बॉलीवुज के स्टार किड्स की बात करें तो उनमें जाह्नवी कपूर टॉप लिस्ट में शामिल हैं। जाह्नवी ने बॉलीवुड में अभी तक एक ही फिल्म की है और उसी से उन्होंने खूब फेम कमा लिया है।
बात करें जाह्नवी के हुनर की तो वह न केवल अपनी मां की तरह फिल्मों में परफेक्ट हैं बल्कि श्रीदेवी की तरह खुद का स्टाइल भी मेंटेन रखने में होनहार हैं।
वेस्टर्न लुक हो या इंडियन जाह्नवी हर लुक में अपने आप को बेस्ट लुक देती हैं। जाह्नवी का फैशन सेंस कमाल है और उनका हर स्टाइल यंगस्टर्स को खूब इंस्पायर करता है।
सोशल मीडिया पर जाह्नवी अपनी फोटोज खूब शेयर करती हैं और वह फैंस के बीच वायरल भी होती हैं। अभी हाल ही में जाह्नवी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़िए- शिमर साड़ी का चला ट्रेंड, आप भी जरूर करें ट्राईं
तस्वीरों में जाह्नवी का ट्रे्डिशन लुक देखने को मिल रहा है। जो कि फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

जाह्नवी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की लैवेंडर कलर की Swarovski Crystal साड़ी में वियर की है। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग डीपक्लीवेज ब्लाउज कैरी किया।

बता दें इन दिनों इस तरह की साड़ी खूब ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड की बहुत सी दीवाज सीक्वेंस साड़ी में देखी गई हैं। जिसमें वह काफी फैशनेबल और खूबसूरत लग रही हैं। तो दैर किस बात की आप भी ले लीजिए अपने लिए सीक्वेंस साड़ी और पाईए सेलिब्रिटी जैसा लुक।

