। सारा का यह लुक किसी भी पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट है क्योंकि मल्टी कलर के सीक्वेंस वर्क में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह आपको बोल्ड लुक भी देगा। आपको मार्केट में ऐसे सीक्वेंस फैब्रिक की काफी वैरायटी मिल जाएगी। आप चाहे तो आपनी ड्रेस खुद भी डिजाइन कर सकती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...

Leave a comment